यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें: सारे पाकिस्तानी बाहर, अखिलेश बोले- डरेंगे नहीं, नेहा राठौर के पास सिर्फ 519 रुपए; सीमा हैदर ने कहा- गाड़ी से कूद जाऊंगी – Uttar Pradesh News h3>
.
आज की सबसे बड़ी खबर लखनऊ से है। यूपी पहला राज्य है, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रदेश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भेज दिया है। चलिए अब सिलसिलेवार बताते हैं, यूपी में दिनभर क्या खास रहा…
सबसे पहले 5 बड़ी खबरें…
1- यूपी से बाहर किए सभी पाकिस्तानी, DGP बोले- सिर्फ एक बचा, उसे 30 अप्रैल को भेजेंगे पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेज दिया गया। DGP प्रशांत कुमार ने बताया, सीएम योगी के निर्देश 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वर्तमान में एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है। उसे 30 अप्रैल को पाक भेज दिया जाएगा। वहीं, हमले के विरोध में पूरे यूपी में लोगों में गुस्सा है। अलीगढ़ में बाजार बंद कर लोगों ने प्रदर्शन किया। (पढ़ें पूरी खबर)
तस्वीर वाराणसी की है। आतंकी हमले के बाद यहां ‘हिंदू’ टैटू की डिमांड बढ़ गई है। रोज 50 से अधिक युवा टैटू बनवा रहे हैं।
2- अखिलेश बोले- सांसद पर हमले से हम डरने वाले नहीं, आओ खुले मैदान में बात करो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले को लेकर सरकार को चुनौती दी है। कहा, ‘हम लोग न हमले से डरने वाले हैं, न किसी के डराने से डरने वाले हैं। आओ खुले मैदान में बात करो। सांसद सुमन को डराने के लिए ये हमला हुआ। हमला पहली बार नहीं हुआ। ये सरकार और DGP का सपोर्ट है। DGP और सरकार दोनों एक ही तरह के लोग हैं।’ (पढ़ें पूरी खबर)
3- सीमा हैदर बोलीं- गाड़ी से कूद जाऊंगी, पाकिस्तान नहीं जाना, पति हैदर बोला- मेरे बच्चों को वापस भेजो अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर ने कहा- मैं वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैं मर जाऊंगी। गाड़ी से कूद जाऊंगी… कुछ भी करूंगी, लेकिन वापस नहीं जाऊंगी। वहीं, सीमा के पाकिस्तानी पति हैदर ने कहा, वीजा लेकर गए लोगों को भारत वापस भेज रहा है। लेकिन, अवैध तरीके से रह रही सीमा पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सीमा के पास जो बच्चे हैं, वो पाकिस्तानी हैं। उन्हें वापस भेजा जाए। (पढ़ें पूरी खबर)
सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा के साथ शादी करके रह रही हैं।
4- करणी सेना बोली- अखिलेश के घुटने टिकवा देंगे, सपा सांसद पर हमले की जिम्मेदारी ली अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी करणी सेना ने ली है। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा- सांसद इस बार भी बच गए। कुछ गाड़ियां ही टूट पाईं। तेरी ऐसी नकेल डालेंगे, तेरी कई पीढ़ियां बाबर के नाम लेना भूल जाएंगी। हर बार प्रशासन बचाने नहीं आएगा। सपा प्रमुख को चेतावनी देते हुए कहा है कि अखिलेश, तुम्हारे घुटने टिकवा देंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
5- कौशांबी में मिट्टी का टीला ढहा, 5 की मौत, आधे घंटे लेट पहुंची एम्बुलेंस कौशांबी में मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें दो बच्चियां हैं। एक पुरुष समेत 4 गंभीर घायल हैं। पुलिस टीम जेसीबी लेकर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। थोड़ी देर बाद एक-एककर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस आधे घंटे लेट पहुंची। हादसा कोखराज थाना क्षेत्र में टीकरडीह गांव का है। (पढ़ें पूरी खबर)
कौशांबी में मिट्टी की टीला ढहने से 2 बच्चों समेत 5 की मौत हो गई। सीएम योगी ने 5-5 लाख मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
8 अन्य अहम खबरें…
1- दिल्ली में योगी, गृहमंत्री शाह से कई मुद्दों पर होगी मंथन सीएम योगी दिल्ली में हैं। आज उनकी गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात होनी है। सूत्र बताते हैं कि मीटिंग में यूपी में संभावित आतंकी नेटवर्क, खुफिया एजेंसियों के इनपुट साझा करने और पहलगाम हमले के बाद प्रदेश में उपजे ताजा हालात पर विस्तार से चर्चा होगी। रविवार को योगी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
