यूपी MSME समिट में 75 हज़ार युवा लेंगे हिस्सा, मंत्री करेंगे शुभारंभ | 75 thousand youth will participate in UP MSME summit, minister | Patrika News

135
यूपी MSME समिट में 75 हज़ार युवा लेंगे हिस्सा, मंत्री करेंगे शुभारंभ | 75 thousand youth will participate in UP MSME summit, minister | Patrika News

यूपी MSME समिट में 75 हज़ार युवा लेंगे हिस्सा, मंत्री करेंगे शुभारंभ | 75 thousand youth will participate in UP MSME summit, minister | Patrika News

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मण्डल पर मेला की प्रगति व निगरानी के लिये नोडल अधिकारी की तैनाती गयी है। ‘एप्रिन्टिस मेला‘‘ मे लगभग 8 हजार उद्योग/एम0एस0एम0ई0 तथा 75 हजार युवाओं के आने की संभावना बताई गई है। 41000 से अधिक रिक्तियां युवाओं हेतु पोर्टल पर प्रदर्शित हो चुके हैं। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनपद लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ करेंगे।

लखनऊ

Updated: April 20, 2022 10:47:54 pm

उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 21 अप्रैल, 2022 को एप्रिन्टिस मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 8 हजार उद्योग/एम0एस0एम0ई0 तथा 75 हजार युवाओं के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। एप्रिन्टिस मेला व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा एम0एस0एम0ई0 एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 हरिकेश चौरसिया ने बताया कि अब तक 41000 से अधिक रिक्तियां युवाओं हेतु पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी गई हैं। मेला दिवस पर प्रतिभाग करने वाले उद्योग/एम0एस0एम0ई0 व अभ्यर्थियों की सुगमता के लिये एक र्पोटल तैयार किया गया है जिस पर आंकडों को प्रत्येक 02 घंटे के अन्तराल पर अद्यतन किया जायेगा।

Yogi on ITI Campus Selections

सभी जनपदों में एप्रिन्टिस मेला का आयोजन हरिकेश चौरसिया ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में एप्रिन्टिस मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मन्त्रीगण, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल जनपद लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ करेंगे। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मण्डल पर मेला की प्रगति व निगरानी के लिये नोडल अधिकारी की तैनाती गयी है। ‘एप्रिन्टिस मेला‘‘ मे लगभग 8 हजार उद्योग/एम0एस0एम0ई0 तथा 75 हजार युवाओं के आने की संभावना बताई गई है। 41000 से अधिक रिक्तियां युवाओं हेतु पोर्टल पर प्रदर्शित हो चुके हैं। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनपद लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ करेंगे।

उन्होने बताया कि एप्रिन्टिस मेला के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक जनपद को 1 लाख रूपये की धनराशि निर्गत की है तथा प्रत्येक मण्डल पर मेला की प्रगति व निगरानी के लिये नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News