ये क्या! फूड डिलीवरी ब्वॉय बन गए Kapil Sharma, अब घर-घर पहुंचा रहे हैं खाना? खुद कमीडियन से जानें इस वायरल फोटो का सच

107
ये क्या! फूड डिलीवरी ब्वॉय बन गए Kapil Sharma, अब घर-घर पहुंचा रहे हैं खाना? खुद कमीडियन से जानें इस वायरल फोटो का सच


ये क्या! फूड डिलीवरी ब्वॉय बन गए Kapil Sharma, अब घर-घर पहुंचा रहे हैं खाना? खुद कमीडियन से जानें इस वायरल फोटो का सच

फेमस कमीडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) इन दिनों नंदिता दास (nandita das) की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वो ओडिशा (odisha) में हैं। इस मूवी में कपिल एक फूड डिलीवरी राइडर (kapil sharma food delivery boy) के रोल में दिखाई देंगे। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो फूड डिलीवरी ब्वॉय के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। खुद कपिल ने भी इसे शेयर करते हुए मजेदार बात लिखी है।

कपिल के एक फैन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सर जी में आज आपको लाइव देख लिया।’ इस पर कपिल ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘किसी को बताना मत।’

फैंस के कमेंट्स की भरमार
एक फैन ने फोटो पर कमेंट किया, ‘मैं कपिल को ढूंढ रहा था इसमें? स्विगी वाला बंदा कपिल निकला।’ वहीं, दूसरे फैन ने पूछा, ‘दूसरा काम ढूंढ लिया सर?’ एक ने मजाक करते हुए लिखा, ‘पार्ट टाइम जॉब करते हुए कपिल पाजी।’ वहीं, एक फैन सरप्राइज हो गया और लिखा, ‘ये तो सच में कपिल है।’

मुख्यमंत्री से की मुलाकात


कपिल शर्मा और नंदिता दास से हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुलाकात की थी। कपिल ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर किया था और कैप्श में लिखा था, ‘ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी से मिलकर बहुत खुशी हुई। शानदार अतिथि सत्कार और हमें घर जैसा महसूस कराने के लिए धन्यवाद। आपका दिल आपके राज्य की तरह खूबसूरत है। ओडिशा मेरे दिल में हमेशा रहेगा। ओडिशा की खूबसूरत संस्कृति और परंपराओं से मुझे परिचित कराने के लिए नंदिता दास का खास धन्यवाद। जैसा आप अपनी फिल्मों में करती हैं।’ उन्होंने हैशटैग भी लिखा- #beautiful #bhubaneswar #thecityoftemples।

कपिल शर्मा ने कही ये बात
नंदिता के इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर के किरदार में होंगे। कपिल ने पीटीआई से अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ऐक्साइटेड हूं। इसलिए नहीं कि मैं फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिसे मैंने एक ऐक्टर और डायरेक्टर दोनों रूप में देखा है। उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा तरीका है। इसलिए एक ऐक्टर के रूप में मेरा काम वही कहना है, जो वो मुझसे कहती हैं।’

‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद
कपिल शर्मा इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने शो में मूवी को प्रमोट करने से मना कर दिया है, जिसके बाद शो को बायकॉट करने की मांग उठी। फिर अनुपम खेर ने कहा कि शो में बुलाया गया था, लेकिन वो खुद नहीं गए। इस वीडियो को जब कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया तो अनुपम ने उन पर ‘आधा सच’ दिखाने का आरोप लगाया।

कपिल हुए बिजी


इसके बाद कपिल शर्मा ने इस शोर-शराबे से खुद को दूर कर लिया। उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी में बिजी हो गए। उन्हें 4 बजे उठकर जिम करते और सुबह-सुबह बुलेट चलाते हुए भी देखा गया। उन्होंने खुद इसका वीडियो शेयर किया था।





Source link