‘ये इतने कड़वे क्यों…’, ब्रेकअप पर बोलीं आरजे महवश, लोगों को झट से याद आए युजवेंद्र – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने जब से कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक लिया है, तब से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के संग रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अक्सर उन्हें एक साथ स्पॉट करते हुए देखा जाता है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। आरजे महवश की एक इंस्टाग्राम रील वायरल हो गई है, जो युजवेंद्र के फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
आरजे महवश ने किया ये पोस्ट
सोमवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक रील वीडियो शेयर किया, वीडियो में उन्होंने कहा कि आज के दौर में ब्रेकअप को इतना कड़वा नहीं होना चाहिए। वीडियो में कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं।’ वायरल वीडियो में आरजे महवश कहती हैं, ‘आजकल की पीढ़ी के ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं यार? और कहती हैं कि ब्रेकअप को अपनी लाइफ का छोटा हिस्सा बनाओ। आधे समय में तो हमारी नफरत ही सामने वाले को पछतावा ही नहीं करने देती कि उसने क्या किया। तुम्हारी माफी उस बंदे को आधा कर देगी। मेरा विश्वास करो, ऐसा करने दो। जाओ! जिदंगी है दोस्त, तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हक में सब तय है।’
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
आरजे महवश का इमोशनल मैसेज ऑनलाइन बहुत लोगों को पसंद आया। कई यूजर ने अनुमान लगाया कि उनकी पोस्ट पूर्णरूप से युदवेंद्र चहल के लिए है। आरजे महवश के वायरल रील वीडियो पर एक यूजर ने कमेन्ट बॉक्स में युजवेंद्र चहल के लिए लिखा है, ‘यह वीडियो चहल भाई के लिए था।’ दूसरा यूजर ने लिखा है, ‘एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘रील चहल भाई के लिए थी।’ ऐसे ही बहुत से कमेंट वीडियो के कमेंट बॉक्स में देखने को मिले हैं।
लगातार साथ दिखते हैं दोनों
बीते दिनों आरजे महवश चंडीगढ़ में हुए पंजाब किंग्स के आईपीएल मैच को देखने पहुंची थीं, जहां वो युजवेंद्र चहल को चियरअप करती नजर आईं। महवश को पंजाब किंग्स और चहल को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। चंडीगढ़ में आईपीएल मैच खत्म होने का बाद उन्होंने स्टेडियम में बहुत सी तस्वीरें शेयर कीं। चहल और महवश के बीच डेटिंग की खबरें दिसंबर 2024 में आईं। क्रिसमस पार्टी भी दोनों ने साथ ही की थी, जिसकी तस्वीर काफी वायरल हुई। फिर दोनों को एक साथ होटल में जाते हुए स्पॉट किया गया था।