2- पल्लवी पटेल बोलीं- हेमंत पटेल की हत्या के आरोपी बीजेपी के करीबी, इसलिए पुलिस बचा रही सपा की बागी विधायक और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा, वाराणसी के छात्र हेमंत पटेल की हत्या करने वाले भाजपा के करीबी हैं। इसीलिए पुलिस पर दबाव डालकर तहरीर बदलवाई जा रही है। पल्लवी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं। वाराणसी जिले के एक निजी स्कूल में 22 अप्रैल को 12वीं कक्षा के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
3- कौशांबी में युवती की गला काटकर हत्या, कमरे में अर्धनग्न शव मिला, रेप की आशंका कौशांबी में युवती की गला काटकर हत्या कर दी। कमरे में अर्धनग्न शव मिला। कपड़े खून से सने थे, दोनों हाथों की नसों को भी काटा गया। युवती के एक हाथ में हंसिया था। एसपी का कहना है कि युवती को बेरहमी से मारा गया। रेप के बाद हत्या की आशंका है। पिता ने कहा, बेटी के गले पर काटने के गहरे निशान थे। ऐसा लग रहा था कि पूरा गला काटने की कोशिश की गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
4- लखनऊ के फैजुल्लागंज में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से 62 झुग्गी-झोपड़ियां जलीं लखनऊ में फैजुल्लागंज में 62 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों जलकर राख हो गईं। आग गैस सिलेंडरों में धमाके के बाद लगी। लोगों को घरों से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद लोग अपना कीमती सामान खोजते नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)
लखनऊ में आग के बाद मलबे से सोने-चांदी के गहने की तलाश करता युवक।
5- केस दर्ज होने पर नेहा राठौर बोलीं- कोई वकील मदद करेगा, मेरे अकाउंट में सिर्फ 519 रुपए लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी। नेहा राठौर ने X पोस्ट में लिखा- मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है। क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है। मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6- बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पति-पत्नी की मौत, बेकाबू कार तालाब में गिरी बाराबंकी में कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से तालाब में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार चंडीगढ़ से अमेठी जा रहा था। अचानक सामने ट्रक आ गया। इससे कार बेकाबू होकर पलटी खाते हुए 20 फिट गहरे सूखे तालाब में जा गिरी। कार सवार छिटककर दूर जा गिरे। हादसा हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रौनी गांव के पास हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)
7- सहारनपुर में दूल्हा बोला- कार नहीं थार चाहिए, लड़की वालों ने बारातियों को बंधक बना कर पीटा सहारनपुर में थार गाड़ी नहीं मिलने पर बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई। लड़की वालों ने स्विफ्ट कार दी तो बिल्डर का काम करने वाले दूल्हे ने थार की डिमांड कर दी। दूल्हे की अचानक मांग से लड़की पक्ष आक्रोशित हो गया। समझाने का प्रयास किया। जब लड़के वाले नहीं माने तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। मामला थाना नागल क्षेत्र के गांव उमाही गांव का है। (पढ़ें पूरी खबर)
8- लखनऊ में LDA ला रहा 5 आवासीय योजनाएं, 5 लाख लोगों को घर मिलेगा, 5 हजार करोड़ का निवेश होगा लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 5 आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। 5 लाख लोगों को घर मिलेगा। 5 हजार करोड़ का निवेश होगा। गोमती नगर विस्तार, बख्शी का तालाब, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आगरा एक्सप्रेस-वे पर नई रिहायशी कॉलोनियां बसाई जाएंगी। बख्शी का तालाब में 3400 एकड़ में नई आवासीय योजना की तैयारी है। (पढ़ें पूरी खबर)
खबर हटके…
गाजियाबाद पुलिस अब तू की जगह बोलेगी- आप गाजियाबाद पुलिस अब ‘तू, तुम’ की जगह ‘आप’ कहेगी। नव नियुक्त कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने शिष्टाचार संवाद नीति लागू की है। कहा, अफसरों-कर्मचारियों को फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा। तू जैसे शब्द नहीं चलेंगे। आप कहकर ही बोलना होगा। यदि किसी सिपाही ने पीड़ित से तेज आवाज में बोला तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
कल का इवेंट
यूपी में कल, मंगलवार से 3 दिन बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 अप्रैल को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है। इस दौरान 25 से 35 किमी की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। वहीं, 29 और 30 अप्रैल को पूरे यूपी में आंधी-बारिश का अनुमान है।
कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
.
