राजस्थान: एकतरफा प्यार में ‘पागल’ हुआ सरकारी शिक्षक, स्टाफ टीचर को नशे की हालत में बीच रास्ते तलवार दिखाकर धमकाया

152
राजस्थान: एकतरफा प्यार में ‘पागल’ हुआ सरकारी शिक्षक, स्टाफ टीचर को नशे की हालत में बीच रास्ते तलवार दिखाकर धमकाया

राजस्थान: एकतरफा प्यार में ‘पागल’ हुआ सरकारी शिक्षक, स्टाफ टीचर को नशे की हालत में बीच रास्ते तलवार दिखाकर धमकाया

अर्जुन अरविंद , बूंदी : राजस्थान के बूंदी जिले के सीमोला बालापुरा के सरकारी स्कूल की शिक्षिका से उसके स्कूल स्टाफ का शिक्षक एकतरफा प्यार कर बैठा। शिक्षिका का दीवाने हुए इस टीचर ने मंगलवार को सारी हदें पार कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक ने पति के साथ स्कूल जा रही शिक्षिका के रास्ते में रोका। इतना ही नहीं, यहां इस शिक्षक ने बीच बाजार में महिला टीचर और उसके पति को तलवार दिखाकर धमकाया। इस दौरान शराब की बोतल हाथ में लेकर शिक्षक महिला शिक्षक और उसके पति ने दुर्व्यवहार भी करता रहा। आरोपी शिक्षक ने शराब के नशे में तलवार लहराते हुए बीच रास्ते में शिक्षिका को डराया -धमकाया और जमकर उत्पात मचाया।

इधर माजरा देख शिक्षिका और उसका पति डर गए। उन्होंने स्कूल स्टाफ को सूचना दी। स्कूल से दौड़ते हुए बाकी शिक्षक घटनास्थल पर पहुंचे, तो उत्पाती टीचर मौके से भाग गया और तलवार को पास के बाड़े में फेंक गया। अब पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और स्कूल प्रभारी ने पुलिस को लिखित में शिकायत कर दी है। प्रिंसिपल का कहना है कि उत्पाती टीचर से पूरे स्कूल स्टाफ को जान का खतरा है। आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस कठोर कानूनी कार्रवाई करें।

राजस्थान: मजदूरी पर गया था पिता , मां ने ले ली ‘कान्हा’ की जान, पुलिस की 2 बार की समझाइश भी नहीं आ पाई काम

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका उत्पाती टीचर से बेहद तंग आ चुकी है। शिक्षक मोबाइल फोन पर मैसेज करता है। शिक्षिका से नजदीकी बढ़ाना चाहता है। जबरन शिक्षिका से शिक्षक बात करना चाहता है। इस तरह की हरकतें वह कई बार कर चुका है। एकतरफा प्यार में पागल शिक्षक ने मंगलवार को मर्यादा तार-तार कर दी।

बीच रास्ते में रोककर महिला शिक्षिका को तलवार दिखाकर धमकाया
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि बालापुरा सीसोला में कार्यरत अध्यापक राजूलाल मीना की ओर से स्टाफ साथियों के साथ गलत आचरण व दुर्व्यवहार करता है। आज 9 मई को जब स्टाफ साथी शिक्षिका अपने पति के साथ विद्यालय समय सुबह 7.30 बजे पर स्कूल जा रही थी, तो उन्हें राजूलाल मीना सीसोला से बालापुरा के रास्ते में अपने मकान के पास एक हाथ में नंगी तलवार लहराते हुए उनके सामने आ गया । इसके बाद उन्हें धमकाने लगा। आरोपी शिक्षक दूसरे हाथ में शराब की बोतल लिए हुए था। इसके बाद महिला शिक्षक और उसके पति ने पीईईओ शिक्षक हरजीलाल बैरवा को सूचना दी और इसके बाद स्टाफ साथी भवरलाल मीना भी मौके पर पहुंचे।

राजस्थान : नवविवाहित दलित दंपति को मंदिर में प्रवेश करने से रोका, कहा- बाहर ही चढ़ाओ नारियल

महिला टीचर ने की थी स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत
स्कूल प्रभारी ने पुलिस को इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया गया कि 30 अप्रैल को मेरी अनुपस्थिति में विद्यालय में उत्पाती टीचर राजूलाल मीणा शराब पीकर आये। इसके प्रत्यक्षदर्शी सत्यनारायण मीना, पीड़ित शिक्षिका थी। शिक्षिका ने 2 मई को लिखित शिकायत दी थी। पूरे मामले में महिला शिक्षिक ने अपने शिकायत पत्र के संबंध में बताया है कि पिछले डेढ महीने से राजूलाल मीना की ओर से मुझे मेरे मोबाइल पर अभद्र विडियो और अभद्र मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे है।

इसके सबूत पीड़ित शिक्षिका के पास मौजूद है। 30 अप्रैल को मेरे मना करने के बावजूद, वो मुझसे जबरदस्ती मेरी ओर बढ़कर बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मैंने लिखित शिकायत हरजीलाल बैरवा पीईईओ सिसोला को दी ।

IAS Ram Prakash Success Story: गांव में बकरी चराने वाला लड़का बना IAS, संघर्ष को सलाम कर रहे लोग

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News