राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के घर से महज 300 मीटर पर डकैती, बदमाशों ने फायरिंग से 3 लोगों को किया घायल

186
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के घर से महज 300 मीटर पर डकैती, बदमाशों ने फायरिंग से 3 लोगों को किया घायल

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के घर से महज 300 मीटर पर डकैती, बदमाशों ने फायरिंग से 3 लोगों को किया घायल

दौसा: राजस्थान में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। अब तो वीआईपी जगह भी सुरक्षित नहीं है। बीती रात प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर के पास डकैती की वारदात हुई। यहां करीब एक दर्जन बदमाशों ने गांव में धावा बोला। डकैतों ने सबसे पहले मंत्री परसादी लाल मीणा के मकान से 300 मीटर की दूरी पर स्थित धर्मेंद्र शर्मा के मकान को निशाना बनाया और बंदूक की नोक पर पति पत्नी को बंधक बनाया और उसके बाद लाखों रुपए के जेवरात व नकदी की डकैती की।

देसी कट्टे, चाकू और डंडे लेकर पहुंचे थे बदमाश
सभी बदमाशों के पास हथियार थे, जिसमें अधिकतर के पास देसी कट्टे थे। वही कुछ बदमाशों के पास चाकू और डंडे भी थे। इस वारदात के बाद बदमाश आसपास के अन्य मकानों में भी पहुंचे, लेकिन हो हल्ला हो जाने के कारण चारों तरफ ग्रामीण एकत्रित हो गए और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगे। इसके बाद डकैती करने आए बदमाश पूरी तरह बेखौफ नजर आए और नकाबपोश डकैतों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण भयभीत हो गए और बदमाश तुरंत वहां से फरार हो गए।

हुक्के के साथ सांसद का डांस हो रहा वायरल, कन्हैया दंगल के कलाकारों संग जमकर थिरकते

फायरिंग में तीन लोग हुए घायल
इधर घटना के बाद तीनों घायलों को मंडावरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से रामकेश मीणा और महिलाल मीणा नामक व्यक्ति को मंडावरी से जयपुर रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य व्यक्ति का मंडावरी अस्पताल में उपचार जारी है। इस वारदात में एक अन्य व्यक्ति के बगल में होकर गोली गुजरी ,जिससे बाल-बाल बच गया। मंत्री परसादी लाल मीणा के गांव मंडावरी में डकैती की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस के अलावा आसपास के थानाधिकारी, सीओ लालसोट अरविंद गोयल और दौसा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल मौके पर पहुंचे। वह घटनास्थल का मौका मुआयना करने के लिए खुद मंत्री परसादी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शुरू किया सीसीटीवी फुटेज खंगालना
मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान रात के समय मंत्री परसादी लाल मीणा अपने मंडावरी आवास पर ही थे। मंत्री से महज 300 मीटर की दूरी पर डकैती और फायरिंग की वारदात हुई है। इधर डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल शुरू कर दिया है। लेकिन पता चला है कि बदमाशों ने सीसीटीवी के तार काट दिए थे, जिसके कारण अधिकतर सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद नहीं है। इधर पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया है। साथ ही साइबर सेल को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।

Nathdwara Shiv Murti : दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, इसके अंदर ही लगी है लिफ्ट..बैठने के लिए हॉल भी है

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News