ये सरकारी बैंक दे रहा सस्ता होम लोन, घर बनाना हुआ आसान जानें किस रेट पर मिल रहा ब्याज | Cheap interest rate home loan provided by bank of Baroda | Patrika News

168
ये सरकारी बैंक दे रहा सस्ता होम लोन, घर बनाना हुआ आसान जानें किस रेट पर मिल रहा ब्याज | Cheap interest rate home loan provided by bank of Baroda | Patrika News

ये सरकारी बैंक दे रहा सस्ता होम लोन, घर बनाना हुआ आसान जानें किस रेट पर मिल रहा ब्याज | Cheap interest rate home loan provided by bank of Baroda | Patrika News

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से होम लोन की दरों में कटौती करने के बाद अब जो लोग लोन लेकर घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए राहत होगी। बैंक ऑफ बरोड़ा से कम रेट पर ब्याज लेकर लोग आसानी से अपना घर बना सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ अनिवार्यता निर्धारित की गई है। जिन लोगों के सिविल स्कूल 771 के ऊपर होगा वहीं बैंक ऑफ बरोड़ा से 6.50% के ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे। अन्य लोगों को इस लोन की सुविधा नहीं मिल सकेगी। ‌

लखनऊ

Updated: April 23, 2022 11:30:54 am

Chief interest rate home loan provided by bank of Baroda: बैंक ऑफ बरोड़ा ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% कटौती की है। बैंक के ग्राहक अब 6.50 फीस ब्याज के साथ होम लोन ले सकेंगे। ब्याज में कटौती एक तय सीमा के लिए है। जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 771 के ऊपर होगा उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी। बैंक द्वारा होम लोन पर दी जानें वाली नई दर 30 जून 2022 से लागू होंगी।

घर बनाना होगा आसान बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से होम लोन की दरों में कटौती करने के बाद अब जो लोग लोन लेकर घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए राहत होगी। बैंक ऑफ बरोड़ा से कम रेट पर ब्याज लेकर लोग आसानी से अपना घर बना सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ अनिवार्यता निर्धारित की गई है। जिन लोगों के सिविल स्कूल 771 के ऊपर होगा वहीं बैंक ऑफ बरोड़ा से 6.50% के ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे। अन्य लोगों को इस लोन की सुविधा नहीं मिल सकेगी। ‌

ये भी पढ़ें: गजब की टेक्नोलॉजी, बेड के गद्दे को ही कर देती है ठंडा, गर्मी से बचने के लिए आधी कीमत पर खरीदें ये यंत्र ब्याज दरें बढ़ाने की तैयारी में बैंके

जहां एक ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने होम लोन की दरों में कटौती की है। वहीं, दूसरी ओर कई अन्य बैंक जल्द ही अपने लोन पर लेने वाले इंटरेस्ट के रेट को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। बताते चलें यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसे में बैंक पहले से ही लोन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट को बढ़ाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। आने वाले दिनों में जल्द ही कई बैंक रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ा सकते हैं। ऐसे में लोन लेने में लोगों को अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा। इसी बीच बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर रियायत दी है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव जीतने के बाद राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप की मुसीबत बढ़ी, जानें अब क्या हुआ
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News