राजनीतिक दल-व्यापारिक संगठन और नगर निगम का होली मिलन समारोह: श्रोताओं ने कविताओं का लिया आनंद, डिप्टी मेयर ने कहा- त्योहार में नहीं होगी पानी की दिक्कत – Gaya News h3>
गया शहर में होली का रंग हर गली, हर चौक-चौराहे पर है। दोपहर से लेकर देर रात तक राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों और नगर निगम ने अलग-अलग जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित किए। रंग, गुलाल और संगीत के बीच शहर में जश्न का माहौल देखने को मिला।
.
नगर निगम की ओर से आयोजित होली समारोह बेहद शालीन तरीके से मनाया गया। खास आकर्षण रहा मथुरा से आए कलाकारों की फूलों की वर्षा। देर शाम कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें श्रोताओं ने हास्य और श्रृंगार रस की कविताओं का आनंद लिया।
मेयर गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में होली को लेकर साफ-सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। निगम की ओर से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि होली सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी की भावना को ठेस न पहुंचे।
होटल व्यवसायियों ने भी खेली होली
गया जी होटल एसोसिएशन की ओर से भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होटल व्यवसायियों ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाए, होली के लोकगीतों पर थिरके और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। एसोसिएशन के सचिव निशांत कुमार ने कहा कि होली का संदेश वृहद है। इस पर्व के संदेश को ह्रदय में उतार कर आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए होली मिलन समारोह मनाया गया। साथ ही गया जी की जनता से अपील है कि वे भी सभी मन मुटाव को भूल कर आपस मे मिल जुलकर होली मनाएं। तभी इसकी सार्थकता सार्थक होगी।
होली मिलन समारोह में मौजूद अतिथि।
राजनीतिक रंग में भी रंगा गया
राजनीतिक दलों ने भी होली मिलन का आयोजन किया। जदयू के वरिष्ठ नेता इंजीनियर अजय कुशवाहा की ओर से डेल्हा थाना क्षेत्र के कुजापी में भव्य समारोह हुआ। इसमें जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए और लोगों के साथ जमकर होली खेली।
इंजीनियर अजय कुशवाहा ने कहा कि यह समारोह आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि गया जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर आगामी चुनाव में एनडीए की जीत तय है।
नेताओं का जमावड़ा, सियासी चर्चा भी गरम
होली मिलन समारोह में पूर्व सांसद हरि मांझी, रॉकी यादव, धनंजय शर्मा, अवध बिहारी पटेल, दयानंद विश्वकर्मा, मुकेश चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार, अजीत शर्मा, शंभू सिंह, बबलू शर्मा, अतुल कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, श्रीधर प्रसाद, परमानंद कुशवाहा, ब्रह्मचारी यादव सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जदयू नेताओं ने किया ऐलान
जदयू नेता अजय कुशवाहा ने ऐलान किया कि होली के दिन वे और उनकी पार्टी के नेता क्षेत्र में घूम-घूमकर जनता के साथ होली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मकसद सामाजिक सौहार्द बनाए रखना, परंपराओं को जीवित रखना और सभी वर्गों को एक साथ जोड़ना है।
शहर में होली की खुमारी चरम पर रही। रंगों की बौछार, ढोल-नगाड़ों की थाप और गुलाल से सराबोर माहौल ने हर किसी को इस पर्व में डूबने पर मजबूर कर दिया।