राजस्थान के करौली हिंसा मामले में अब नई दिल्ली से ये क्या आ गई बड़ी अपडेट? | rajasthan karauli riots BJP on Gehlot Congress latest news updates | Patrika News

122
राजस्थान के करौली हिंसा मामले में अब नई दिल्ली से ये क्या आ गई बड़ी अपडेट? | rajasthan karauli riots BJP on Gehlot Congress latest news updates | Patrika News

राजस्थान के करौली हिंसा मामले में अब नई दिल्ली से ये क्या आ गई बड़ी अपडेट? | rajasthan karauli riots BJP on Gehlot Congress latest news updates | Patrika News

Rajasthan Karauli Riots BJP on Congress Gehlot Government latest news updates – राजस्थान के करौली हिंसा मामले में अब नई दिल्ली से ये क्या आ गई बड़ी अपडेट?

 

जयपुर

Published: April 08, 2022 09:35:38 am

Rajasthan Karauli Riots BJP on Congress Gehlot Government, जयपुर।

राजस्थान के करौली हिंसा मामले ने सियासी तूल पकड़ा हुआ है। प्रदेश भाजपा इस मुद्दे को पुरज़ोर तरीके से उठाकर गहलोत सरकार को चौतरफा घेरने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि भाजपा अब इस प्रकरण को राज्यस्तरीय नहीं बल्कि राष्ट्र स्तरीय बनाने की दिशा में काम करती नज़र रही है। इस बात का अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि राजस्थान भाजपा इस प्रकरण को लेकर नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता करने जा रही है।

‘फैक्ट फाइंडिंग’ बताएंगे पार्टी नेता
करौली हिंसा प्रकरण को लेकर आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दोपहर 12 बजे प्रेसवार्ता रखी गई है। इस दौरान प्रदेश भाजपा की ओर से गठित जांच दल मीडिया के समक्ष ‘फैक्ट फाइंडिंग’ की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा सहित जांच दल के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि जांच दल ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को सौंपी है।पार्टी ने करौली उपद्रव मामले की न्यायिक जांच की मांग उठाई है ताकि घटनाक्रम की सारी सच्चाई सामने आ जाए। इस संबंध में भाजपा के सात सदस्यीय कमेटी ने उपद्रव वाले का इलाके का दौरा करके अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपी है।

ये कहती है भाजपा जांच दल ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

– करौली हिंसा प्रकरण सुनियोजित था
– एक अप्रैल को सीएलजी बैठक में पुलिस को चेतावनी मिल गई थी कि इस मार्ग से रैली निकाली गई तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे तो फिर चेतावनी को नजरअंदाज क्यों किया गया ?
– पुलिस ने रैली से पहले इलाके का ड्रोन सर्वे क्यों नहीं कराया?

– जिस तरह से पथराव हुआ, उससे साफ है कि उपद्रवियों ने पहले ही तैयारी कर ली थी
– स्थानीय व्यापारी, आम लोगों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है
– लोगों का कहना है कि रैली शांति पूर्वक निकल रही थी, तभी समुदाय विशेष के दर्जनों लोगों ने पथराव शुरू कर दिया
– कई लोगों ने तलवार और लाठियों से भी हमले किए
– पुलिस आज तक लोगों की एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है
– थानाधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा ने खुद माना है कि रैली सुनियोजित थी
– पूरे प्रकरण को लेकर चार वीडियो पुलिस को सुपुर्द किए, जिसमें पूरे घटनाक्रम का चित्रण है, लेकिन इन वीडियो के आधार पर जांच नहीं हो रही, एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है
– जांच दल से सर्किट हाउस में उन 16 व्यापारियों ने मुलाकात की, जिनकी दुकानों को लूटा गया था। ये सभी पुलिस के पास गए थे और मगर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। इन व्यापारियों ने दुकानों को लूटने वाले लोगों के नाम तक बताए, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News