रवीना टंडन, फराह और भारती को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत: ‘हालेलुयाह’ विवाद में पुलिस नोटिस पर 14 जुलाई तक रोक लगाई

1
रवीना टंडन, फराह और भारती को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत:  ‘हालेलुयाह’ विवाद में पुलिस नोटिस पर 14 जुलाई तक रोक लगाई


रवीना टंडन, फराह और भारती को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत: ‘हालेलुयाह’ विवाद में पुलिस नोटिस पर 14 जुलाई तक रोक लगाई

51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक्ट्रेस रवीना टंडन, फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह को जारी किए गए पुलिस नोटिस पर 14 जुलाई तक रोक लगा दी है।

यह मामला पहले से ही अदालत में अंतिम चरण में विचाराधीन है। इस बीच तीनों आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 35 के तहत नोटिस जारी किए गए, जिनमें उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा गया। हालांकि, 25 अप्रैल को अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगली सुनवाई तक पुलिस या किसी भी जांच एजेंसी द्वारा आरोपियों को जांच में शामिल होने के लिए न तो कोई नया नोटिस जारी किया जाएगा और न ही कोई अन्य कार्रवाई की जाएगी

क्या है मामला

दरअसल, साल 2019 में फराह खान ने ‘बैकबेंचर्स’ शो को होस्ट किया था। यह शो सेलिब्रिटीज के लिए जनरल टेस्ट पर आधारित था। इसमें गेस्ट के तौर पर रवीना टंडन और भारती सिंह शामिल हुई थीं। इसी दौरान फराह खान ने ‘हालेलुयाह’ शब्द का मतलब बताने और समझाने के लिए कहा था। हालांकि, भारती सिंह ने ‘हालेलुयाह’ शब्द की गलत स्पेलिंग बताई थी और इसके बाद इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने अपना कॉमिक टच भी जोड़ा था। इसी के चलते क्रिश्चियन समुदाय में इस पर रोष फैल गया था।

शो के दौरान हालेलुयाह की स्पेलिंग लिखते हुए भारती सिंह।

क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जफर ने अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में फराह खान, रवीना टंडन और भारती सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इन सितारों द्वारा ‘हालेलुयाह’ शब्द का उच्चारण करने की कोशिश के दौरान इसका मजाक उड़ाया गया, जिससे ईसाई समुदाय की भावना आहत हुई है। ‘हालेलुयाह’ एक हिब्रू शब्द है, जिसका प्रयोग ईश्वर के लिए किया जाता है।

इम मामले में रवीना-फराह मांग चुके हैं माफी

रवीना ने ट्वीट किया था, ‘मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा है, जो किसी भी धर्म का अपमान करता हो। हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने कभी किसी को नाराज करने के इरादे से ऐसा नहीं किया, लेकिन अगर हमने ऐसा किया और इससे अगर लोग आहत हुए, तो उनसे मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं। रवीना ने संबंधित वीडियो भी शेयर किया था और बताया था कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था।

इस मामले पर फराह खान ने भी ट्वीट किया था। फराह ने लिखा था, मैं इस बात से दुखी हूं कि हमारे एपिसोड में अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं और मेरा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था। मेरी पूरी टीम यानी रवीना टंडन, भारती सिंह और मैं खुद इस बात को लेकर दुखी हैं और माफी मांगते हैं।

खबरें और भी हैं…