राजस्थान में आज रात 12 बजते ही बदल जाएंगे ये नियम, निपटा लें ये 5 जरूरी काम | PAN-Aadhaar Link, Nomination In Demat, WeCare Scheme And 2000 Note Exchange Last Date | News 4 Social h3>
Important News: सितंबर महीने में कई महत्त्वपूर्ण वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी लोग अपने जरूरी काम सितंबर माह में निपटा लें।
Important News: सितंबर महीने में कई महत्त्वपूर्ण वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी लोग अपने जरूरी काम सितंबर माह में निपटा लें। 2000 रुपए के नोट बदलने और आधार-पैन कार्ड लिंक कराने का मौका भी सितंबर तक ही मिलेगा। तो जानिए… क्या हो रहे हैं सितंबर में बदलाव।
1. 30 सितंबर तक बदल लें 2000 रुपए का नोट (2000 Note Exchange)
2,000 रुपए के नोट बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2023 है। ऐसे में घर पर रखे 2000 रुपए के नोट बैंक शाखा पर जाकर बदल लें। इसके बाद नुकसान उठाना पड़ सकता है।
2. पैन-आधार लिंक करने का आखिरी मौका (PAN-Aadhaar Link)
पैन और आधार कार्ड लिंक करने का आखिरी मौका 30 सितंबर तक मिलेगा। इस दौरान अगर कोई नागरिक पैन-आधार को लिंक नहीं करता है तो एक अक्टूबर, 2023 को उसका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
किसान आंदोलन के कारण आज और कल रेल यातायात प्रभावित, यहां देखें रद्द ट्रेनों की List
3. डीमैट में नॉमिनेशन की प्रक्रिया 30 तक पूरी करें (Nomination In Demat)
डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी 30 सितंबर, 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को इसके बाद सेबी की ओर से निष्क्रिय किया जा सकता है।
इन स्टूडेंट को मिलेंगे कुल 48 हजार रुपए, बस करना होगा इतना सा काम
4. जन्म प्रमाणपत्र करेगा सिंगल डॉक्यूमेंट का काम (Single Document Birth Certificate)
कल से देश भर में बर्थ सर्टिफिकेट सिंगल डॉक्यूमेंट का काम करेगा। यानि अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट है तो और किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब तक आधार कार्ड सिंगल डॉक्यूमेंट था लेकिन अब ‘आधार कार्ड’ बनवाने के लिए भी बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
5. वीकेयर स्कीम : 30 सितंबर अंतिम तिथि (WeCare Scheme)
एसबीआइ की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई वीकेयर स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों की तुलना में पांच साल और उससे अधिक अवधि के लिए 7.50 फीसदी तक ब्याज मिलता है।