रतलाम में नाबालिग समझकर पकड़ा, बालिग निकला आरोपी: रईस की हत्या में आपराधिक रिकॉर्ड वाले 4 आरोपी जेल भेजे, 3 नाबालिग बाल गृह में – Ratlam News

80
रतलाम में नाबालिग समझकर पकड़ा, बालिग निकला आरोपी:  रईस की हत्या में आपराधिक रिकॉर्ड वाले 4 आरोपी जेल भेजे, 3 नाबालिग बाल गृह में – Ratlam News

रतलाम में नाबालिग समझकर पकड़ा, बालिग निकला आरोपी: रईस की हत्या में आपराधिक रिकॉर्ड वाले 4 आरोपी जेल भेजे, 3 नाबालिग बाल गृह में – Ratlam News

हत्या के अगले दिन परिजनों ने मृतक का जनाजा निकालने के पहले विरोध दर्ज कराया था। (फाइल फोटो)

रतलाम के डॉट की पुल क्षेत्र में 4 दिन पहले रंजिश में युवक की हत्या के मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार 4 नाबालिग आरोपियों में से एक बालिग निकला है। अरेस्ट बालिग आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां

.

थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 27 मार्च की रात करीब 11 बजे रईस (32) पिता मुजीद खान निवासी शिव नगर रतलाम पर बाइक सवारों ने चाकू से हमला किया था। जिला अस्पताल ले जाने पर रईस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। रात में ही पुलिस ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को पकड़ लिया था। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज किया था।

27 मार्मृच की रात रईस खान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों में से एक निकला बालिग घटना के बाद से पुलिस ने प्रारंभिक जांच में 2 आरोपियों के फरार होने के साथ ही सभी आरोपी नाबालिग बताए गए थे। हत्या का कारण पुराना विवाद बताया था। जांच के बाद पुलिस ने घटना स्थल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज जांचे। हत्या में 7 आरोपी शामिल होने की जानकारी मिली। जिसमें 3 नाबालिग हैं, 4 बालिग आरोपी पाए गए।

इन्हें किया अरेस्ट थाना औद्योगिक प्रभारी गौतम मुनेंद्र ने बताया भींमसिंह उर्फ नाना (30) पिता मांगूसिंह सोलंकी निवासी शिव नगर समेत देवांक उर्फ देवांश उर्फ गोलू (18) पिता राधेश्याम परिहार निवासी प्रताप नगर और तुषार (20) पिता सुनील राठौर निवासी प्रताप नगर रतलाम को रविवार को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। जहां इन्हें जेल भेज दिया।

पूर्व में हत्या में गिरफ्तार 4 नाबालिग आरोपियों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज जांचे। जिसमें से एक आरोपी अल्फेज (18) पिता शाबीर मेव निवासी राजीव नगर डीजल शेड रतलाम बालिग निकला। इसे भी जेल भेज दिया है। जबकि तीन नाबालिग आरोपियों को बाल सरंक्षण गृह भेजा है।

पुलिस गिरफ्त में ऊपर से सबसे पहले आरोपी भीमसिंह उर्फ नाना, दूसरे नंबर पर तुषार राठौर। नीचे से पहले नंबर परआरोपी देवांक व बालिग निकला आरोपी अल्फेज।

शराब बेचने को लेकर विवाद हत्या का कारण तीन महीने पहले शिव नगर इलाके में शराब बेचने को लेकर मृतक रईस का नाना नामक युवक से विवाद सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया था। कुछ दिन पहले ही रईस जेल से रिहा हुआ था। इसी रंजिश के चलते रईस पर चाकू से हमला किया। वह जान बचाने के लिए दौड़ा लेकिन पास की दुकान पर जाकर गिर गया। उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

  • देवांक उर्फ गोलू परिहार के खिलाफ स्टेशन रोड थाना में मारपीट, हत्या का प्रयास समेत 7 केस दर्ज है।
  • तुषार राठौर स्टेशन रोड थाना मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली-गलौच के 6 और थाना औद्योगिक क्षेत्र में हत्या का प्रयास का एक केस दर्ज है।
  • नाना उर्फ भीम सिंह ठाकुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट, जुआ एक्ट के तहत 17 केस दर्ज है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News