रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में नहीं पहुंचे चाचा मुकेश भट्ट और रॉबिन भट्ट, क्या है वजह?

138
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में नहीं पहुंचे चाचा मुकेश भट्ट और रॉबिन भट्ट, क्या है वजह?


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में नहीं पहुंचे चाचा मुकेश भट्ट और रॉबिन भट्ट, क्या है वजह?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia Wedding) की फाइनली 14 अप्रैल 2022 को पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी हो गई। ये सारा कार्यक्रम ऐक्टर के ‘वास्तु’ (Ranbir-Alia Wedding at Vastu) वाले घर में हुआ। जहां कपूर और भट्ट परिवार (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Guest List) के सभी सदस्य नजर आए। इनमें नीतू कपूर (Neetu Kkapoor), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), सोनी राजदान (Soni Razdan), रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kkapoor), शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), करीना कपूर (Kareena Kpoor), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), रणधीर कपूर (Randhir Kapoor), बबिता कपूर (Babita Kapoor), रीमा जैन (Rima Jain), नीला देवी (Neela Devi), अरमान जैन (Armaan Jain), आदर जौन (Aadar Jain), राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) समेत अन्य शामिल हुए। रणबीर और आलिया (Ranbir-Alia Marriage) की इस खुशी में परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे।

‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmashtra) के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, अकांक्षा रंजन, करण जौहर, आरती शेट्टी, लव रेंजन, आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी को पैपाराजी ने वेन्यू के बाहर स्पॉट किया था। लेकिन नहीं दिखाई दिए तो बस दो लोग और वो थे मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) और रॉबिन भट्ट (Robin Bhatt)। ये दोनों फेरा सेरेमनी के दौरान मौजूद नहीं थे। हालांकि गेस्ट लिस्ट लिमिटेड थी लेकिन परिवार के इन सदस्यों का न होना कई सवाल पैदा करता है।

आलिया भट्ट के हाथों में सजा था अनोखा कलीरा, रणबीर की दी हुई हीरे की बड़ी अंगूठी ने खींचा सबका ध्यान
Photos: शादी के बाद रणबीर और आलिया की पहली तस्वीर, एक-दूसरे को Kiss करते दिखे दूल्हा-दुल्हन
आलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर के साथ शादी की रोमांटिक तस्वीरें, एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने किया कॉमेंट
मीडिया के सामने आए लेकिन शादी में नहीं
शादी के पहले रॉबिन भट्ट मीडिया से खूब बातें कर रहे थे। उनके हर सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने तो शादी की रस्मों और डेट्स को लेकर भी कई अपडेट्स दिए थे। वहीं मुकेश भट्ट ने तो शादी को लेकर कुछ भी कहने-बोलने से मना कर दिया था। उन्होंने तो कहा था ‘भाभी’ यानि सोनी राजदान ने शादी के होने तक कुछ भी बताने के लिए मना किया है। ऐसे में ये उम्मीद नहीं थी कि ये दोनों प्रोग्राम में दिखाई ही नहीं देंगे। बता दें कि शादी के पहले ये खबर आई थी कि मुकेश भट्ट को न्योता नहीं मिला है। इसकी वजह उनके और महेश भट्ट के बीच अनबन को बताई जा रही थी। खैर, अभी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि सच क्या है।

Ranbir-Alia Wedding Guest List: रणबीर-आलिया की शादी में रणधीर कपूर और मुकेश भट्ट को नहीं मिला न्योता, सिर्फ 28 लोग होंगे शामिल!
इस वजह है महेश-मुकेश भट्ट में अनबन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ये दोनों भाई साथ में ही फिल्में बनाते थे। लेकिन बाद में विशेष फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस का बंटवारा हो गया था। इस बात से महेश भट्ट नाखुश थे। इस कंपनी में वह टेक्निकल एंड क्रिएटिव कंसल्टेंट के तौर पर सब संभाल रहे थे। अनबन और तब बढ़ी, जब मुकेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर टीका-टिप्पणी की थी। उससे भी महेश नाराज हो गए थे। ऐसे में उनको इनवाइट न करने की ये बड़ी वजहें मानी जा रही है।

Bhatt family Tree: मिलिए रणबीर कपूर के ससुरालवालों से, दादा ससुर से लेकर साली तक ये हैं आलिया के रिश्तेदार


खुशियों से चहका ‘वास्तु’
बता दें कि ढोल-नगाड़ों की जोदराद आवाज से वास्तु गूंज रहा था। चारों तरफ लगी लाइट्स से घर जगमगाहट में नहा रहा था। दोपहर में शादी होने के बाद कपल मीडिया के सामने भी कुछ पल के लिए आए। यहां पैप्स को तस्वीरें देखने के बाद रणबीर ने जाते वक्त आलिया को गोद में उठा लिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वहीं, इस खूबसूरत पल का हिस्सा बने करीबियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अंदर की तस्वीरें शेयर की थी।





Source link