रणबीर कपूर पर सासु मां सोनी राजदान ने खूब लुटाया प्यार, दामाद को गिफ्ट में दी 2.5 करोड़ की घड़ी

334
रणबीर कपूर पर सासु मां सोनी राजदान ने खूब लुटाया प्यार, दामाद को गिफ्ट में दी 2.5 करोड़ की घड़ी


रणबीर कपूर पर सासु मां सोनी राजदान ने खूब लुटाया प्यार, दामाद को गिफ्ट में दी 2.5 करोड़ की घड़ी

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor’s Wedding Gifts: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी धूमधाम (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding) से हो गई है। इस प्राइवेट सेरेमनी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी लोग ही शामिल हुए। फंक्शन रणबीर के घर ‘वास्तु’ (Vastu) में हुआ और सोशल मीडिया पर अभी भी दूल्हा और दुल्हन की खूबसूरत फोटोज छाई हुई हैं, लेकिन अब शादी की अंदर की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। जूता चुराई के दौरान रणबीर (Ranbir Kapoor Joota Chupai Rasam) ने अपनी सालियों को कितने रुपये दिए? आलिया (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने दामाद को क्या गिफ्ट दिया? और क्या आप जानते हैं कि वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुए मेहमानों को भी तोहफा दिया गया है, जो आलिया ने खुद सिलेक्ट किया था। आइये आपको सबकुछ बताते हैं।

आलिया और रणबीर ने ‘चट मंगनी और पट ब्याह’ वाली शादी की। 13 अप्रैल को ही प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हुए और 14 को शादी हो गई। इस दौरान मेहंदी से लेकर इंगेजमेंट तक सारी रस्में हुईं। रणबीर को जहां एक बैंड मिला, वहीं आलिया को बदले में हीरे की अंगूठी मिली। इसके अलावा आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद को महंगी घड़ी गिफ्ट की। ये एक ऐसे ब्रांड की घड़ी है, जो आसानी से मिलती नहीं है। हमारे सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये है।

गिफ्ट देख मेहमान हुए खुश
रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार शादी में मौजूद मेहमानों को गिफ्ट के तौर पर कश्मीरी शॉल दी गई, जिसे खासतौर पर दुल्हनिया आलिया ने चुना था। सूत्रों की मानें तो शॉल की क्वालिटी बहुत अच्छी थी और हर कोई इससे बहुत खुश हुआ।

अभी खत्म नहीं हुआ जश्न! रिसेप्शन तो नहीं, लेकिन न्यूलीवेड Ranbir Kapoor और Alia Bhatt देंगे पार्टी, जानिए कब?
रणबीर ने सालियों को दिए इतने रुपये

soni razdan

अब बात करते हैं ‘जूता छिपाई’ रस्म की। इस दौरान भट्ट की गर्लगैंग ने खूब मस्ती की। उन्होंने रणबीर से जूता वापस करने के लिए 11.5 करोड़ रुपये की डिमांड की, लेकिन काफी हंसी-मजाक के बाद उन्हें 1 लाख रुपये का लिफाफा दिया गया।

आलिया ने नहीं निभाई ‘चूड़ा’ पहनने की रस्म!
आलिया भट्ट की हल्दी सेरेमनी 14 अप्रैल को ही सुबह हुई थी, लेकिन उन्होंने ट्रेडिशनल ‘चूड़ा’ की रस्म नहीं निभाई। इसके लिए दुल्हन को कम से कम 40 दिनों से 1 साल तक चूड़ा पहनना पड़ता है। सूत्रों की मानें तो आलिया जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। ये उनकी पहली हॉलिवुड मूवी है और वो Gal Gadot के साथ डेब्यू करेंगी। इस वजह वो चूड़ा नहीं पहन पाईं।

शादी की रस्‍मों के बीच अचानक बिलखकर रो पड़ीं Alia Bhatt, सामने बैठे थे नाना नरेंद्र राजदान
14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे रणबीर-आलिया
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए। ये वेडिंग सेरेमनी बांद्रा में उनके घर ‘वास्तु’ में हुई। इस फंक्शन में करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर सहित दोनों की फैमिली के मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। इनकी शादी की फोटोज अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

शादी के बाद होगी पार्टी
पहले नीतू कपूर ने कहा था कि शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी नहीं होगी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वास्तु में ही एक छोटी-सी पार्टी रखी जाएगी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल होंगे। इस पार्टी को न्यूलीवेड रणबीर और आलिया होस्ट करेंगे। ये पार्टी आज (16 अप्रैल) ही है।

‘आपके नन्हें हाथों को पकड़ने से लेकर’, दिल कचोटकर रख देगा Alia Bhatt के बॉडीगार्ड का ये इमोशनल पोस्ट
हनीमून की जगह मिनी हॉलिडे!
इसके अलावा रणबीर और आलिया के हनीमून को लेकर भी तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कपल ने हनीमून की प्लानिंग नहीं की है। दोनों अगले महीने दुबई में एक मिनी हॉलिडे पर जा सकते हैं।

एक साथ फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो शादी के बाद और पहली बार रणबीर-आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। दोनों ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म को पूरा करने में दोनों को 5 साल लग गए। शादी से पहले पूरी टीम बनारस गई और काशी विश्वनाथ के भी दर्शन किए। इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं। ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।



Source link