यूपी में लगभग दूना हुआ निर्यात, बेरोजगारी दर 18 से घटकर हुई 2.9 फीसदी… ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले योगी

101
यूपी में लगभग दूना हुआ निर्यात, बेरोजगारी दर 18 से घटकर हुई 2.9 फीसदी… ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले योगी

यूपी में लगभग दूना हुआ निर्यात, बेरोजगारी दर 18 से घटकर हुई 2.9 फीसदी… ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले योगी

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि पिछले पांच साल में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से यूपी ने अपने पारंपरिक उद्यम निर्यात को 88 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.56 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से प्रदेश में बेरोजगारी दर भी 18 फीसदी से घटकर सिर्फ 2.9 प्रतिशत रह गई है।

योगी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीसरे इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। योगी ने कहा, ‘फरवरी 2018 में पीएम मोदी ने इसी लखनऊ में पहले इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया था। उसके बाद से हमें अब तक 4 लाख 68 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें 3 लाख करोड़ के प्रस्ताव को हमें जमीन पर उतारने में कामयाबी मिली है।

योगी ने कहा कि कोरोना काल के बाद भी जीवन और जीविका को बचाने के साथ ही निवेश प्रस्तावों को सफलतापूर्वक लागू करने का जो अभियान राज्य सरकार ने आगे बढ़ाया था, उसके परिणामस्वरूप यूपी में इस दौरान लगभग 66 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिन्हें हम लोगों ने धरातल पर उतारने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि यह तीसरे इन्वेस्टर समिट की ग्राउंड सेरेमनी है, जिसमें 80 हजार करोड़ की लागत से नई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

दूसरे नंबर पर यूपी की अर्थव्यवस्थाः योगी
सीएम ने कहा कि टाटा सेंटर, आईटी-इलेक्ट्रॉनिक, मैन्युफेक्चरिंग, एमसएमई क्षेत्र की 1400 से ज्यादा निवेश की परियोजनाएं हैं, जिनके जरिए 5 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार यूपी के लोगों को प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि 5 साल के दौरान रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मोदी के दिए मंत्र पर काम करते हुए उत्तर प्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था को देश में 6ठीं से दूसरी करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। ईज ऑफ डूइंग में प्रदेश देश भर में दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि यूपी ने अपने परंपरागत उद्यम को आगे बढ़ाते हुए ओडीओपी के सफल क्रियान्वन से निर्यात को 88 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख 56 हजार करोड़ करने में भी सफलता प्राप्त की है। यूपी ने 5 सालों में इन्वेंस्टमेंट फ्रेंडली 20 सेक्टोरियल पॉलिसी को आगे बढ़ाने का काम किया। श्रम भूमि आवंटन, संपत्ति रजिस्ट्रेशन, पर्यावरणीय अनुमोदन, निरीक्षण विनियमन, कर भुगतान से संबंधित 500 से ज्यादा सुधार यूपी सरकार ने किए। इस दौरान 40 विभागों के 1400 से ज्यादा कॉम्प्लेंसेज को समाप्त किया गया।

यूपी में होंगे 5 इंटरनैशनल एयरपोर्ट
योगी ने दावा किया कि पांच सालों में 1 करोड़ 61 लाख से ज्यादा प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन की दिशा में मदद करने का काम सरकार ने किया। केंद्र-राज्य की विभिन्न योजनाओं से 60 लाख परंपरागत उद्यमियों को जोड़ा, तो 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी उपलब्ध कराई। इसी का परिणाम है कि प्रदेश की बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत से घटकर 2.9 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल, बुंदेलखंड के साथ प्रदेश में 5 अन्य एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। राज्य में फिलहाल 3 इंरनैशनल हवाई अड्डा संचालित हैं। अयोध्या-जेवर के संचालित होने के बाद प्रदेश में 5 इंटरनैशनल एयरपोर्ट हो जाएंगे और ऐसा करने वाला यूपी देश का एकमात्र राज्य बन जाएगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News