राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया निर्णय, सरकारी परीक्षाओं में अब ऐसे मिलेगी नियुक्ति | Rajasthan Staff Selection Board New Decision To Avoid Dummy Candidates In Govt Recruitment Examinations | News 4 Social

8
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया निर्णय, सरकारी परीक्षाओं में अब ऐसे मिलेगी नियुक्ति | Rajasthan Staff Selection Board New Decision To Avoid Dummy Candidates In Govt Recruitment Examinations | News 4 Social

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया निर्णय, सरकारी परीक्षाओं में अब ऐसे मिलेगी नियुक्ति | Rajasthan Staff Selection Board New Decision To Avoid Dummy Candidates In Govt Recruitment Examinations | News 4 Social

भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रास्ता निकाला है। ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए अब बोर्ड एडमिशन कार्ड में लगी फोटो से नियुक्ति देगा।

भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रास्ता निकाला है। ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए अब बोर्ड एडमिशन कार्ड में लगी फोटो से नियुक्ति देगा।

बोर्ड की ओर से पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में यह प्रयोग किया जा रहा है। बोर्ड ने दोनों भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के एडमिशन कार्ड निकलवाए हैं। इनमें लगी फोटो शिक्षा निदेशालय को भिजवाई जा रही है।

जिलों में नियुक्ति देने वाले अधिकारी फोटो मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति देंगे। इतना ही नहीं, अधिकारी हस्ताक्षर के साथ लिखकर देगा कि नियुक्ति लेने वाला अभ्यर्थी सही है। अगर फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति दी गई तो संबंधित अधिकारी भी जिम्मेदार होगा। गौरतलब है कि पीटीआई भर्ती में डमी अभ्यर्थियों का मामला सामने आया था। इसके बाद बोर्ड ने यह प्रयोग शुरू किया है। आने वाली हर भर्ती में यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

Good News: यात्रियों को मिलेगी राहत, कम किराया और बेहतर यात्रा, इस ट्रेन से कल जुड़ेगा थर्ड एसी इकोनॉमी कोच

ऐसे करते फर्जीवाड़ा
अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन पत्र में डमी अभ्यर्थी का फोटो लगाते
डमी अभ्यर्थी के नाम से ही प्रवेश पत्र जारी होता
डमी अभ्यर्थी परीक्षा देकर पास हो जाता
स्क्रूटनी के दौरान दस्तावेज संशोधन के समय पोर्टल में डमी अभ्यर्थी की फोटो बदलकर असली अभ्यर्थी की लगा दी जाती है और अभ्यर्थी का चयन हो जाता है

यह भी पढ़ें

November Holiday List: नवंबर महीने में मिलेंगी लम्बी छुट्टियां, 3 बार मिलेगा लगातार 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड, यहां देखें लिस्ट

भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों के मामले सामने आ रहे हैं। इस पर बोर्ड की ओर से सख्ती की जा रही है। अब एडमिशन कार्ड में लगी फोटो के साथ मिलान कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए फोटो शिक्षा निदेशालय को भिजवाए जा रहे हैं।
– आलोक राज, चेयरमैन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News