रहकेम कॉर्नवाल ने टी20 मैच में ठोका दोहरा शतक, 22 सिक्स की मदद से बनाए 205 रन | West Indies allrounder rakheem cornwall scored double century in T20 cricket | Patrika News

330
रहकेम कॉर्नवाल ने टी20 मैच में ठोका दोहरा शतक, 22 सिक्स की मदद से बनाए 205 रन | West Indies allrounder rakheem cornwall scored double century in T20 cricket | Patrika News


रहकेम कॉर्नवाल ने टी20 मैच में ठोका दोहरा शतक, 22 सिक्स की मदद से बनाए 205 रन | West Indies allrounder rakheem cornwall scored double century in T20 cricket | Patrika News

कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए स्क्वार ड्राइव के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया है। यह टी20 इतिहास का पहला दोहरा शतक है। करेबियाई ऑलराउंडर ने 77 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 22 सिक्स लगाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले 43 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा किया था।

फेमस स्टैटिशियन मोहनदास मेनन ने कॉर्नवाल की इस पारी पर एक ट्वीट किया है। मोहनदास मेनन ने लिखा, ‘अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के रहकेम कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंदों में नाबाद 205 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 सिक्स और 17 चौके शामिल थे। अटलांटा ओपन के रूप में जानी जाने वाला यह एक अमेरिकी टी 20 प्रतियोगिता है। विजेता टीम को 75 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी।”

अटलांटा फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 326 रन बनाए। रहकीम कॉनवाल के अलावा स्टीवन टेलर ने 18 गंदों पर 5 सिक्स और 5 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे समी असलम ने 29 गेंदों पर 53 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी स्क्वायर ड्राइव की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। यशवंत बालाजी ने 38 और वरुण साई मंथा ने 36 रनों की पारी खेली।

रहकीम कॉर्नवाल ने हाल ही में दावा किया था कि वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा था कि वह हिटिंग की प्रैक्टिस नहीं करते हैं। यह उनके प्राकृतिक रूप से है। अभी तक उन्होंने 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 147.49 की स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा था, “वास्तव में नहीं – मैंने कोई रेंज हिटिंग नहीं की है और मुझे लगता है कि मेरी सिक्स हिटिंग नेचुरल है। मुझे लगता है कि मैं मैदान या किसी भी क्षेत्र में काफी मजबूत हूं और मैं एक 360 डिग्री खिलाड़ी हूं। इसलिए, मुझे सिर्फ शॉट चयन पर ध्यान देना होगा और तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि गेंद मेरे क्षेत्र में न हो आए।”





Source link