आज की सबसे बड़ी खबर लखनऊ से है। यूपी पहला राज्य है, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रदेश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भेज दिया है। चलिए अब सिलसिलेवार बताते हैं, यूपी में दिनभर क्या खास रहा…
सबसे पहले 5 बड़ी खबरें…
1- यूपी से बाहर किए सभी पाकिस्तानी, DGP बोले- सिर्फ एक बचा, उसे 30 अप्रैल को भेजेंगे पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेज दिया गया। DGP प्रशांत कुमार ने बताया, सीएम योगी के निर्देश 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वर्तमान में एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है। उसे 30 अप्रैल को पाक भेज दिया जाएगा। वहीं, हमले के विरोध में पूरे यूपी में लोगों में गुस्सा है। अलीगढ़ में बाजार बंद कर लोगों ने प्रदर्शन किया। (पढ़ें पूरी खबर)
तस्वीर वाराणसी की है। आतंकी हमले के बाद यहां ‘हिंदू’ टैटू की डिमांड बढ़ गई है। रोज 50 से अधिक युवा टैटू बनवा रहे हैं।
2- अखिलेश बोले- सांसद पर हमले से हम डरने वाले नहीं, आओ खुले मैदान में बात करो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले को लेकर सरकार को चुनौती दी है। कहा, ‘हम लोग न हमले से डरने वाले हैं, न किसी के डराने से डरने वाले हैं। आओ खुले मैदान में बात करो। सांसद सुमन को डराने के लिए ये हमला हुआ। हमला पहली बार नहीं हुआ। ये सरकार और DGP का सपोर्ट है। DGP और सरकार दोनों एक ही तरह के लोग हैं।’ (पढ़ें पूरी खबर)
3- सीमा हैदर बोलीं- गाड़ी से कूद जाऊंगी, पाकिस्तान नहीं जाना, पति हैदर बोला- मेरे बच्चों को वापस भेजो अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर ने कहा- मैं वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैं मर जाऊंगी। गाड़ी से कूद जाऊंगी… कुछ भी करूंगी, लेकिन वापस नहीं जाऊंगी। वहीं, सीमा के पाकिस्तानी पति हैदर ने कहा, वीजा लेकर गए लोगों को भारत वापस भेज रहा है। लेकिन, अवैध तरीके से रह रही सीमा पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सीमा के पास जो बच्चे हैं, वो पाकिस्तानी हैं। उन्हें वापस भेजा जाए। (पढ़ें पूरी खबर)
सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा के साथ शादी करके रह रही हैं।
4- करणी सेना बोली- अखिलेश के घुटने टिकवा देंगे, सपा सांसद पर हमले की जिम्मेदारी ली अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी करणी सेना ने ली है। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा- सांसद इस बार भी बच गए। कुछ गाड़ियां ही टूट पाईं। तेरी ऐसी नकेल डालेंगे, तेरी कई पीढ़ियां बाबर के नाम लेना भूल जाएंगी। हर बार प्रशासन बचाने नहीं आएगा। सपा प्रमुख को चेतावनी देते हुए कहा है कि अखिलेश, तुम्हारे घुटने टिकवा देंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
5- कौशांबी में मिट्टी का टीला ढहा, 5 की मौत, आधे घंटे लेट पहुंची एम्बुलेंस कौशांबी में मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें दो बच्चियां हैं। एक पुरुष समेत 4 गंभीर घायल हैं। पुलिस टीम जेसीबी लेकर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। थोड़ी देर बाद एक-एककर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस आधे घंटे लेट पहुंची। हादसा कोखराज थाना क्षेत्र में टीकरडीह गांव का है। (पढ़ें पूरी खबर)
कौशांबी में मिट्टी की टीला ढहने से 2 बच्चों समेत 5 की मौत हो गई। सीएम योगी ने 5-5 लाख मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
8 अन्य अहम खबरें…
1- दिल्ली में योगी, गृहमंत्री शाह से कई मुद्दों पर होगी मंथन सीएम योगी दिल्ली में हैं। आज उनकी गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात होनी है। सूत्र बताते हैं कि मीटिंग में यूपी में संभावित आतंकी नेटवर्क, खुफिया एजेंसियों के इनपुट साझा करने और पहलगाम हमले के बाद प्रदेश में उपजे ताजा हालात पर विस्तार से चर्चा होगी। रविवार को योगी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
2- पल्लवी पटेल बोलीं- हेमंत पटेल की हत्या के आरोपी बीजेपी के करीबी, इसलिए पुलिस बचा रही सपा की बागी विधायक और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा, वाराणसी के छात्र हेमंत पटेल की हत्या करने वाले भाजपा के करीबी हैं। इसीलिए पुलिस पर दबाव डालकर तहरीर बदलवाई जा रही है। पल्लवी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं। वाराणसी जिले के एक निजी स्कूल में 22 अप्रैल को 12वीं कक्षा के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
