राऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लोगों ने किया विरोध तो उम्मीदवार मधु वर्मा को भागना पड़ा

3
राऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लोगों ने किया विरोध तो उम्मीदवार मधु वर्मा को भागना पड़ा

राऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लोगों ने किया विरोध तो उम्मीदवार मधु वर्मा को भागना पड़ा

इंदौर: राऊ विधानसभा सीट (Rau Vidhan Sabha Ground Report) पर जबसे बीजेपी ने मधु वर्मा को प्रत्याशी बनाया है, तभी से बवाल मचा हुआ है। उनका लगातार विरोध हो रहा है। आज तो मंच से ही उनका विरोध हो गया और उन्हें कार्यक्रम छोड़कर वापस लौटना पड़ा। जबकि ये कार्यक्रम उन्हीं की पार्टी के पार्षद ने रखवाया था। इंदौर की राऊ विधानसभा से टिकट मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा खंडवा रोड स्थित भावना नगर कॉलोनी में ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। रहवासियों ने इस कार्यक्रम का विरोध कर दिया।

रहवासी संघ की ओर से लक्ष्मण खेड़े मंच पर चढ़ गए और मधु वर्मा का विरोध करने लगे। रहवासियों ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए बताया कि वे लोग कई वर्षों से ड्रेनेज लाइन की मांग कर रहे थे। लेकिन तब कोई सुनवाई नहीं हुई। टिकट मिलने के बाद मधु वर्मा ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन करने आ गए, जबकि कॉलोनी की ड्रेनेज लाइन डल चुकी है और पक्की सड़क बनी हुई।

लोगों ने कहा कि अब अपनी राजनीति चमकाने के लिए पक्की सड़क को खोदा जा रहा है। बड़ी ड्रेनेज लाइन डाली जा रही है। ये जनता के पैसों की बर्बादी है। इस दौरान मधु वर्मा ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें। कार्यक्रम में बवाल बढ़ता देख मधु वर्मा बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर वापस चले गए।

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा के लगातार विरोध पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, कांग्रेस उनके खिलाफ मुखर होती जा रही है। आज हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि मधु वर्मा फूंके हुए कारतूस हैं। वे पिछला चुनाव कांग्रेस के जीतू पटवारी से बड़े अंतर से हार गए थे। मधु वर्मा हमेशा लाभ के पदों पर रहे हैं लेकिन उन्होने जनता का भला नहीं किया।

MP Chunav: राऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा का विरोध, उल्टे पांव मंच से भागे
यही वजह है कि अब उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे बड़ी क्या बात हो सकती है। उनकी ही विधानसभा में उन्हीं के पार्टी के कार्यक्रम में उनका विरोध हो रहा है। इससे आप समझ लीजिए कि भारतीय जनता पार्टी जो अपने आपको अनुशासित पार्टी बताती है, उसका चरित्र क्या है।

Rau Vidhansabha Ground Report: सड़क पर बह रहा नाला, नेता तो दिखाई ही नहीं देते… राऊ विधानसभा क्षेत्र का ऐसा है हाल
बहरहाल, बीजेपी से टिकट मिलने के बाद ये दूसरा मौका है, जब मधु वर्मा का विरोध हुआ है। पहले बिजलपुर के बीजेपी के बूथ अध्यक्ष मोहन पटेल भी उनका खुलेआम विरोध कर चुके हैं। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी गुजरात के विधायकों के सामने अपने नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। साथ ही राऊ से टिकट बदलने की मांग भी कर चुके हैं। कार्यकर्ता राऊ से जीतू जिराती को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के सामने भी संकट खड़ा हो गया है, जहां तक मधु वर्मा की बात है वे पिछला चुनाव कांग्रेस के जीतू पटवारी से 5700 वोटों से हार चुके हैं। ऐसे में पार्टी के सामने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की चुनौती है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News