राजस्थान: कौन है छबडा हिंसा का आरोपी आसिफ असाड़ी, CM आवास रोजा इफ्तार पार्टी के बाद फिर आया सुर्खियों में

187
राजस्थान: कौन है छबडा हिंसा का आरोपी आसिफ असाड़ी, CM आवास रोजा इफ्तार पार्टी के बाद फिर आया सुर्खियों में

राजस्थान: कौन है छबडा हिंसा का आरोपी आसिफ असाड़ी, CM आवास रोजा इफ्तार पार्टी के बाद फिर आया सुर्खियों में

अर्जुन अरविंद, कोटा: सूबे के मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर हुई रोजा इफ्तार की पार्टी सवालों के घेरे में आ गई है। इसे लेकर जमकर राजनीति हो रही है। दरअसल पूरी रोजा इफ्तार पार्टी आसिफ असाडी के नाम पर केंद्रीत होकर रह गई। बीजेपी ने सीएम आवास पर हुई रोजा इफ्तार पार्टी पर कई गंभीर सवाल खडे कर दिए। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस नाम को जानने में जुट गए हैं। एनबीटी की टीम ने भी इस पर जांच पड़ताल की है।

जांच पडताल में सामने आया कि सीएम आवास पर जो रोजा इफ्तार पार्टी हुई थी। इसके तार बारां जिले के छबडा कस्बे में एक साल पहले हिंसा से जुड़े हैं। उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ पीडितों की ओर से दी गई रिपोर्ट में जो एफआईआर दर्ज हुई थी, उसमें एफआईआर क्रमाक संख्या 0280 में आसिफ असाडी नामजद आरोपी बनाया गया था। 13 नामजद आरोपियों की एफआईआर में आसिफ असाडी का नाम तीसरे नंबर पर लिखा गया था, जो सीएम आवास पर हुई रोज इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ था।

इलेक्ट्रिकल शोरूम को पेट्रोल डालकर फूंकने का आरोपी
इस पर हिंसा के दौरान इलेक्ट्रिकल सामानों से भरी दुकान को पेट्रोल डालकर फूंक देने और दुकान मालिक को 30 लाख रूपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। हिंसा के बाद पुलिस के ओर से गिरफ्तारी की कोशिश की गई थी, इसके बाद आसिफ असाडी फरार हो गया था। असाडी गिरफ्तार नहीं हुआ था। जबकि पुलिस ने हिंसा में करीब 113 लोगों की गिरफ्तारियां दोनों समुदायों के लोगों की हिंसा फैलाने के आरोप में की थी।

गहलोत सरकार के मंत्री धारीवाल को लेकर BJP एकमत नहीं, कोटा में पूर्व और मौजूदा विधायक दे रहे हैं विरोधाभासी बयान, जाने वजह

घटना के बाद पूरे कस्बे रहा था तनाव, इंटरनेट भी किया गया था बाधित
लंबे समय तक शांति व्यवस्था बहाल के लिए कर्फ्यू लगाया था। इंटरनेट सेवा ठप्प रही थी। कई दुकानों को उपद्रवियों ने फूंक दिया था, वाहनों को जला दिया था। हिंसा की यह घटना 11 अप्रैल 2021 को हुई थी। पुलिस ने एफआईआर नंबर 0280 13 अप्रैल 2021 को दर्ज की थी। पडताल में सामने आया कि फरारी के दौरान आसिफ असाडी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत करवा ली थी। पुलिस आसिफ असाडी को गिरफ्तार नहीं कर पाई, लेकिन सीएम आवास पर हुई रोजा इफ्तार पार्टी में जब आसिफ असाडी छबडा के कांग्रेस नेताओं के साथ शरिक हुआ, तो वह बीजेपी के निशाने पर आ गया।

पुलिस की इंटेलिजेंस विंग भी आई सवालों के घेरे में
छबडा के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी और विधानसभा उप प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड ने इस पर कांग्रेस सरकार को घेर लिया। उन्होंने सीएम आवास पर हुई रोजा इफ्तार पार्टी की तस्वीरें ट्वीट की। सिंघवी ने लिखा दुर्भाग्यपूर्ण हैं छबडा हिंसा का मुख्य आरोपी आसिफ असाडी सीएम के ओर से दी गई रोजा इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ हैं। इंटेलिजेंस विंग को विचार करना चाहिए कि ऐसे अपराधियों को इफ्तार पार्टी में जगह कैसे मिल गई, इसका पता करें।

कोटा के न्यू मेडिकल अस्पताल में गुल हुई बिजली, तो टॉर्च की रोशनी इलाज करते रहे डॉक्टर, महिला की मौत पर बरपा हंगामा

राजेंद्र सिंह राठौड ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सीएम की इफ्तार पार्टी में छबडा हिंसा के मुख्य आरोपी आसिफ असाडी का शरीक होना राज्य सरकार के अपराधियों को संरक्षण देने का जीता जागता प्रमाण हैं। अपराधी इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं और इंटेलिजेंस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती हैं।

छबड़ा में असाडी का ठेकेदारी का काम, यहां से कांग्रेस नेता भी
इधर, जांच पडताल में सामने आया कि आसिफ असाडी बारां जिले के छबडा कस्बे में अलीगंज बाजार का निवासी हैं, जो छबडा का कांग्रेस नेता भी है। पूर्व में यह बारां जिला कांग्रेस कमेटी का जिला सचिव रह चुका है। वहीं इससे पूर्व छबडा नगर पालिका का पार्षद भी रह चुका है। वर्तमान में आसिफ असाडी की पत्नी संजीदा असाडी छबडा नगर पालिका के वार्ड 26 की पार्षद हैं। असाडी ठेकेदारी का भी काम करता हैं।

पड़ताल में यह भी सामने आया कि आसिफ असाडी के साथ हस्सान नामक युवक भी सीएम आवास रोजा इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ था, जो भी हिंसा में शामिल था, लेकिन उसने अपना नाम पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही बाहर करा लिया था।

Ashok Gehlot की रोजा इफ्तार पार्टी में हिंसा का मुख्य आरोपी, मदन दिलावर ने कहा- CMR आतंकवादियों का अड्‌डा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News