राजस्थान में आज से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से की फ्री कोरोना टीके की अपील, जानिए क्या कहा h3>
जयपुर
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान में आज से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, अभी सूबे के 11 जिलों में ही कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया। हालांकि, जैसे-जैसे वैक्सीन की पर्याप्त डोज आ जाएगी तो इसे पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। वहीं, टीकाकरण के तीसरे फेज की शुरुआत के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की खास अपील की है।
अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से किया निवेदन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आज से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो रहा है। मैं पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करता हूं कि इस आयुवर्ग समेत सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की घोषणा करें। जिससे जल्द से जल्द और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके।’
इसे भी पढ़ें:- शादी में केवल 31 लोग…वीकेंड कर्फ्यू…बेवजह घूमने पर क्वारंटीन, कोरोना संकट के बीच राजस्थान में और बढ़ी सख्ती
अमेरिका का जिक्र कर पीएम मोदी से की फ्री टीके की अपील
सीएम गहलोत ने एक और ट्वीट में कहा, ‘अमेरिका जैसे पूंजीपति देश ने भी अमीरों सहित सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। जिससे टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित हो जाती है। मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि भारत में भी कोरोना के निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा करें जिससे सभी को टीका लग सके।’
Ajmer News: कोरोना संकट के बीच अजमेर संभाग में क्या है स्थिति, अधिकारियों ने की उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘हमारे देश में बचपन से लेकर बड़े होने तक BCG, पोलियो (IPV और OPV), हेपिटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, रोटावाइरस, मीजल्स, रूबेला, जापानी बुखार, DPT, टिटनेस और न्यूमोकोकल वैक्सीन समेत 12 टीके निशुल्क लगाए जाते हैं। इसी का परिणाम है कि अधिकाधिक बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित हो पाते हैं।’
हनुमानगढ़: पार्षद ने खुद नहीं लगाया मास्क, साधुओं को दी नसीहत, की उनकी डंड़े से पिटाई
कोरोना संकट के चलते लोगों से की शादी टालने की अपील
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे ‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा’ नाम दिया गया है। नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से भी खास अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा।’
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान में आज से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, अभी सूबे के 11 जिलों में ही कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया। हालांकि, जैसे-जैसे वैक्सीन की पर्याप्त डोज आ जाएगी तो इसे पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। वहीं, टीकाकरण के तीसरे फेज की शुरुआत के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की खास अपील की है।
अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से किया निवेदन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आज से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो रहा है। मैं पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करता हूं कि इस आयुवर्ग समेत सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की घोषणा करें। जिससे जल्द से जल्द और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके।’
इसे भी पढ़ें:- शादी में केवल 31 लोग…वीकेंड कर्फ्यू…बेवजह घूमने पर क्वारंटीन, कोरोना संकट के बीच राजस्थान में और बढ़ी सख्ती
अमेरिका का जिक्र कर पीएम मोदी से की फ्री टीके की अपील
सीएम गहलोत ने एक और ट्वीट में कहा, ‘अमेरिका जैसे पूंजीपति देश ने भी अमीरों सहित सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। जिससे टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित हो जाती है। मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि भारत में भी कोरोना के निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा करें जिससे सभी को टीका लग सके।’
Ajmer News: कोरोना संकट के बीच अजमेर संभाग में क्या है स्थिति, अधिकारियों ने की उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘हमारे देश में बचपन से लेकर बड़े होने तक BCG, पोलियो (IPV और OPV), हेपिटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, रोटावाइरस, मीजल्स, रूबेला, जापानी बुखार, DPT, टिटनेस और न्यूमोकोकल वैक्सीन समेत 12 टीके निशुल्क लगाए जाते हैं। इसी का परिणाम है कि अधिकाधिक बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित हो पाते हैं।’
हनुमानगढ़: पार्षद ने खुद नहीं लगाया मास्क, साधुओं को दी नसीहत, की उनकी डंड़े से पिटाई
कोरोना संकट के चलते लोगों से की शादी टालने की अपील
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे ‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा’ नाम दिया गया है। नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से भी खास अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा।’