ये है यंगिस्तान: छह खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू, श्रीलंका सीरीज से पहले फोटोशूट

412
ये है यंगिस्तान: छह खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू, श्रीलंका सीरीज से पहले फोटोशूट


ये है यंगिस्तान: छह खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू, श्रीलंका सीरीज से पहले फोटोशूट

नई दिल्ली
नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं। भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी-20 मैचों में खेलना है। दौरे की शुरुआत 18 जुलाई को और समापन 29 जुलाई होगा।

छह खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

नए कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में बनी इस स्क्वॉड में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इन सारे खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जर्सी पहनकर फोटोशूट करवाया। देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नितिश राणा, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती पहली बार भारतीय टीम की ओर से दम दिखाते नजर आएंगे। हालांकि चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी जगह मिली थी, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह नहीं जा पाए थे।


वर्ल्ड टी-20 के लिए अहम दौरा

युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम के कई खिलाड़ियों पर बोर्ड की लंबे समय से निगाहें थीं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ये प्लेयर्स अगर इस सीरीज में चल गए तो खुद को वर्ल्ड कप के लिए बतौर दावेदार साबित कर सकते हैं। खुद कप्तान शिखर धवन पर भी खतरे की तलवार है। टीम में उनके अलावा तीन अन्य ओपनर्स भी हैं।


समय में भी बदलाव

वनडे सीरीज के मुकाबले पहले दोपहर 2:30 बजे शुरू होने थे, लेकिन अब तीन बजे से खेले जाएंगे। वहीं टी-20 मैचों का समय शाम 7 बजे की बजाय रात 8 बजे कर दिया गया है। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर पांच अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।



Source link