राजस्थान : कौन है करौली की रेखा डॉन, जो सोशल मीडिया पर देती है गंदी-गंदी गालियां और धमकियां h3>
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर : करौली की रेखा मीणा ‘लेडी डॉन’ के रूप में मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। लेडी डॉन रेखा मीणा को सोशल प्लेटफार्म पर खूब सर्च किया जा रहा है। आखिर ये लड़की है कौन? कैसे बन गई करौली की डॉन? दरअसल रेखा मीणा को 20 जनवरी को करौली जिले की कुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रेखा पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विरोधी गैंग के सदस्यों को खुलेआम गालियां देती है। उन्हें जान से मारने की धमकियां देती है। साथ ही एक गैंग के बदमाशों को दूसरे गैंग के बदमाशों पर हमला करने के लिए उकसाती है। वो पुलिस को भी खूब धमकियां दे चुकी है।
अपने प्रेमी के विरोधी गैंग को गांलियां देती थी रेखा मीणा
19 साल रेखा मीणा करौली जिले के नागल लाट गांव की रहने वाली है। उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता मजदूरी करते हैं। बताया जाता है कि रेखा कुड़गांव थाने के कुख्यात बदमाश अनुराज मीणा की गर्लफ्रेंड है। अनुराज मीणा कुड़गांव थाने के हिस्ट्रीशीटर पप्पूलाल मीणा का जानी दुश्मन है। ऐसे में रेखा मीणा सोशल मीडिया पर पप्पू मीणा और उसके गैंग के सदस्यों को खुली चुनौती देती थी। वो सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकियां देती थी। रेखा मीणा के धमकी भरे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इसी को आधार बनाते हुए कुड़गांव थाने की पुलिस ने गुरुवार को रेखा मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
‘बदनाम तो हो गई, अब बदमाशी करने में क्या बुराई है?’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक पर रेखा मीणा ने रेखा मीणा डॉन नाम से पेज बना रखा है। इस पेज के 5 हजार से ज्यादा फलोअर्स हैं। उसके पोस्ट किए गए धमकी भरे वीडियो के हजारों व्यूज हैं। साथ ही रेखा मीणा नाम से बने तीन-चार और पेजों पर भी उसके वीडियो पोस्ट किए गए हैं। अपने सोशल मीडिया पेज पर उसने स्टेटस लगा रखा है कि ‘बदनाम तो हो गई, अब बदमाशी करने में क्या बुराई है।’ रेखा खुद के नाम के आगे डॉन लिखती है और खुलेआम धमकियां देती रहती थी।
पहले दोस्त बनी और बाद में पप्पू मीणा की दुश्मन
मासूम-सी दिखने वाली रेखा मीणा पहले अनुराज मीणा की दोस्त बनी। अनुराज ने ही रेखा को अपने दोस्त पप्पू मीणा से मिलवाया था। जब पप्पू मीणा की रेखा से नजदीकियां बढ़ी तो अनुराज और पप्पू मीणा जानी दुश्मन बन गए। इस दौरान रेखा मीणा भी खुद को अनुराज की मित्र बताते हुए पप्पू मीणा की दुश्मन बन गई और खुलेआम धमकियां देने लगी। रेखा के कहने पर ही अनुराज और उसकी गैंग के सदस्यों ने 28 सितंबर को पप्पू मीणा के घर जाकर हमला किया था। इसमें पप्पू के पेट में गोली लगी थी। इसके बाद दोनों गैंग के बीच खाई और गहरी हो गई।
दुश्मन के दोस्त को दुश्मन मान घर तक पहुंची रेखा
सोशल मीडिया पर पप्पू मीणा के समर्थन में कमेंट करने पर रेखा मीणा लाला कोडिया की भी दुश्मन बन गई। लाला कोडिया को सबक सिखाने के लिए पिछले दिनों रेखा मीणा अपने साथी के साथ कार से लाला के गांव पहुंच गई। लाला के घर के बाहर पहुंच कर सोशल मीडिया पर लाइव आकर घर से बाहर निकलने की चेतावनी देने लगी। इस दौरान उसने लाला को जमकर गालियां भी दी। हालांकि लाला और रेखा की कोई दुश्मनी नहीं थी। सिर्फ दुश्मन के दोस्त को दुश्मन मानकर लाला के घर तक रेखा पहुंच गई।
पिता को नहीं मालूम कि बेटी कब बनी लेडी डॉन
रेखा के पिता मजदूरी करते हैं। उन्हें इतना पता है कि उनकी बेटी पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के दौरान वो कब बदमाशों के संपर्क में आकर लेडी डॉन बन गई। इस बात का पिता को अंदाजा भी नहीं लगा। घर में वो सबके साथ मिलजुल कर रहती थी। पिता के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है। ऐसे में उन्हें अपनी बेटी की हरकतों के बारे में पता नहीं चला। फिलहाल कुड़गांव पुलिस ने लेडी डॉन रेखा मीणा को कोर्ट में पेश करके भरतपुर की महिला जेल में भिजवा दिया है।
(सभी तस्वीरें सौजन्य सोशल मीडिया)
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
अपने प्रेमी के विरोधी गैंग को गांलियां देती थी रेखा मीणा
19 साल रेखा मीणा करौली जिले के नागल लाट गांव की रहने वाली है। उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता मजदूरी करते हैं। बताया जाता है कि रेखा कुड़गांव थाने के कुख्यात बदमाश अनुराज मीणा की गर्लफ्रेंड है। अनुराज मीणा कुड़गांव थाने के हिस्ट्रीशीटर पप्पूलाल मीणा का जानी दुश्मन है। ऐसे में रेखा मीणा सोशल मीडिया पर पप्पू मीणा और उसके गैंग के सदस्यों को खुली चुनौती देती थी। वो सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकियां देती थी। रेखा मीणा के धमकी भरे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इसी को आधार बनाते हुए कुड़गांव थाने की पुलिस ने गुरुवार को रेखा मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
‘बदनाम तो हो गई, अब बदमाशी करने में क्या बुराई है?’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक पर रेखा मीणा ने रेखा मीणा डॉन नाम से पेज बना रखा है। इस पेज के 5 हजार से ज्यादा फलोअर्स हैं। उसके पोस्ट किए गए धमकी भरे वीडियो के हजारों व्यूज हैं। साथ ही रेखा मीणा नाम से बने तीन-चार और पेजों पर भी उसके वीडियो पोस्ट किए गए हैं। अपने सोशल मीडिया पेज पर उसने स्टेटस लगा रखा है कि ‘बदनाम तो हो गई, अब बदमाशी करने में क्या बुराई है।’ रेखा खुद के नाम के आगे डॉन लिखती है और खुलेआम धमकियां देती रहती थी।
पहले दोस्त बनी और बाद में पप्पू मीणा की दुश्मन
मासूम-सी दिखने वाली रेखा मीणा पहले अनुराज मीणा की दोस्त बनी। अनुराज ने ही रेखा को अपने दोस्त पप्पू मीणा से मिलवाया था। जब पप्पू मीणा की रेखा से नजदीकियां बढ़ी तो अनुराज और पप्पू मीणा जानी दुश्मन बन गए। इस दौरान रेखा मीणा भी खुद को अनुराज की मित्र बताते हुए पप्पू मीणा की दुश्मन बन गई और खुलेआम धमकियां देने लगी। रेखा के कहने पर ही अनुराज और उसकी गैंग के सदस्यों ने 28 सितंबर को पप्पू मीणा के घर जाकर हमला किया था। इसमें पप्पू के पेट में गोली लगी थी। इसके बाद दोनों गैंग के बीच खाई और गहरी हो गई।
दुश्मन के दोस्त को दुश्मन मान घर तक पहुंची रेखा
सोशल मीडिया पर पप्पू मीणा के समर्थन में कमेंट करने पर रेखा मीणा लाला कोडिया की भी दुश्मन बन गई। लाला कोडिया को सबक सिखाने के लिए पिछले दिनों रेखा मीणा अपने साथी के साथ कार से लाला के गांव पहुंच गई। लाला के घर के बाहर पहुंच कर सोशल मीडिया पर लाइव आकर घर से बाहर निकलने की चेतावनी देने लगी। इस दौरान उसने लाला को जमकर गालियां भी दी। हालांकि लाला और रेखा की कोई दुश्मनी नहीं थी। सिर्फ दुश्मन के दोस्त को दुश्मन मानकर लाला के घर तक रेखा पहुंच गई।
पिता को नहीं मालूम कि बेटी कब बनी लेडी डॉन
रेखा के पिता मजदूरी करते हैं। उन्हें इतना पता है कि उनकी बेटी पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के दौरान वो कब बदमाशों के संपर्क में आकर लेडी डॉन बन गई। इस बात का पिता को अंदाजा भी नहीं लगा। घर में वो सबके साथ मिलजुल कर रहती थी। पिता के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है। ऐसे में उन्हें अपनी बेटी की हरकतों के बारे में पता नहीं चला। फिलहाल कुड़गांव पुलिस ने लेडी डॉन रेखा मीणा को कोर्ट में पेश करके भरतपुर की महिला जेल में भिजवा दिया है।
(सभी तस्वीरें सौजन्य सोशल मीडिया)