राजकुमार-राव बोले- अपनी शादी के तीन दिन रिपीट करना चाहूंगा: बचपन में राजमंदिर के किस्से सुनता था, वामिका ने बताया- उनका चोरी बाजारी गाने से जुड़ाव – Jaipur News h3>
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी अपनी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे। राजकुमार राव ने अपने दिन की शुरुआत गोविंद देव जी के मंदिर में दर्शन से की।
.
राजकुमार ने बताया कि गोविंददेवजी के मंदिर जाते हुए मैंने पहले धन्यवाद दिया और फिर मैंने मन्नत मांगी। उन्होंने राजमंदिर मूवी थिएटर से जुड़ी बचपने की यादें भी शेयर कीं।
वामिका ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। दैनिक भास्कर के साथ दोनों कलाकारों ने अपनी जर्नी को शेयर किया। पढ़िए- क्या बोले एक्टर …
राजकुमार ने शुक्रवार को फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान उनके फैंस ने उन्हें लड्डू गोपाल जी दिए तो वे घुटनों के बल बैठ गए।
सवाल: आपने दिन की शुरुआत गोविंद देव जी के दर्शन से की, आपने भगवान से मांगा है?
राजकुमार राव: मुझे कान्हा जी से बहुत प्यार है। मैं बचपन से कृष्ण जी को बहुत मानता हूं। मुझे जब भी समय मिलता है, मैं इस्कॉन मंदिर जरूर जाता हूं।
मुझे बताया गया कि जयपुर में गोविंद देव जी का मंदिर है और दिल से वहां कुछ मांगो तो मन्नत पूरी होती है। तो इसलिए मैंने दिन की शुरुआत गोविंद देव जी के मंदिर से ही की है। मैंने उन्हें जिंदगी के हर पल के लिए धन्यवाद दिया।
सवाल: वामिका आप बताएं कि जयपुर से आपका किस तरह का नाता रहा है? आपने पहले भी यहां शूटिंग की है।
वामिका: कुछ तो कनेक्शन जरूर है। बार-बार जयपुर मुझे बुला जरूर लेता है। यहां पर एक खूबसूरत सी एनर्जी है यह बहुत खूबसूरत शहर है।
मुझे खुशी है कि मैं यहां आती रहती हूं। पिछली बार भूत बंगला के समय गलता की पहाड़ियों में मैंने काफी समय बिताया था। वहां रहने वाले बंदरों को खाना भी खिलाया था वह काफी रोमांचक था मेरे लिए।
दोनों स्टार्स ने अपने एक्सपीरियंस फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने मूवी के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी बातें की।
सवाल: राजकुमार आपने काफी कॉमेडी फिल्में की हैं, इस फिल्म में आपका कैसा किरदार है?
राजकुमार: इस फिल्म में मेरा किरदार का नाम रंजन है और वह जिस सिचुएशन में फंसा हुआ है वह फिल्म को अलग बनाती है। उसके जीवन में 29 तारीख बार-बार रिपीट होती है, उसके पास 30 तारीख आती ही नहीं है।
इस सिचुएशन को करण शर्मा ने बेहतरीन तरीके से बनाया है। ऐसा नहीं है कि इस सिचुएशन पर कोई गुस्सा हो सकता है, उसके अलग-अलग तरीके रिएक्ट करने के हो जाते हैं। इसमें भी एक कॉमिक अंदाज लोगों के सामने होगा।
सवाल: वामिका लव आज कल मूवी में आप चाइल्ड एक्ट्रेस थीं। इसी फिल्म का गाने भूल चूक माफ का भी हिस्सा है, किस तरह देखती हैं?
वामिका: जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैं अपने पिता को फोन किया और बोला कि आप सोच भी नहीं सकते कि मेरे जीवन में क्या हो रहा है।
मैं चोर बाजारी गाने का हिस्सा बन रही हूं, जिस फिल्म का मैं चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हिस्सा थीं। मेरी पूरी फैमिली इस को लेकर खुश थी कि यह गाना रिक्रिएट किया जा रहा है और मैं उसका हिस्सा हूं।
राजकुमार और वामिका ने राजमंदिर में डांस परफॉर्मेंस भी की।
सवाल: आपकी फिल्म एक ही सीन को बार-बार रीटेक करते हुए दिखाया गया, यह आपके लिए बतौर एक्टर किस तरह चैलेंजिंग रहा?
राजकुमार: इसे करते हुए मुझे बहुत मजा आया। फिल्म में सिर्फ मेरे ही सीन रिपीट हो रहे थे। बाकी सभी का वैसा ही था। इसकी जो जुगलबंदी थी, इसका श्रेय मूवी के डायरेक्टर करण को जाना चाहिए।
उन्होंने इस अंदाज में इसे लिखा है और इस शूट किया है। उसी में मैंने अपने आप को एक फनी अंदाज में पाया और उसे ही पेश किया।
सवाल: ऐसी कोई भूल जो आप माफ करना चाहें और ऐसा कौन सा दिन जो आप फिर से रिपीट करना चाहें उसके बारे में बताएं?
राजकुमार: हां यह सही है कि हम सभी ने कहीं ना कहीं, कभी ना कभी तो भूल की है। इसलिए हमने भूल चूक माफ फिल्म बना दी। जब भी भूल चूक माफ का नाम आएगा राजकुमार राव और वामिका गब्बी का भी जिक्र होगा। मैं अपनी शादी के 3 दिन रिपीट करना चाहूंगा। बार-बार लूप पर उन्हें जीना चाहूंगा।
वामिका: भूल तो हम हमेशा करते आ रहे हैं और करते भी रहेंगे। लेकिन किसी और को माफ करने से पहले जरूर खुद को माफ करना चाहिए। क्योंकि इससे दूसरों को माफ करना इजी हो जाता है। इसलिए मैंने सबसे पहले खुद को माफ करना सीखा है। खुद के साथ थोड़ा प्यार से पेश आना मैंने समझा है।
जयपुर के फेमस मूवी थिएटर में राजकुमार राव और वामिका अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उनकी फिल्म भूल चूक माफ अगले महीने 9 तारीख को रिलीज हो रही है।
सवाल: राजकुमार आपका जयपुर से पुराना नाता रहा है, तो आपकी कोई पुरानी याद हो जो आज आप हमसे शेयर करना चाहे
राजकुमार: राजमंदिर मूवी थिएटर की बहुत सारी यादें हैं। बचपन में ज्यादा आना नहीं हुआ, कुछ बार आना हुआ है। लेकिन राज मंदिर के किस्से हमने गुड़गांव में बहुत सारे सुने थे।
राजमंदिर इंडिया का टॉप मोस्ट थिएटर है, वहां लाइट जलती है पर्दे के बगल में। जब कोई इंपॉर्टेंट सीक्वेंस से गाना आता तो वह लाइट जलती थी।
अब देखिए इस राजमंदिर में मेरी फिल्म का प्रमोशन हो रहा है। यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है। राजस्थान में आता हूं तो मुझे कभी भी यह नहीं लगता कि मैं पराई जगह आया हूं, अपना ही लगता है।
….
राजकुमार राव और उनकी मूवी के प्रमोशन से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
जयपुर में फैन को देख घुटनों पर बैठे राजकुमार राव:राजमंदिर में कपल्स के साथ किया डांस, गोविंददेवजी के दर्शन किए
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। पूरी खबर पढ़िए…