रबाडा को IPL खेलने की अनुमति मिली: ड्रग ट्रीटमेंट प्रोग्राम पूरा करने के बाद गुजरात से जुड़े, मुंबई के खिलाफ खेल सकते हैं

6
रबाडा को IPL खेलने की अनुमति मिली:  ड्रग ट्रीटमेंट प्रोग्राम पूरा करने के बाद गुजरात से जुड़े, मुंबई के खिलाफ खेल सकते हैं

रबाडा को IPL खेलने की अनुमति मिली: ड्रग ट्रीटमेंट प्रोग्राम पूरा करने के बाद गुजरात से जुड़े, मुंबई के खिलाफ खेल सकते हैं

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2 दिन पहले खुद पर लगे बैन की जानकारी आई थी।

डोपिंग के कारण बैन किए गए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को IPL में खेलने की अनुमति मिल गई है। वे ड्रग ट्रीटमेंट प्रोग्राम पूरा करने के बाद गुजरात की टीम से जुड़ गए हैं। रबाडा मंगलवार को मुंबई के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं।

30 साल के रबाडा पर प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के लिए बैन लगाया गया था। उसके बाद वे भारतीय लीग को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। कोकीन, हेरोइन, एमडीएमए और गांजा उन पदार्थों में से है, जिनके लिए रबाडा पर निलंबन लगाया गया था। रबाडा को जनवरी में SA20 के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। अब बैन हटने से वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेल सकेंगे।

साउथ अफ्रीकन इंस्टिट्युट ऑफ ड्रग फ्री स्पोर्ट्स (SAIDS) ने कहा- ‘साउथ अफ्रीका डोपिंग निरोधक नियमों के अनुसार रबाडा को ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम पूरा करने की पेशकश की गई थी। ट्रीटमेंट प्रोग्राम के 2 सेशन रबाडा ने संतोषजनक ढंग से पूरे किए हैं, ऐसे में उन पर लगा निलंबन हटाया गया। वे एक महीने निलंबन झेल चुके हैं और अब खेल में लौट सकते हैं।’

रबाडा ने 2 दिन पहले बैन की जानकारी दी थी साउथ अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन ने दो दिन पहले 3 मई को रबाडा के हवाले से बयान जारी किया था, जिसमें खुद पर लगे प्रतिबंध की जानकारी दी थी। उन्होंने एक सोशल पोस्ट के जरिए फैंस से माफी भी मांगी थी।

रबाडा ने लिखा- ‘मुझे डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा। मैं फैंस और अपनी टीम से माफी मांगता हूं। मैं कभी भी क्रिकेट को मजाक में नहीं लेना चाहता। साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन की सबसे बड़ी अचीवमेंट है, मैं अपनी गलती पर शर्मिंदा हूं। मैं फिलहाल टेम्पररी बैन झेल रहा हूं, लेकिन जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करूंगा।’

साउथ अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर कगिसो रबाडा का बयान शेयर किया था।

गुजरात टाइटंस को धन्यवाद दिया रबाडा बोले, ‘मैं इस सिचुएशन का अकेले सामना नहीं कर सकता था। मैं अपने एजेंट, साउथ अफ्रीका क्रिकेट और गुजरात टाइटंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अपने दोस्तों और परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस सिचुएशन में मेरा साथ दिया। मैं नहीं चाहता कि यह मेरे जीवन का काला दाग बन जाए। मैं हमेशा देश के लिए पूरी मेहनत और लगन से क्रिकेट खेलते रहूंगा।’

2 ही IPL मैच खेल सके रबाडा रबाडा को 18वें IPL सीजन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा। हालांकि, वे टीम से 2 ही मैच खेल सके, जिनमें उन्होंने 2 विकेट लिए। दूसरे मैच के बाद उन्हें 3 अप्रैल को साउथ अफ्रीका को लौटना पड़ा। उन्हें कितने दिन या महीने के लिए बैन किया गया, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत लौटने के बाद वे जल्द ही IPL खेलते भी नजर आएंगे।

2017 में IPL डेब्यू करने वाले कगिसो रबाडा पहली बार गुजरात टाइटंस से खेल रहे थे।

11 जून को WTC फाइनल खेलेगी साउथ अफ्रीका

रबाडा साउथ अफ्रीका की टीम का अहम हिस्सा हैं। टीम को अगले महीने 11 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। अगर तब तक रबाडा से बैन नहीं हटा तो उनकी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रबाडा टीम के लीड पेसर हैं।

रबाडा ने 2014 में टी-20, जबकि 2015 में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 70 टेस्ट में 327 विकेट, 106 वनडे में 168 विकेट और 65 टी-20 में 71 विकेट लिए हैं। वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर 1500 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं।

जनवरी में SA20 खेलने के बाद कगिसो रबाडा ने फरवरी में साउथ अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया।

————————————————

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

BCCI की नजर टेस्ट के फ्यूचर कैप्टन पर, इंग्लैंड दौरे पर गिल उप कप्तान हो सकते हैं

बैटर शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय सिलेक्टर्स किसी युवा खिलाड़ी को उप कप्तान बनाना चाहते हैं, जो आगे चलकर टीम का कप्तान भी बने।

IPL के मौजूदा सीजन के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह दौरा 20 जून से 31 जुलाई तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…