यूपी के हर मंडल में खुलेंगे पीपीपी मॉडल पर आधारित स्पोर्ट्स कॉलेज, योगी सरकार राज्य के लिए अलग से बनाएगी खेल नीति | Yogi government will make a sports policy for state | Patrika News

159
यूपी के हर मंडल में खुलेंगे पीपीपी मॉडल पर आधारित स्पोर्ट्स कॉलेज, योगी सरकार राज्य के लिए अलग से बनाएगी खेल नीति | Yogi government will make a sports policy for state | Patrika News

यूपी के हर मंडल में खुलेंगे पीपीपी मॉडल पर आधारित स्पोर्ट्स कॉलेज, योगी सरकार राज्य के लिए अलग से बनाएगी खेल नीति | Yogi government will make a sports policy for state | Patrika News

Khelo India Youth Game की शुरुआत साल 2018 में तत्कालीन खेल मंत्री कर्नल राजयवर्धन सिंह राठौड़ ने खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की थी। इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष जनवरी के महीने में किया जाता है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स कार्यक्रम देश के युवाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।

लखनऊ

Published: April 21, 2022 07:38:32 pm

Khelo India Youth Game : केंद्र नरेंद्र मोदी सरकार के खेलो इंडिया अभियान की तर्ज पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत सीएम योगी ने तय किया है कि हर मंडल में खेल महाविद्यालय यानी स्पोर्ट्स कॉलेज या फिर खेल अकादमी की स्थापना पीपीपी मॉडल के आधार पर की जाएगी। इसके लिए योगी सरकार राज्य के लिए अलग से खेल नीतियां बनाने जा रही है। दरअसल बुधवार को शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जो भी कार्ययोजना पेश की गई उसमें खेल, युवा कल्याण और युवाओं के कौशल विकास का पूरा खाका अगले पांच सालों के लिए खींचा गया है।

खेल जगत से जुड़े लोग ही होंगे कुलपति इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इसके कुलपति खेल जगत के कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति ही बनाए जाने चाहिए। इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि इस संस्थान खेल की किसी एक-एक विधा के लिए होंगे। सीएम योगी ने कहा कि मंगल दल खेलकूद के साथ युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का मंच बनकर उभरे हैं।

मंगल दलों का गठन किया जाएं सीएम योगी ने कहा कि मंगल दलों द्वारा फिट इंडिया, नमामि गंगे, पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छता, कोविड से राहत एवं बचाव जैसे महत्वपूर्ण काम किए गए। आगामी 100 दिनों में 1000 और दो सालों में 11,000 मंगल दलों गठित किए जाएं।

नई खेल नीति तैयार करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राज्य में नई खेल नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है। जिसमें खेल जगत के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी। इसी से जुड़े मंगल दलों को भी प्रोत्साहन देने की तैयारी भी होगी।

खेल संबंधी सुविधाएं बढ़ाई जाए खेल संबंधी अवस्थापना सुविधाओं के विकास का दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन प्रयासों को और नियोजित स्वरूप देकर जल्द ही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की जाए। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले देशभर के खिलाड़ियों को योगी सरकार ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया था।

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द पूरा हो सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में खेलों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेरठ में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News