रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वेडिंग एल्बम आया सामने, एक्ट्रेस को गोद में उठाकर जाहिर किया प्यार h3>
हिंदी न्यूज़ फोटो मनोरंजनरणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वेडिंग एल्बम आया सामने, एक्ट्रेस को गोद में उठाकर जाहिर किया प्यार
1/10
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी हो गई है। शादी के बाद कपल पहली बार मीडिया के सामने आया और इस खास मौके पर रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया और प्यार जाहिर किया। वहीं आलिया ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज भी शेयर किए हैं।
2/10
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुल 8 फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में आलिया और रणबीर साथ में मेड ऑफ इच अदर नजर आ रहे हैं। साड़ी पहने आलिया और शेरवानी में रणबीर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
3/10
शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मीडिया के भी सामने आए, जहां दोनों मीडिया को शुक्रिया कहा। वहीं रणबीर ने मौके पर आलिया को गोदी में उठा लिया और फिर ‘वास्तु’ के अंदर चले गए।
संबंधित फोटो गैलरी
4/10
तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- ‘आज हमारे परिवार और दोस्तों के बीच… हमारे घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर.. बालकनी जहां पर हमने बीते पांच साल हमारे रिलेशनशिप के बिताए… हम ने शादी की।”
5/10
‘हमारे पास और हमारे साथ काफी कुछ है… हम इंतजार नहीं कर सकते एक साथ और एक साथ नई यादें बनाने का… यादें जो प्यार, मुस्कुराहट, कंफर्टेबल साइलेंस, मूवी नाइट्स, सिली फाइट्स और चाइनीज बाइट्स से भरा था।’
6/10
‘आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए ढेर सारा शुक्रिया… इस ने हमारे इस खास पल को और भी खास बना दिया है। रणबीर और आलिया की ओर से ढेर सारा प्यार।’
7/10
बता दें कि रणबीर और आलिया बीते कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन कपल ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था।
8/10
शादी और रिलेशनशिप के सवाल पर रणबीर और आलिया या तो चुप्पी साध लेते थे या फिर सवाल को टाल दिया करते थे। हालांकि बीते कुछ वक्त में दोनों ने इशारे इशारे में इस बात को स्वीकार किया था।
9/10
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल में होती है। हालांकि दोनों अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं।
10/10
वहीं ये कपल पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के गाने से लेकर रणबीर- आलिया के लुक्स तक फिल्म से सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
संबंधित फोटो गैलरी
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी हो गई है। शादी के बाद कपल पहली बार मीडिया के सामने आया और इस खास मौके पर रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया और प्यार जाहिर किया। वहीं आलिया ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज भी शेयर किए हैं।
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुल 8 फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में आलिया और रणबीर साथ में मेड ऑफ इच अदर नजर आ रहे हैं। साड़ी पहने आलिया और शेरवानी में रणबीर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मीडिया के भी सामने आए, जहां दोनों मीडिया को शुक्रिया कहा। वहीं रणबीर ने मौके पर आलिया को गोदी में उठा लिया और फिर ‘वास्तु’ के अंदर चले गए।
संबंधित फोटो गैलरी
तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- ‘आज हमारे परिवार और दोस्तों के बीच… हमारे घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर.. बालकनी जहां पर हमने बीते पांच साल हमारे रिलेशनशिप के बिताए… हम ने शादी की।”
‘हमारे पास और हमारे साथ काफी कुछ है… हम इंतजार नहीं कर सकते एक साथ और एक साथ नई यादें बनाने का… यादें जो प्यार, मुस्कुराहट, कंफर्टेबल साइलेंस, मूवी नाइट्स, सिली फाइट्स और चाइनीज बाइट्स से भरा था।’
‘आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए ढेर सारा शुक्रिया… इस ने हमारे इस खास पल को और भी खास बना दिया है। रणबीर और आलिया की ओर से ढेर सारा प्यार।’
बता दें कि रणबीर और आलिया बीते कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन कपल ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था।
शादी और रिलेशनशिप के सवाल पर रणबीर और आलिया या तो चुप्पी साध लेते थे या फिर सवाल को टाल दिया करते थे। हालांकि बीते कुछ वक्त में दोनों ने इशारे इशारे में इस बात को स्वीकार किया था।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल में होती है। हालांकि दोनों अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं।
वहीं ये कपल पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के गाने से लेकर रणबीर- आलिया के लुक्स तक फिल्म से सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है।