ये गुलगुली सी बच्ची है बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस, डायरेक्टर की नीच हरकत की खोली थी पोल!

68
ये गुलगुली सी बच्ची है बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस, डायरेक्टर की नीच हरकत की खोली थी पोल!

ये गुलगुली सी बच्ची है बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस, डायरेक्टर की नीच हरकत की खोली थी पोल!

ये गुलगुली सी प्यारी सी बच्ची को आपने पहचाना? आज के समय में ये बच्ची 34 साल की हो चुकी है। यह इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं, जो लीक से हटकर फिल्में करने को लेकर मशहूर हैं। अगर आप अभी भी इस नन्ही परी को पहचान नहीं पाए हैं तो बता दें ये कोई और नहीं बल्कि स्वरा भास्कर हैं। वही स्वरा जो अक्सर बेबाक बयान देकर चर्चा में रहती हैं। वही स्वरा जो अक्सर अपनी राय रखने से हिचकती नहीं है। वही स्वरा जो दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। आइए स्वरा भास्कर से जुड़े रोचक किस्से भी आपको बतलाते हैं।

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) दिल्ली की रहने वाली हैं। जिनका जन्म 9 अप्रैल 1988 में हुआ। उनके पिता इंडियन नेवी में अफ्सर तो मां इसरा भास्कर जेएनयू में प्रोफेसर (Swara Bhasker Family) हैं। मां सिनेमा ही बच्चों को पढ़ाती हैं। स्वरा का बचपन दिल्ली में बीता और फिर उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से इंग्लिश साहित्य में ग्रेजुएशन (Swara Bhasker Education) और फिर जेएनयू से मास्टर की डिग्री हासिल की।

संजय लीला भंसाली के साथ काम

ये गुलगुली सी बच्ची है बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस, डायरेक्टर की नीच हरकत की खोली थी पोल, क्या आपने पहचाना?


मुंबई आने से पहले स्वरा भास्कर दिल्ली के एक थिएटर से जुड़ी, यहीं से उन्होंने शुरुआत में एक्टिंग के गुर सीखे और फिर आखिरकार उन्होंने एक्टिंग का मन बनाया और वह बोरिया बिस्तर पैक करके साल 2008 में मुंबई आ गईं। उन्होंने साल 2009 में माधोलाल कीप वॉकिंग फिल्म से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया। ये फिल्म 33वें कारियो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई भी गई। हालांकि लोगों ने उन्हें नोटिस संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश में किया जहां वह सपोर्टिंग रोल में नजर आईं।

स्वरा भास्कर की एक्टिंग के कायल हैं लोग

swara bhasker 3

ये गुलगुली सी बच्ची है बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस, डायरेक्टर की नीच हरकत की खोली थी पोल, क्या आपने पहचाना?


स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Movies) ने खुद को ‘तनु वेड्स मनु’, ‘औरंगजेब’, ‘रांझणा’, ‘नील बट्टे सन्नाटा’, ‘अनारकली ऑफ आरा’, ‘जहां चार यार’ से लेकर ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों से साबित किया है। फिल्मों के अलावा वह संविधान, रंगोली, हैलो मिनी, फ्लैश जैसे कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

मीटू पर स्वरा भास्कर ने खोली थी डायरेक्टर की पोल

swara bhasker 2

ये गुलगुली सी बच्ची है बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस, डायरेक्टर की नीच हरकत की खोली थी पोल, क्या आपने पहचाना?


#MeToo कैंपेन के दौरान स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड में डायरेक्टर्स व अन्य लोगों की दादागिरी की पोल खोली थी। उन्होंने बताया था कि उनका एक डायरेक्टर ने यौन उत्पीड़न किया था। उन्होंने काह था कि एक बार वह आउटडोर शूटिंग पर गई थीं। उस दौरान डायरेक्टर ने सीन के बहाने मुझे कमरे में बुलाया और जबरदस्ती करने लगा। मुझे घूरता भी था और कई बार वह डिनर पर ले जाने की जिद्द भी करता था। एक बार तो वह शराब पीकर मेरे कमरे में भी आ गया था। स्वरा ने कहा था कि वह जैसे तैसे इस चुंगल से बच गई थीं।

लिम्का बुक में दर्ज है बॉलीवुड के ‘मुखिया’ राजेंद्र गुप्ता का नाम, चिड़ियाघर के बाबूजी ने भागकर की थी शादीये क्यूट सी बच्ची है बॉलीवुड की अप्सरा, आमिर खान के चाचा संग चला था अफेयर मगर प्रेम कहानी रह गई अधूरी
जब बोल्ड सीन देकर स्वरा ने बवाल मचा दिया था

swara bhasker 1

ये गुलगुली सी बच्ची है बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस, डायरेक्टर की नीच हरकत की खोली थी पोल, क्या आपने पहचाना?


साल 2018 में आई ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा भास्कर लीड रोल में थीं। इस फिल्म में एक बोल्ड सीन था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। दरअसल वीरे दी वेडिंग में उन्होंने मास्टरबेशन सीन दिया था। इस सीन को लेकर उन्हें आज भी कई इंटरव्यू में जवाब देना पड़ जाता है।