3- कौशांबी में युवती की गला काटकर हत्या, कमरे में अर्धनग्न शव मिला, रेप की आशंका कौशांबी में युवती की गला काटकर हत्या कर दी। कमरे में अर्धनग्न शव मिला। कपड़े खून से सने थे, दोनों हाथों की नसों को भी काटा गया। युवती के एक हाथ में हंसिया था। एसपी का कहना है कि युवती को बेरहमी से मारा गया। रेप के बाद हत्या की आशंका है। पिता ने कहा, बेटी के गले पर काटने के गहरे निशान थे। ऐसा लग रहा था कि पूरा गला काटने की कोशिश की गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
4- लखनऊ के फैजुल्लागंज में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से 62 झुग्गी-झोपड़ियां जलीं लखनऊ में फैजुल्लागंज में 62 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों जलकर राख हो गईं। आग गैस सिलेंडरों में धमाके के बाद लगी। लोगों को घरों से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद लोग अपना कीमती सामान खोजते नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)
लखनऊ में आग के बाद मलबे से सोने-चांदी के गहने की तलाश करता युवक।
5- केस दर्ज होने पर नेहा राठौर बोलीं- कोई वकील मदद करेगा, मेरे अकाउंट में सिर्फ 519 रुपए लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी। नेहा राठौर ने X पोस्ट में लिखा- मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है। क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है। मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6- बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पति-पत्नी की मौत, बेकाबू कार तालाब में गिरी बाराबंकी में कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से तालाब में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार चंडीगढ़ से अमेठी जा रहा था। अचानक सामने ट्रक आ गया। इससे कार बेकाबू होकर पलटी खाते हुए 20 फिट गहरे सूखे तालाब में जा गिरी। कार सवार छिटककर दूर जा गिरे। हादसा हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रौनी गांव के पास हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)
7- सहारनपुर में दूल्हा बोला- कार नहीं थार चाहिए, लड़की वालों ने बारातियों को बंधक बना कर पीटा सहारनपुर में थार गाड़ी नहीं मिलने पर बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई। लड़की वालों ने स्विफ्ट कार दी तो बिल्डर का काम करने वाले दूल्हे ने थार की डिमांड कर दी। दूल्हे की अचानक मांग से लड़की पक्ष आक्रोशित हो गया। समझाने का प्रयास किया। जब लड़के वाले नहीं माने तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। मामला थाना नागल क्षेत्र के गांव उमाही गांव का है। (पढ़ें पूरी खबर)
8- लखनऊ में LDA ला रहा 5 आवासीय योजनाएं, 5 लाख लोगों को घर मिलेगा, 5 हजार करोड़ का निवेश होगा लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 5 आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। 5 लाख लोगों को घर मिलेगा। 5 हजार करोड़ का निवेश होगा। गोमती नगर विस्तार, बख्शी का तालाब, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आगरा एक्सप्रेस-वे पर नई रिहायशी कॉलोनियां बसाई जाएंगी। बख्शी का तालाब में 3400 एकड़ में नई आवासीय योजना की तैयारी है। (पढ़ें पूरी खबर)
खबर हटके…
गाजियाबाद पुलिस अब तू की जगह बोलेगी- आप गाजियाबाद पुलिस अब ‘तू, तुम’ की जगह ‘आप’ कहेगी। नव नियुक्त कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने शिष्टाचार संवाद नीति लागू की है। कहा, अफसरों-कर्मचारियों को फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा। तू जैसे शब्द नहीं चलेंगे। आप कहकर ही बोलना होगा। यदि किसी सिपाही ने पीड़ित से तेज आवाज में बोला तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
कल का इवेंट
यूपी में कल, मंगलवार से 3 दिन बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 अप्रैल को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है। इस दौरान 25 से 35 किमी की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। वहीं, 29 और 30 अप्रैल को पूरे यूपी में आंधी-बारिश का अनुमान है।
कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात।