ये है टेस्ट क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज, जिन्होंने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में लगाया है शतक…. | These batsman have scored centuries in both the innings of the same te | Patrika News h3>
टेस्ट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉरमेट है। हर खिलाड़ी की दिली तमन्ना होती है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें है जिन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान दोनो पारियों में शतक जड़ा हो।
नई दिल्ली
Updated: April 10, 2022 03:04:34 pm
एक टेस्ट मैच दौरान हर खिलाड़ी चाहता है कि वह शतक जरूर लगाए। लेकिन कभी कभी यह खुशी दोगुनी हो जाती है या यूँ कहे सोने पे सुहागा हो जाता है, जब वही खिलाड़ी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दे। टेस्ट, क्रिकेट का सबसे पुराना फॉरमेट है। वैसे हर खिलाड़ी की दिली तमन्ना होती है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें है जिन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान दोनो पारियों में शतक जड़ा हो। एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान हम टेस्ट क्रिकेट में पता लगा सकते हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे क्रिकेट के बाकी फॉरमैट में भी खेलने लायक समझा जाता है। लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस सोच को गलत भी ठहराया है।
These batsman scored centuries in both the innings of the same test
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामाटेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्डस पर अगर हम एक नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया का नाम उन रिकॉर्डो में आसानी से ढूंढा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व क्रिकेट को रिकी पोंटिंग, एलन बोर्डर, सर डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। इन खिलाड़ियों का नाम क्रिकेट जगत में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। वैसे टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में सबसे पहले शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के वॉरेन बड्सले (Warren bardsley) के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल (The Oval) में दोनों पारियों में क्रमश 136 और 130 रन बनाए थे।
इन खिलाड़ियों ने लगाए है टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक
अभी हाल में ही यह कारनामा पाकिस्तान के इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने 157 और 111* रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है उनके नाम है इस प्रकार है
1) लॉरेंस रो (Lawrence row) वेस्टइंडीज, बनाम न्यूजीलैंड किंग्सटन 1971-72
2) यासिर हमीद (Yaseer Hameed) पाकिस्तान, बनाम बांग्लादेश, कराची 2003
3) इमाम उल हक (Imam-ul-haq) पाकिस्तान, बनाम ऑस्ट्रेलिया रावलपिंडी 2022
4) शाई होप (Shai Hope) वेस्टइंडीज, बनाम इंग्लैंड हैडिंगली 2017
5) विजय हज़ारे (Vijay Hazare) भारत, बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1947-48
6) जैक मोरानी (Jack Moroney) ऑस्ट्रेलिया, बनाम साउथ अफ्रीका जोहानिसबर्ग 1949-50
7) जिएओफ़ होवार्थ (Geoff Howarth) न्यूजीलैंड, बनाम इंग्लैंड ऑकलैंड 1977-78
8) दुलीप मेंडिस (Duleep Mendis) श्रीलंका, बनाम भारत मद्रास 1982-83
9) वजाहतुल्ला वस्ती (Wajahatullah Wasti) पाकिस्तान, बनमा श्रीलंका लाहौर 1998-99
10) फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) ऑस्ट्रेलिया, बनाम साउथ अफ्रीका डरबन 2008-09
11) पीटर फुलटॉन (Peter Fulton) न्यूजीलैंड, बनाम इंग्लैंड ऑकलैंड 2012-13
यह भी पड़े – ये हैं आईपीएल 14 तक के ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर, देखें पूरी लिस्ट…
अगली खबर

टेस्ट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉरमेट है। हर खिलाड़ी की दिली तमन्ना होती है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें है जिन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान दोनो पारियों में शतक जड़ा हो।
नई दिल्ली
Updated: April 10, 2022 03:04:34 pm
एक टेस्ट मैच दौरान हर खिलाड़ी चाहता है कि वह शतक जरूर लगाए। लेकिन कभी कभी यह खुशी दोगुनी हो जाती है या यूँ कहे सोने पे सुहागा हो जाता है, जब वही खिलाड़ी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दे। टेस्ट, क्रिकेट का सबसे पुराना फॉरमेट है। वैसे हर खिलाड़ी की दिली तमन्ना होती है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहें है जिन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान दोनो पारियों में शतक जड़ा हो। एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान हम टेस्ट क्रिकेट में पता लगा सकते हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे क्रिकेट के बाकी फॉरमैट में भी खेलने लायक समझा जाता है। लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस सोच को गलत भी ठहराया है।
These batsman scored centuries in both the innings of the same test
इन खिलाड़ियों ने लगाए है टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक
अभी हाल में ही यह कारनामा पाकिस्तान के इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने 157 और 111* रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है उनके नाम है इस प्रकार है
यह भी पड़े – ये हैं आईपीएल 14 तक के ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर, देखें पूरी लिस्ट…
अगली खबर