‘रफ्तार के सूरमे’ हाफ मैराथन आज – Jalandhar News

10
‘रफ्तार के सूरमे’ हाफ मैराथन आज – Jalandhar News

‘रफ्तार के सूरमे’ हाफ मैराथन आज – Jalandhar News

जालंधर| नेशनल आई केयर और लेसिक हब की ओर से 30 मार्च को आयोजित की जाने वाली हाफ मैराथन ‘रफ्तार के सूरमे’ का रूट प्लान जारी किया गया । दौड़ की शुरुआत सुबह 5 बजे स्पोर्ट्स कॉलेज से होगी। इसमें तीन इवेंट होंगे। धावकों को 21 किलोमीटर दौड़ के लिए सुबह 5:30

.

पुर फाटक से वापस स्पोर्ट्स कॉलेज में समाप्त होगी। शौर्य वंदिता NEWS4SOCIALन्यूज | जालंधर माता रानी की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि आज से प्रारंभ हो रहीं हैं। यह हिंदू धर्म के नए वर्ष की शुरुआत का दिन भी है। आज से नौ दिनों तक महानगर के सभी मंदिरों में देवी मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।

मंदिरों को सुंदर लाइटों, फूल-मालाओं से सजाया गया है। इस मौके पर कलश स्थापना की जाएगी। विद्वानों के अनुसार, सुबह 6:13 से सुबह 10:22 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। आज से 6 अप्रैल तक हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही कई जगहों पर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी।

नवरात्र के पावन दिनों के लिए श्रद्धालुओं ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। बाजार सज गए हैं। श्रद्धालु खरीदारी में जुटे हुए हैं। नवरात्र की रौनक मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर हीं नहीं, घरों में भी देखी जा सकती है। कई श्रद्धालु नौ दिनों तक व्रत रख मां की आराधना करते हैं।

नवरात्रि के पर्व पर विभिन्न प्रांतों में सिद्धि प्राप्ति के लिए अनेक विधियों द्वारा मां का पूजन किया जाता है। नवरात्रि में दुर्गा उपासना का बहुत महत्व है। सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर नवीन वस्त्र धारण करें। उपासक अपने घर के पवित्र स्थान पर मिट्टी की वेदी बनाकर उसमें जौ बोएं।

इसी वेदी पर तांबे या मिट्टी का कलश स्थापित करें। मां भगवती की मूर्ति या प्रतिमा रखकर उनका दूध, दही, घी, शहद और शक्कर व पंचामृत से स्नान करवाएं व मां को वस्त्र, चंदन, अक्षत, पुष्प अर्पित कर फल का भोग लगाएं। इसके बाद मां की आरती कर अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।

उन्होंने बताया कि 30 मार्च से हिंदी पंचांग का नया विक्रम संवत् 2082 भी शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष नए विक्रम संवत की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है।’ -पं. विजय शास्त्री, शिव शक्ति मां बगलामुखी धाम

हाफ मैराथन के लिए धावकों का रूट प्लान {5 किमी दौड़ के लिए 2.5 किमी पर यू-टर्न (वर्कशॉप चौक से पहले) है। {10 किमी दौड़ के लिए 5 किमी पर यू-टर्न (मकसूदां मंडी गेट 1) है। {21.1 किमी दौड़ के लिए 10.5 किमी पर यू-टर्न (बिधीपुर फ़ाटक) है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News