यूपी में अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ टैक्स-फ्री, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखते ही की घोषणा

266
यूपी में अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ टैक्स-फ्री, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखते ही की घोषणा


यूपी में अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ टैक्स-फ्री, सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखते ही की घोषणा

ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) अपनी रिलीज से पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ गई है। फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) कई जगहों पर जा रहे हैं। इस बीच 2 जून को फिल्म की टीम ने लखनऊ में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शिरकत की और पूरी फिल्म देखी। इसी के साथ फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री (Samrat Prithviraj Tax Free In UP) भी कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, ‘हम घोषणा करते हैं कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया जाएगा ताकि आम आदमी भी इस फिल्म को देख सके।’

योगी आदित्यनाथ ने देखी फिल्म
योगी आदित्यनाथ ने अपने सहयोगियों के साथ राजपूत शासक पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) के जीवन पर बनी बायोपिक की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया, जिन्होंने मोहम्मद गौरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इ, मौके पर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, जेपीएस राठौर, एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अन्य लोगों ने भी स्क्रीनिंग देखी।

हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए धन्यवाद- अक्षय कुमार
इस दौरान अक्षय कुमार स्टेज पर आए और उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आप लोगों ने ये फिल्म देखी। साथ में सही वक्त पर तालियां बजाई। हमारा उत्साह बढ़ाया, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। ज्यादा वक्त नहीं लूंगा क्योंकि वक्त बहुत कीमती है।’ इसके बीद उन्होंने यूपी के सीएम आदित्यनाथ से स्टेज पर आकर कुछ कहने का आग्रह किया।

Gyanvapi row पर बोले Akshay Kumar- मैंने सिर्फ वीडियो देखा, वो दिखने में शिवलिंग ही लगता है
अमित शाह ने दिल्ली में देखी फिल्म
2 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली में फिल्म देखी थी। उन्होंने अक्षय कुमार की काफी तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था, ‘यह फिल्म महिलाओं का सम्मान करने और महिलाओं को सशक्त बनाने की भारतीय संस्कृति को दर्शाती है। कहानी एक ऐसे नायक की है जो अफगानिस्तान से दिल्ली तक की लड़ाई के बीच लड़े। भारत सदियों से आक्रमण से लड़ रहा है।’

​Samrat Prithviraj Day 1 Box Office Prediction: ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’? रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्‍म का बुरा हाल
हिस्ट्री की बुक्स में हों हिंदू राजाओं के चैप्टर्स
फिल्म के प्रचार के दौरान, अक्षय कुमार (Akshay Kumar On History Books) ने ‘एएनआई’ को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे भारतीय राजाओं की कहानियों को हिस्ट्री की किताबों में शामिल करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें मुगलों के बारे में नहीं पढ़ना चाहिए..लेकिन भारतीय राजाओं के बारे में भी पढ़ाएं। वे भी महान थे।’



Source link