योगी के मंत्र से बाहुबलियों ने दिखाई थी एकजुटता: मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के लिए किया प्रचार, ब्राह्मण-क्षत्रिय वोटर रहे साथ – Ayodhya News h3>
अयोध्या12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति रंग लाई। जनपद के प्रमुख बाहुबलियों ने अपने मतभेद भुलाकर भाजपा के लिए एकजुट होकर प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू) को अहम जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह ने भी भाजपा के पक्ष में प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई।
खब्बू तिवारी को मुख्यमंत्री ने लखनऊ बुलाकर विशेष रणनीति समझाई, जिसके बाद चुनावी समीकरण बदल गए। उन्होंने कुमारगंज, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज और कुचेरा में प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से ब्राह्मण समाज को एकजुट किया।इसका प्रभाव अमानीगंज विकासखंड में स्पष्ट दिखा,जहां भाजपा प्रत्याशी ने लगभग 31,000 वोटों से जीत हासिल की।
चुनाव प्रचार के दौरान जब ऑडियो-वीडियो के जरिए माहौल खराब करने की कोशिशें हुईं, तब बाहुबली नेताओं ने तत्काल स्थिति को संभाला। खब्बू तिवारी के मंचों पर सर्व समाज के नेताओं की उपस्थिति ने उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया।दूसरी ओर, अभय सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से क्षत्रिय समाज को भाजपा के साथ जोड़े रखा।इस तरह बाहुबलियों की एकजुटता और अनुशासित प्रचार ने भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूराबाजार के प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने भी मिल्कीपुर के उपचुनाव में गांव-गांव डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगा।प्रचार के दौरान जब गाली देने का एक ऑडियो वायरल हुआ तो शिवेंद्र सिंह ने इनायत नगर कोतवाली में ऑडियो के फर्जी होने का दावा करते हुए तत्काल सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले समाजवादी पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करा कर डैमेज कंट्रोल किया।
हिंदू वाहिनी से जुड़े मिल्कीपुर के घाटमपुर गांव निवासी भाजपा नेता संतोष सिंह ने हिंदू वाहिनी के संगठन के प्रदेश पदाधिकारीयों के साथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए काम करते रहे। इन सभी बाहुबलियों के मध्य वैचारिक मतभेद रहे हैं।2022 के गोसाईगंज विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों बाहुबलियों के कार्यकर्ता कई बार आमने-सामने हो गए थे,लेकिन योगी के मंत्र के प्रभाव में इन सभी ने सूझबूझ के साथ इस तरह काम किया कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में कहीं भी असहज स्थिति नहीं उत्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
अयोध्या12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति रंग लाई। जनपद के प्रमुख बाहुबलियों ने अपने मतभेद भुलाकर भाजपा के लिए एकजुट होकर प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू) को अहम जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह ने भी भाजपा के पक्ष में प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई।
खब्बू तिवारी को मुख्यमंत्री ने लखनऊ बुलाकर विशेष रणनीति समझाई, जिसके बाद चुनावी समीकरण बदल गए। उन्होंने कुमारगंज, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज और कुचेरा में प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से ब्राह्मण समाज को एकजुट किया।इसका प्रभाव अमानीगंज विकासखंड में स्पष्ट दिखा,जहां भाजपा प्रत्याशी ने लगभग 31,000 वोटों से जीत हासिल की।
चुनाव प्रचार के दौरान जब ऑडियो-वीडियो के जरिए माहौल खराब करने की कोशिशें हुईं, तब बाहुबली नेताओं ने तत्काल स्थिति को संभाला। खब्बू तिवारी के मंचों पर सर्व समाज के नेताओं की उपस्थिति ने उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया।दूसरी ओर, अभय सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से क्षत्रिय समाज को भाजपा के साथ जोड़े रखा।इस तरह बाहुबलियों की एकजुटता और अनुशासित प्रचार ने भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूराबाजार के प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने भी मिल्कीपुर के उपचुनाव में गांव-गांव डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगा।प्रचार के दौरान जब गाली देने का एक ऑडियो वायरल हुआ तो शिवेंद्र सिंह ने इनायत नगर कोतवाली में ऑडियो के फर्जी होने का दावा करते हुए तत्काल सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले समाजवादी पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करा कर डैमेज कंट्रोल किया।
हिंदू वाहिनी से जुड़े मिल्कीपुर के घाटमपुर गांव निवासी भाजपा नेता संतोष सिंह ने हिंदू वाहिनी के संगठन के प्रदेश पदाधिकारीयों के साथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए काम करते रहे। इन सभी बाहुबलियों के मध्य वैचारिक मतभेद रहे हैं।2022 के गोसाईगंज विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों बाहुबलियों के कार्यकर्ता कई बार आमने-सामने हो गए थे,लेकिन योगी के मंत्र के प्रभाव में इन सभी ने सूझबूझ के साथ इस तरह काम किया कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में कहीं भी असहज स्थिति नहीं उत्पन्न हुई।