योग व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं स्थगित

2
योग व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं स्थगित

योग व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं स्थगित

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का खेल कैलेंडर शुरू होने से पहले ही बिगड़ गया है। कैलेंडर के अनुसार दो सितंबर से विवि अंतर्गत इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का आगाज होना था, लेकिन शुरूआती दो प्रतियोगिताओं को स्थगित करना पड़ गया है। अब छह सितंबर से टेबल टेनिस प्रतियोगिता से खेल कैलेंडर का आगाज हो सकता है। विश्वविद्यालय के खेल एवं संस्कृति विभाग की ओर से जारी सत्र 2024-25 के खेल कैलेंडर का आगाज दो सितंबर को पुरुष एवं महिला वर्ग की इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता से होनी थी। इस प्रतियोगिता की मेजबानी सीएम कॉलेज को करनी थी। पर्याप्त संख्या में प्रतिभागी उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रतियोगिता को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। सीएम कॉलेज ने प्रतियोगिता स्थगित होने का पत्र जारी कर दिया है। चार सितंबर से होने वाली पुरुष एवं महिला वर्ग की इंटर कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता को भी स्थगित कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय को सौंपी गई थी। एसबीएसएस कॉलेज ने भी प्रतियोगिता स्थगित होने की सूचना जारी कर दी है। ऐसे में विश्वविद्यालय के जारी खेल कैलेंडर पर सवाल उठने लगे हैं।

खेल कैलेंडर के अनुसार टेबल टेनिस (म-पु) प्रतियोगिता छह सितंबर से आरके कॉलेज, मधुबनी में आयोजित होनी है। महिला फुटबॉल प्रतियोगिता नौ सितंबर से एमआरएम कॉलेज में, शतरंज (म-पु) 13 सितंबर से सीएम साइंस कॉलेज में, पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता 18 सितंबर से एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी में, पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता 21 सितंबर से एमआरजेडी कॉलेज में, महिला खो-खो प्रतियोगिता 23 सितंबर से एसके महिला कॉलेज, बेगूसराय में, पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 26 सितंबर से एमएलएसएम कॉलेज में, महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता 29 सितंबर से डब्ल्यूआईटी में तथा युवा महोत्सव (म-पु) का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक विवि के खेल एवं संस्कृति विभाग में आयोजित होना प्रस्तावित है।

बता दें कि इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं के साथ सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन होना है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जोन स्तर पर आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए विश्वविद्यालय की टीम का गठन किया जाता है। पिछले वर्ष 2023-24 में विभिन्न अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है।

अक्टूबर में शुरू होगा इंटर कॉलेज सेलेक्शन ट्रायल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर के अनुसार इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं के संपन्न होने के बाद इंटर कॉलेज सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत महिला क्रिकेट का सेलेक्शन ट्रायल 29-30 अक्टूबर को वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में होना है। कयाकिंग एवं कैनोइंग (म-पु) तथा रोइंग (म-पु) का सेलेक्शन ट्रायल 20-21 नवंबर को विश्वविद्यालय के खेल विभाग में, बॉल बैडमिंटन (म-पु) 30 नवंबर को आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में, रेसलिंग (म-पु) चार व पांच दिसंबर को समस्तीपुर कॉलेज में, बास्केटबॉल (म-पु) छह-सात दिसंबर को एमके कॉलेज में तथा रग्बी (म-पु) का सेलेक्शन ट्रायल आठ-नौ दिसंबर को जीडी कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित होना है।

इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताएं कैलेंडर के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। अपरिहार्य कारणों से तत्काल दो प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया है। इन प्रतियोगिताओं की नई तिथियां शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।

-प्रो. अजयनाथ झा, खेल पदाधिकारी, लना मिथिला विवि

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News