राजस्थान के निजी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसने की तैयारी, गहलोत सरकार ने बनाया ये प्लान

137
राजस्थान के निजी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसने की तैयारी, गहलोत सरकार ने बनाया ये प्लान

राजस्थान के निजी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसने की तैयारी, गहलोत सरकार ने बनाया ये प्लान

अर्जुन अरविंद, कोटा: राजस्थान की गहलोत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव कोटा में आईआईटी, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाने वाले निजी कोचिंग संस्थानों में स्टूडेंट से वसूली जाने वाली भारी-भरकम फीस और ऐसे फीस वसूल कर स्टूडेंट को दिए जाने वाले एडमिशन को लेकर खफा हैं। रविवार को कोटा प्रवास पर आए उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोटा के कोचिंग संस्थानों में भेड़ बकरियों की तरह ठूंसकर बच्चों को पढ़ाया जाता है। मनमर्जी की मोटी फीस स्टूडेंट से वसूली जाती है। गरीब बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पाता है।


प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि कोटा कोचिंग संस्थानों और राज्य में संचालित होने वाले अन्य निजी स्नातक- स्नातकोत्तर और बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया और मनमर्जी की फीस वसूली पर नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाने जा रही है। इसका काम प्रोसेस में है। जल्द ही रेगुलेटरी अथॉरिटी अपना काम शुरू कर देगी। निजी शिक्षण संस्थानों पर पूरी तरह से कंट्रोल यह रेगुलेटरी अथॉरिटी करेगी। ताकि सरकार का मकसद गरीब परिवारों के बच्चों को भी क्वालिटी एजुकेशन मिल सके और हर एक गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा पा सके।
‘बजट के दिन दिए गए iPhone का उपयोग करें BJP विधायक’, जानिए- विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने क्यों दिया ये निर्देश
कोचिंग संस्थान मनमर्जी की मोटी फीस वसूल रहे: राजेंद्र यादव
गहलोत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव के बयान के बाद कोटा में आईआईटी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाने वाले निजी कोचिंग संस्थानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि राज्य सरकार इनकी मनमर्जी की फीस वसूली और प्रवेश प्रक्रिया पर शिकंजा कसने जा रही है।
‘राम नहीं, ये तो रावण की नीति पर चलते हैं’, गहलोत के मंत्री ने BJP पर साधा निशाना, कहा- झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा
मंत्री ने कोटा के बड़े नामी कोचिंग संस्थानों की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि कोचिंग संस्थानों का जरा सा नाम ऊंचा क्या हो जाता है। कोचिंग संस्थान मनमर्जी की मोटी फीस वसूलना शुरू कर देते हैं। इस तरह की परंपरा पर नियंत्रण करना सरकार का दायित्व है।
ऐसे में जरूरी हो गया, निजी संस्थानों पर कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाई जा रही है, जो सभी कोचिंग संस्थानों और यूनिवर्सिटी, प्राइवेट कॉलेजों पर नियंत्रण करेगी।
‘इंदिरा गांधी जैसी नेता चुनाव हार सकती है तो बीजेपी वाले चीज ही क्या हैं’, जानिए सीएम अशोक गहलोत ने क्यों कही ये बात
कोचिंग संस्थान, रेगुलेटरी अथॉरिटी के अधीन संचालित होंगे: मंत्री
उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव रविवार को अहीर समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने आए थे और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात मुखर होकर बोली। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाई जा रही है। सरकार के सभी डिपार्टमेंट इस पर काम करे हैं। मंत्री का कहना था कि निजी व सरकारी बीएड कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोटा में आईआईटी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान रेगुलेटरी अथॉरिटी के अधीन संचालित होंगे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News