रणबीर कपूर को देख उमड़ी फैंस की भीड़, धक्का-मुक्की में कई फैंस गिरे तो एक्टर ने की मदद h3>
शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और लीड एक्टर रणबीर कपूर थिएटर्स में फैंस से मिलने पहुंचे। इस दौरान एक्टर से मिलने प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ एक्टर से हाथ मिलाने के लिए बेकरार दिखे तो कुछ रणबीर कपूर की एक झलक देखने के लिए एक्साइटिड थे। मगर इस दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से कई फैंस जमीन पर गिर पड़े जिसे देख तुरंत रणबीर कपूर प्रशंसक को उठाने पहुंचे। ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और इसे देख सभी एक्टर की जमकर तारीफ करने लगे। आइए आपको भी दिखाते हैं ये क्यूट सा वीडियो।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) दोनों नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मुंबई के एक थिएटर पहुंचे। यहां ढेर सारे फैंस की भीड़ दोनों की झलक देखने के लिए उमड़ी। इस दौरान भीड़ बेकाबू भी हो गई और कुछ ने बैरिकेड्स भी गिरा दिए। ऐसे में धक्का मुक्की की वजह से दो तीन लोग जमीन पर गिर पड़े। उन्हें देख तुरंत रणबीर कपूर पीछे मुड़े और फैंस को उठाने के लिए मदद करने लगे। इस वीडियो को देख फैंस ने रणबीर की जमकर तारीफ की।
Brahmastra की 75 रुपये की टिकट
नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ब्रह्मास्त्र मेकर्स ने भी अपनी टिकटों के दाम घटाकर 75 रुपये किए। 23 सिंतबर 2022 के मौके पर सभी थिएटर्स में नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट हुआ। इस मौके पर कई जगह ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा की टिकटे सिर्फ 75 रुपये में सेल हुई।
ब्रह्मास्त्र में दीपिका-शाहरुख-डिंपल कपाड़िया
बता दें ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ उनकी वाइफ आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय समेत धमाकेदार स्टार्स भी नजर आए। खास बात ये थी कि अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और शाहरुख खान को स्पेशल गेस्ट अपीरिंयस के लिए कास्ट किया।
ब्रह्मास्त्र की कमाई
ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज हुई। इन 14 दिनों में ब्रह्मास्त्र ने सुपरहिट का तमगा हासिल कर लिया है। इस 400 करोड़ी फिल्म ने हिंदी में 156 करोड़, तमिल में 3.68 करोड़, कन्नड़ में 30 लाख, मलयालम में 10 लाख तो तेलुगू में 13 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। भारत से इसकी कमाई करीब 173 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) दोनों नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मुंबई के एक थिएटर पहुंचे। यहां ढेर सारे फैंस की भीड़ दोनों की झलक देखने के लिए उमड़ी। इस दौरान भीड़ बेकाबू भी हो गई और कुछ ने बैरिकेड्स भी गिरा दिए। ऐसे में धक्का मुक्की की वजह से दो तीन लोग जमीन पर गिर पड़े। उन्हें देख तुरंत रणबीर कपूर पीछे मुड़े और फैंस को उठाने के लिए मदद करने लगे। इस वीडियो को देख फैंस ने रणबीर की जमकर तारीफ की।
Brahmastra की 75 रुपये की टिकट
नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ब्रह्मास्त्र मेकर्स ने भी अपनी टिकटों के दाम घटाकर 75 रुपये किए। 23 सिंतबर 2022 के मौके पर सभी थिएटर्स में नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट हुआ। इस मौके पर कई जगह ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा की टिकटे सिर्फ 75 रुपये में सेल हुई।
ब्रह्मास्त्र में दीपिका-शाहरुख-डिंपल कपाड़िया
बता दें ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ उनकी वाइफ आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय समेत धमाकेदार स्टार्स भी नजर आए। खास बात ये थी कि अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और शाहरुख खान को स्पेशल गेस्ट अपीरिंयस के लिए कास्ट किया।
ब्रह्मास्त्र की कमाई
ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज हुई। इन 14 दिनों में ब्रह्मास्त्र ने सुपरहिट का तमगा हासिल कर लिया है। इस 400 करोड़ी फिल्म ने हिंदी में 156 करोड़, तमिल में 3.68 करोड़, कन्नड़ में 30 लाख, मलयालम में 10 लाख तो तेलुगू में 13 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। भारत से इसकी कमाई करीब 173 करोड़ रुपये बताई जा रही है।