राखी सावंत-रितेश में गंदी लड़ाई, एक्‍स-हसबैंड ने दी धमकी- ऐसी बैंड बजाऊंगा किसी शो में नहीं जाओगी

140
राखी सावंत-रितेश में गंदी लड़ाई, एक्‍स-हसबैंड ने दी धमकी- ऐसी बैंड बजाऊंगा किसी शो में नहीं जाओगी


राखी सावंत-रितेश में गंदी लड़ाई, एक्‍स-हसबैंड ने दी धमकी- ऐसी बैंड बजाऊंगा किसी शो में नहीं जाओगी

‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ से पॉप्युलर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वो एक्स हसबैंड रितेश सिंह (Ritesh Singh) को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि रितेश को कंगना रनौत का रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ से ऑफर आया है। हालांकि, रितेश ने बाद में कहा था कि इसके बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं है। अब एक बार दोनों में बहस छिड़ गई है, लेकिन उनकी ये लड़ाई सोशल मीडिया पर हुई है। रितेश ने राखी को सरेआम धमकी (Rakhi Sawant Ritesh Singh War) दी है कि सामने मत आना, वरना दोबारा किसी शो में नहीं जाओगी!

राखी सावंत हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं और उनसे फिर से एक्स हसबैंड व लॉकअप शो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रितेश को शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत सारे पैसे ऑफर हुए थे, लेकिन उसने इसे ठुकराने का फैसला किया।

‘मेरी बैंड बजाने को ऑफर हुए काफी रुपये’

राखी ने कहा, ‘वो कहता है कि मैं अपना बिजनेस छोड़कर नहीं जाऊंगा। एक बार मैं पछताया हूं बिग बॉस में जाकर… तो उसको इतना ऑफर किया मेरी बैंड बजाने के लिए… अरे मेरा ऐक्स हसबैंड हो या टैक्स हसबैंड, कोई मेरी बैंड नहीं बजा सकता। मैं अपनी बैंड खुद ही बजा सकती हूं।’

रितेश ने दिया तगड़ा जवाब
हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद शायद रितेश को राखी का ये जवाब पसंद नहीं आया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर राखी की फोटो शेयर की और लिखा, ‘राखी जी एक सिंपल सजेशन है। प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने न आओ। वरना आपकी ऐसी बैंड बजाऊंगा कि आप दोबारा किसी शो में नहीं होगी। आपका बिग बॉस 15 के एक वाइल्ड कार्ड ने क्या हाल किया था, याद होगा। इसलिए चिल करो।’

Mika Singh नैशनल टीवी पर चुनेंगे अपनी दुलहनिया, रिऐलिटी शो में Rakhi Sawant भी होंगी कंटेस्टेंट?
राखी ने कहा- ड्रामा बंद करो
रितेश के इस पोस्ट के बाद राखी भी कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने भी कमेंट किया, ‘ड्रामा बंद करो।’ इसके बाद रितेश ने रिप्लाई किया, ‘तुम ड्रामा क्वीन हो।’ फिर राखी ने उनकी फोटोज यूज नहीं करने की हिदायत दी तो रितेश ने जवाब दिया, ‘मैडम आपम मेरा नाम यूज करना बंद करो और मैं आपका फोटो यूज करना बंद करूंगा। मैं विश करता हूं कि किसी गेम शो में आप मिलो, तब बताता हूं आपको। बैंड किसकी बजती है पता चलेगा।’

सोशल मीडिया पर सेपरेशन का ऐलान
राखी सावंत और रितेश ने पिछले महीने अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने और रितेश ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। पोस्ट में लिखा था, ‘बिग बॉस शो में काफी कुछ हुआ और मुझे कुछ चीजों के बारे में जानकारी नहीं थी, जो अब आउट ऑफ कंट्रोल हो रही हैं। हमने चीजों को ठीक करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने काम नहीं किया। हम अपनी अलग लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।’

सपोर्ट करने के लिए कहा थैंक्यू
राखी ने आगे ऐड किया, ‘मैं बहुत दुखी हूं। मेरा दिल टूट गया है, क्योंकि ये सब वैलेंटाइन डे से पहले हुआ, लेकिन फैसला लेना ही था। मैं चाहती हूं कि रितेश लाइफ में आगे बढ़े और मैं भी अपने काम और लाइफ पर फोकस करूंगी। मैं खुद को हेल्दी और खुश रखूंगी। ध्यान रखने और हमेशा सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू।’

Rakhi Sawant and her ex husband Ritesh Singh



Source link