‘रंगे सियार की पिटाई होनी चाहिए’, कुमार विश्वास पर उखड़ गए बीजेपी नेता, जानें क्यों
Jitendra Yadav | IANSHINDI | Updated: 23 Feb 2023, 8:34 pm
उज्जैन में रामकथा के दौरान कुमार विश्वास ने आरएसएस पर विवादित टिप्पणी की थी। कुमार विश्वास ने कहा था कि RSS वाले अनपढ़ और वामपंथी कुपढ़ होते हैं। विरोध बढ़ने के बाद कुमार विश्वास ने माफी मांगी है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता ने कुमार विश्वास पर निशाना साधा है।
हाइलाइट्स
- कथा के दौरान कुमार विश्वास ने आरएसएस को कहा था अनपढ़
- वामपंथियों को कुमार विश्वास ने बताया था अपढ़
- कुमार विश्वास के बयान पर सियासी बवाल
- बीजेपी प्रवक्ता बोले- रंगे सियार की पिटाई होनी चाहिए
अनपढ़ होते हैं RSS वाले और कुपढ़ होते हैं वामपंथी
कुमार विश्वास ने राम कथा के दौरान एक घटनाक्रम का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर में एक बालक काम करता है और उससे उन्होंने पढ़ने लिखने की बात की, और वह बालक आरएसएस से जुड़ा हुआ है। चार-पांच साल पहले बजट आने वाला था, तब उसने सवाल किया बजट कैसा आना चाहिए, तो मैंने कहा कि रामराज्य जैसा आना चाहिए, उस पर बालक ने कहा कि रामराज्य में बजट कहां होता था, तो उससे मैंने कहा कि तुम्हारी समस्या तो यही है कि वामपंथी कुपढ़ है और तुम अनपढ़ हो।
बीजेपी प्रवक्ता बोले- रंगे सियार की पिटाई होनी चाहिए
कुमार विश्वास की यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा की ओर से तल्ख बयान दिया गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेई ने ट्वीट कर कहा है, क्या इस रंगे सियार (कुम्हार विश्वास) की पिटाई होनी चाहिए न? साथ ही आमजन से हां और लपक कर, दो विकल्प देकर राय मांगी गई है।
कुमार विश्वास ने वीडियो जारी कर बताया मुझे धमकियां मिल रही
वहीं कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उन्हें किस तरह से धमकियां भी मिल रही हैं, इस बयान के बाद। इसको लेकर कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा है कि कुमार विश्वास बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उन्होंने जो बात कही है वह सोच समझकर ही कही है, मगर वर्तमान दौर की राजनीतिक में भाजपा और आरएसएस को लेकर सच बोलना पर धमकी जबाव में मिलती है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप