रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया संजय दत्त ने शादी का सक्सेस मंत्र, बताया किन बातों का रखना होगा ख्याल

145
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया संजय दत्त ने शादी का सक्सेस मंत्र, बताया किन बातों का रखना होगा ख्याल


रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया संजय दत्त ने शादी का सक्सेस मंत्र, बताया किन बातों का रखना होगा ख्याल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding Date) के शादी की खबर आग के तरह चारों तरफ फैल चुकी है, जिसकी लपटें चारों तरफ देखने को मिल रही हैं। हर कोई इनके ही बारे में बातें कर रहा है। अब KGF Chapter 2 में ‘अधीरा’ (Adheera) का किरदार निभा रहे संजय दत्त (Sanjay Dutt on Ranbir Alia Wedding) ने भी इस मामले में अपने दिल की बात शेयर की है। वैसे बोलना लाजमी है। रणबीर और संजय का कनेक्शन जो इतना गहर है। अरे भई, ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे ने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (Sanju) में संजय का किरदार जो निभाया था। उनके हाव-भाव, चाल-चलन सबको करीब से फॉलो किया। उसे खुद में उतारा। और पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन किया। वहीं, आलिया भट्ट (Aia Bhatt) खुद संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म सड़क में काम कर चुकी हैं। खैर, हम आपको आगे बताते हैं कि उन्होंने असल में क्या कहा।

The Kashmir Files फ़िल्म कैसी लगी? सवाल पर KGF: Chapter 2 के ‘अधीरा’ संजय दत्त ने दिया ये जवाब
Sanjay Dutt और Alia Bhatt के बीच रोमांस? संजू बाबा ने बताई अपनी फिलींग्स
दरअसल, संजय दत्त अभी रवीना टंडन, यश और श्रीनीधि शेट्टी के साथ 14 अप्रैल को आने वाली फिल्म ‘KGF Chapter 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उनसे किसी ने पूछा होगा। तो ऐक्टर ने भी चौंक कर पूछा कि ‘क्या वह शादी कर रहे हैं? क्योंकि अगर वह ऐसा कर रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी है। आलिया तो पैदा ही हुई ती और अब मेरे सामने खड़ी हो जाती है। शादी एक कमिटमेंट है, जो एक-दूसरे से की जाती है। और उन्हें उस पर अटल रहना होता है। साथ थामे रहना होता है। खुशी और शांति से इस जर्नी में आगे बढ़ना होता है। खैर रणबीर जल्दी से बच्चे करो और खुश रहो।’

Saturday Superstar: KGF Chapter 2 के अधीरा से क्यों जगमगा उठेगा Sanjay Dutt का औंधा मुंह गिरा करियर, जानिए ये तीन वजहें
VIDEO: मुंबई आए फैन्स से मिलकर Sanjay Dutt ने की दिली इच्छा पूरी, चाहने वाले बोले- सपना साकार हो गया
संजय दत्त ने दी रणबीर-आलिया को सलाह
देखा जाए तो शादी के बाद वाले सफर में कई मुश्किलें आती हैं। ऐसे में उसे आजीवन निभाए रखना भी एक टफ टास्क होता है। ऐसे में जब संजय से पूछा गया कि वह रणबीर और आलिया को क्या सलाह देना चाहेंगे? तो इस पर ऐक्टर ने कहा, ‘ये दोनों की तरह से समझौता करने की बात है। कई मुश्किल रासते आएंगे और जाएंगे। लेकिन किसी एक को झुकना होगा। मैं उन्हें सिर्फ इस स्थिति से अच्छे से निपटने और उसी रिश्ते में रहकर परिस्थिति के हिसाब से झुकने की सलाह दूंगा। क्योंकि जीवन के हर मोड़ पर उन्हें ये बात याद रखना होगा कि उन्होंने एक-दूसरे से जो कमिटमेंट किया था वह बेहद जरूरी है। और यही आगे बढ़ने की चाबी भी है।’



Source link