राजभवन को पावर है तो यूनिवर्सिटी के 3000 केस भी लड़े, 4000 करोड़ की मदद गिनाकर नीतीश सरकार तनी

8
राजभवन को पावर है तो यूनिवर्सिटी के 3000 केस भी लड़े, 4000 करोड़ की मदद गिनाकर नीतीश सरकार तनी

राजभवन को पावर है तो यूनिवर्सिटी के 3000 केस भी लड़े, 4000 करोड़ की मदद गिनाकर नीतीश सरकार तनी

ऐप पर पढ़ें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो दिन के लिए इंडिया गठबंधन की मीटिंग में मुंबई क्या गए, पटना में शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच यूनिवर्सिटी पर अधिकार की लड़ाई का तीसरा राउंड शुरू हो गया है। बिहार यूनिवर्सिटी के वीसी और प्रो वीसी का वेतन रोकने और विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर दो राउंड विवाद पहले हो चुका है। एक सप्ताह पहले ही नीतीश के राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने के बाद कुलपति नियुक्ति विज्ञापन विवाद थमा था। ताजा विवाद राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथू द्वारा गुरुवार को सारे वीसी को पत्र लिखकर राजभवन के अलावा किसी पदाधिकारी की ना सुनने का निर्देश देने के बाद शुरू हुआ है। इस पत्र की कॉपी शिक्षा विभाग को भी भेजी गई थी।

राजभवन के पत्र के जवाब में एसीएस केके पाठक की अगुवाई वाले शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव ने भी शुक्रवार को सभी वीसी को पत्र लिखकर सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी कर दिए जिसमें वीसी को कार्यालय में बैठने और क्लास लेने तक कहा गया है। वीसी अगर छुट्टी पर या मुख्यालय से बाहर जाएं तो विभाग को बताकर जाएं। राज्यपाल के प्रधान सचिव चोंगथू की तरफ से कुलपतियों को भेजी गई चिट्ठी में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 का हवाला देकर कहा गया था कि विश्वविद्यालय स्वायत्त हैं और शैक्षणिक और प्रशासनिक काम पर स्पष्ट रूप से कुलाधिपति यानी राज्यपाल का अधिकार है। चिट्ठी में कुछ अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से यूनिवर्सिटी की स्वायत्तता और चांसलर के अधिकार को कमजोर करने की कोशिश की बात भी कही गई थी। यह इशारा केके पाठक के शिक्षा विभाग की ओर है।

केके पाठक पर चला राज्यपाल का डंडा, आदेश- राजभवन के अलावा किसी की बात ना सुनें वीसी

शिक्षा सचिव वैधनाथ यादव ने राजभवन के प्रधान सचिव आरएल चोंगथू को लिखी जवाबी चिट्ठी में राजभवन से बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की उन धाराओं से विभाग को अवगत कराने कहा है जिसके तहत यूनिवर्सिटी पर चांसलर का स्पष्ट अधिकार बनता है। यादव ने राजभवन से उन अधिकारियों का नाम भी बताने कहा है जिन्होंने चांसलर के अधिकार को कम करने की कोशिश की और किस तरह से की। यादव ने पत्र में कहा है कि विभाग नियम और कानून के हिसाब से काम करता है। विश्वविद्यालय भी शिक्षा विभाग से दिशा-निर्देश मांगते हैं, अपनी-अपनी दिक्कत बताते हैं और हम मदद करने की कोशिश करते हैं। विभाग उनके साथ सार्थक संवाद कर रहा है।

नीतीश मुंबई में थे, पटना में राजभवन से फिर भिड़ गया केके पाठक का विभाग, लेटर वॉर में कूदे शिक्षा सचिव

इसके बाद शिक्षा सचिव बैधनाथ यादव की चिट्ठी थोड़ी तल्ख हो जाती है और वो कहते हैं कि राज्य सरकार हर साल विश्वविद्यालयों को 4000 करोड़ रुपए की मदद दे रही है और हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक इनका 3000 से ज्यादा केस लड़ रही है। यादव ने चोंगथू को लिखा है कि विश्वविद्यालयों को चलाने में कुलाधिपति के सचिवालय (राजभवन) की अगर अपना ‘स्पष्ट अधिकार’ लागू करने में इतनी दिलचस्पी है तो उसे कोर्ट में चल रहे यूनिवर्सिटी के मुकदमे भी लड़ना चाहिए और हरेक मुकदमे में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने पर विचार करना चाहिए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News