रणबीर कपूर के फोन के वॉलपेपर में दिखा ये खास शख्स, जो दिल के है बेहद करीब

122
रणबीर कपूर के फोन के वॉलपेपर में दिखा ये खास शख्स, जो दिल के है बेहद करीब


रणबीर कपूर के फोन के वॉलपेपर में दिखा ये खास शख्स, जो दिल के है बेहद करीब

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ स्पॉट हुए. इस दौरान दोनों की खास बॉन्डिंग साफ देखने को मिली. एयरपोर्ट पर दोनों सेम कलर के आउटफिट में भी नजर आए लेकिन एक चीज पर सबकी निगाहें टिक गईं और वो था रणबीर कपूर के फोन का वॉलपेपर. इस वॉलपेपर में रणबीर कपूर से जुड़ा वो शख्स मौजूद था, जिसके वो सबसे ज्यादा करीब हैं.

रणबीर के वॉलपेपर पर दिखा खास शख्स

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सोमवार को जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तब पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक कीं. इसी दौरान रणबीर कपूर के मोबाइल फोन पर पैप्स का ध्यान गया जिस पर ऋषि कपूर की वो तस्वीर लगी हुई थी. रणबीर कपूर और ऋषि कपूर एक दूसरे के काफी क्लोज थे. ऋषि कपूर की जो तस्वीर एक्टर रणबीर कपूर ने अपने मोबाइल के वॉलपेपर पर लगा रखी है उसे दिवंगत एक्टर ने 2018 में दुबई के लिए जा रही एक फ्लाइट से शेयर किया था.

 

 

पिता ने किया था ट्वीट

आपको बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपनी ये फोटो शेयर करते हुए अपने बेटे को याद किया था. ऋषि कपूर ने फ्लाइट में ड्रिंक्स एन्जॉय करते हुए अपनी ये फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं उड़ रहा हूं और एयरक्राफ्ट 40 हजार फीट की ऊंचाई पर है. अमीरेट्स फ्लाइट EK702 अभी मॉरीशिस से दुबई जा रही है. चीयर्स रणबीर. तुम्हें नहीं पता है कि तुम्हारे माता-पिता को तुम पर कितना गर्व है. शुक्रिया और गॉड ब्लेस यू. और भी अच्छा काम करो.’

 

 

30 अप्रैल को हुआ था निधन

ऋषि कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस एक ही ट्वीट में अपने कई सारे इमोशन्स बयां कर डाले. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के साथ ही साथ अपनी ख्वाहिश भी बता दी कि वह अपने इकलौते बेटे रणबीर कपूर से क्या चाहते हैं. जाहिर तौर पर वह अपने बच्चे को इंडस्ट्री के सबसे कामयाब एक्टर के तौर पर देखना चाहते थे. मालूम हो कि लंबे वक्त तक बीमार रहने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था.

रणबीर की फिल्में

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा रणबीर कपूर ‘शमशेरा’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और संजय दत्त अपना रोल निभाएंगे. रणबीर कपूर लव रंजन की फिल्म में भी दिखाए देंगे जिसमें उनके अपोजिट का श्रद्धा कपूर रहेंगी.

यह भी पढ़ें- लाख सिखाने के बावजूद ये काम नहीं कर पाए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर, टेक दिए घुटने

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link