राजस्थान में आईपीएल मैचों से पहले क्या आरसीए चुनाव होंगे?: एडहॉक को लेकर सरकार क्या लेगी फैसला; विवादों में आ चुकी कमेटी – Jaipur News

2
राजस्थान में आईपीएल मैचों से पहले क्या आरसीए चुनाव होंगे?:  एडहॉक को लेकर सरकार क्या लेगी फैसला; विवादों में आ चुकी कमेटी – Jaipur News

राजस्थान में आईपीएल मैचों से पहले क्या आरसीए चुनाव होंगे?: एडहॉक को लेकर सरकार क्या लेगी फैसला; विवादों में आ चुकी कमेटी – Jaipur News

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में चुनाव का इंतजार कर रहे जिला संघों के लिए बुरी खबर है। राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले के चलते एक बार फिर RCA एडहॉक कमेटी के कार्यकाल को तीन महीने (28 जून) तक बढ़ाया जाएगा। वहीं, मौजूदा एडहॉक

.

दरअसल, आरसीए के चुनाव से 21 दिन पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसमें चुनावी कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है। मौजूदा एडहॉक कमेटी ने फिलहाल चुनाव कार्यक्रम जारी नहीं किया है। वहीं, अप्रैल से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले होंगे। ऐसे में सरकार एक बार फिर आरसीए की एडहॉक कमेटी बरकरार रखेगी।

विवादों में आ चुकी है एडहॉक RCA की मौजूदा एडहॉक कमेटी के सदस्यों को लेकर बीते दिनों काफी विवाद हुए हैं। इनमें एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी जहां आईपीएल मैच के आयोजन को लेकर विवादों में आ चुके हैं।

वहीं हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह भी जयदीप बिहाणी पर खिलाड़ियों के सिलेक्शन को सवाल खड़े कर चुके हैं। इसी तरह बिहाणी ने भी धनंजय की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर उन्हें वीआईपी करार दिया था।

इन दोनों के साथ ही रतन सिंह और धर्मवीर सिंह पर भी पूर्व एडहॉक कमेटी के संयोजक और श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण खिलाड़ियों के सिलेक्शन में भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। इसको लेकर खेल मंत्री और मुख्यमंत्री तक भी शिकायतें की जा चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मौजूदा एडहॉक के सदस्यों में बदलाव कर सकती है।

एक साल बाद भी सरकार की ओर से गठित की गई एडहॉक कमेटी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं करा पाई है। (फाइल फोटो)

28 मार्च को एडहॉक कमेटी का गठन किया था आरसीए की कार्यकारिणी को भंग कर सरकार ने 28 मार्च 2024 को एडहॉक कमेटी का गठन किया था। इसे 3 महीने में आरसीए के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। लगभग एक साल बाद भी सरकार की ओर से गठित की गई एडहॉक कमेटी आरसीए के चुनाव नहीं करा पाई है।

ऐसे में अपने चार कार्यकाल में चुनाव कराने में फेल हुई मौजूदा एडहॉक कमेटी को अब जून तक आरसीए के लंबित चल रहे चुनाव करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

बता दें कि RCA की मौजूदा एडहॉक कमेटी में बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी कन्वीनर और धनंजय खींवसर, धर्मवीर सिंह शेखावत, रतन सिंह शेखावत, हरीशचंद्र सिंह और विमल शर्मा ही सदस्य है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News