राजस्थान : प्रेमजाल में फंसा बनाया अश्लील वीडियो फिर किडनैपिंग और गैंगरेप, जुर्म की इंतहा नहीं रूकी, बेच डाला…

18
राजस्थान : प्रेमजाल में फंसा बनाया अश्लील वीडियो फिर किडनैपिंग और गैंगरेप, जुर्म की इंतहा नहीं रूकी, बेच डाला…

राजस्थान : प्रेमजाल में फंसा बनाया अश्लील वीडियो फिर किडनैपिंग और गैंगरेप, जुर्म की इंतहा नहीं रूकी, बेच डाला…


जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नाबालिग लड़कियों को प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर उनके साथ अश्लील वीडियो बनाता है। इसके बाद उन लड़कियों को वीडियो वायरल कर बर्बाद कर देने की धमकी देकर गिरोह के लोग अपने साथ ले जात हैं और अपने ही समाज के अधेड़ लोगों को बेचकर उनका विवाह करवा देते हैं। मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला जिले मतोड़ा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, बापिणी तहसील के मतोड़ा गांव में रहने वाली एक नाबालिग युवती को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसका वीडियो बनाया फिर उसे वह युवक और उसके साथी ब्लैकमेल करने लगे। इसके बाद जब नाबालिग ने उससे बहुत मिन्नतें की तो युवक ने वीडियो डिलीट करने का आश्वासन दिया। रात 11:00 बजे घर से बाहर बुलाया इस दौरान नाबालिग बड़ी बहन भी साथ में थी और वह युवक से समझाइश करती रही कि वह वीडियो डिलीट कर दे। युवक ने उनको आश्वासन दिया कि वीडियो डिलीट कर दूंगा पहले मेरी गाड़ी में बैठो और अपनी बोलेरो गाड़ी में बिठाकर दोनों का अपहरण कर लिया। इस दौरान वे चिल्लाने लगी तो उसने दोनो के मुंह पर रुमाल बांध दिया और रिवाल्वर दिखाकर धमकाया। इस दौरान चलती गाड़ी में युवक और उसके दोस्त इन दोनों युवतियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे।

अपहरण कर बेच दिया अधेड़ को

इन दोनों युवतियों को अपहरण कर कोलू पाबूजी की ओरण नामक गांव ले जाया गया। यहां बड़ी बहन को बोलेरो से उतारकर एक अन्य कैंपर गाड़ी में बिठाया गया। यहां अन्य दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे फिर सभी ने मिलकर उसके साथ गाड़ी में सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद नाबालिग छोटी बहन को खरीदार उम्मेदाराम को सुपुर्द कर दिया गया। फिर उम्मेदाराम ने इस नाबालिग बच्ची के विवाह के फर्जी कागजात फर्जी आधार कार्ड के बल पर अपने छोटे भाई सोहन राम के साथ विवाह के बनवा लिए। वही बड़ी बहन को भंवराराम नामक व्यक्ति ने खरीदा और आगे चोखाराम नामक व्यक्ति को बेच दिया, जो उसका सगोत्र था।

Jodhpur Murder: हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क पीट-पीटकर हत्या से हड़कंप, CCTV में भागते दिखे हमलावर

ऐसे हुआ खुलासा

इधर, दोनों बहने जब घर पर नहीं मिली तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। आखिर थक हारकर परिवार ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अब तक पुलिस ने इस मामले में दो लोग जो कि खरीददार रहे उम्मेदाराम और सोहन राम को गिरफ्तार किया है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान जिस चोखाराम ने बड़ी बहन को दलाल के मार्फ़त खरीदा था। उसने युवती का नाम पता पूछा तो बताया कि लडक़ी उसके ही गोत्र की थी, इसलिए वो उसे उसके घर के बाहर छोड़ कर वहां से निकल गया। वहीं नाबालिग युवती को पुलिस ने जोधपुर के पावटा क्षेत्र में एक वकील के कार्यालय में कागजात बनाने के दौरान संरक्षण में ले लिया।

कोर्ट ने नहीं दी जमानत

पुलिस ने अब तक इस मामले में आरोपी उम्मेदाराम और सोहनराम को गिरफ्तार किया था जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में सोहनराम की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका पेश की गई थी लेकिन कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है।

राजस्थान में मैच फिक्सिंग चल रही, बीजेपी- कांग्रेस ने मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया, जानें ऐसा क्यों बोले ओवैसी

अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर

हालांकि अभी तक पुलिस ने सिर्फ खरीदारों को गिरफ्तार किया है जबकि युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उन्हें बेच देने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। फिलहाल आरोपी मुकेश विश्नोई, कन्हैयालाल ब्राह्मण और भंवरलाल सारण की पुलिस को तलाश है। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
रिपोर्ट : ललित व्यास

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News