यूपी में टैक्सी पर टैक्स घटेगा, बड़े वाहनों पर बढ़ेगा: योगी कैबिनेट की बैठक कल, हाथरस में मेडिकल कॉलेज सहित 18 प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी – Uttar Pradesh News h3>
उत्तर प्रदेश में टैक्सी (चार पहिया) वाहनों पर परिवहन टैक्स में कमी की जाएगी। वहीं बड़े मालवाहक वाहनों के टैक्स में वृद्धि की जा सकती है। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को राहत देने के लिए हर तीन महीने में टैक्स जमा करने की जगह वन टाइम टैक्स की व्यवस्था भी ला
.
परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में अभी कार, जीप का निजी पंजीकरण कराया जाता है लेकिन उनका टैक्सी में उपयोग होता है। इससे सरकार को राजस्व की हानि होती है। टैक्सी वाहनों का टैक्स अधिक के कारण लोग वाहनों का निजी पंजीकरण कराकर उनका टैक्सी में उपयोग करते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए टैक्सी वाहनों की टैक्स दर में कुछ कमी की जाएगी। वहीं बड़े मालवाहक वाहनों और सवारी वाहनों के टैक्स में भी कुछ वृद्धि की जा सकती है।
राज्यपाल अब टोयोटा कैमरी में सफर करेंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अब टोयोटा कंपनी की लग्जरी कार कैमरी में सफर करेंगी। कैबिनेट बैठक में राज्यपाल के कैमरी कार खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा। वाहन की बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपए है।
हाथरस में बनेगा मेडिकल कॉलेज हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा।
संभागीय निरीक्षक का पदनाम बदलेगा परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक का पदनाम बदलकर अब मोटर वाहन निरीक्षक किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में पदनाम बदलने के साथ मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं और उत्तर प्रदेश स्टेट मोटर यान नियमावली 1998 के विभिन्न नियमों के तहत किसी अपराध को समाप्त करने की शक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।
अयोध्या में दिव्यांग बच्चों के लिए बनेगा डे केयर सेंटर अयोध्या में 03-07 वर्ष की आयु के मूक-बधिर, नेत्रहीन और मानसिक विमंदित बच्चों के लिए डे केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए ब्रह्मकुंड मोहल्ला परगना हवेली स्थित करीब 4000 वर्ग फीट भूमि दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।
- उत्तर प्रदेश मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्राविधिक सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2025 को मंजूरी मिल सकती है।
- आदर्श कास्टिंग गाइड लाइंस (मूलभूत सिद्धांत) 2025 को मंजूरी मिल सकती है।
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ (सहकारी समितियां और पंचायत) लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी मिल सकती है।
- भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली 2025 को मंजूरी मिल सकती है।
- उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल और गारमेंटिंग पॉलिसी 2017 के तहत छूटी हुई पात्र इकाइयों को अनुदान देने का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।
- यमुना एक्सप्रेसवे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की क्रासिंग (ग्राम जगनपुर-अफजलपुर के पास) इंटरचेंज का निर्माण एनएचएआई से कराने का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।
- अयोध्या में 300 बैड के अस्पताल निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हॉस्पिटल की भूमि चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के नाम हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।