यूपी की बड़ी खबरें: सहारनपुर में रूई से भरा ट्रक बना आग का गोला, ट्रक जलता हुआ एक किलोमीटर तक दौड़ा – Uttar Pradesh News

2
यूपी की बड़ी खबरें:  सहारनपुर में रूई से भरा ट्रक बना आग का गोला, ट्रक जलता हुआ एक किलोमीटर तक दौड़ा – Uttar Pradesh News

यूपी की बड़ी खबरें: सहारनपुर में रूई से भरा ट्रक बना आग का गोला, ट्रक जलता हुआ एक किलोमीटर तक दौड़ा – Uttar Pradesh News

सहारनपुर के दिल्ली रोड पर बिजली के तारों की चपेट में आकर रूई से भरे ट्रक में आग लग गई। चालक और परिचालक को पता नहीं चल सका और ट्रक जलता हुआ करीब एक किलोमीटर तक हाईवे पर दौड़ता रहा। शनिवार शाम आग की लपटें देखकर राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया। तब चालक

.

घटना से हाईवे पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लग गया। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में लाखों रुपए की रूई जलकर राख हो गई और ट्रक को भी भारी नुकसान हुआ।

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक धागा फैक्ट्री से शनिवार शाम को रूई से भरा ट्रक उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ था। हाईवे पर चलते समय ट्रक बिजली की तारों के संपर्क में आ गया। जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी सीधे ट्रक पर गिर गई। रूई होने के कारण आग तेजी से फैली। पढ़ें पूरी खबर…

क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने से बरेली के मौलाना खफा, शहाबुद्दीन बोले- ये शरीयत के खिलाफ है

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी।

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने से खफा हैं। उन्होंने कहा- मोहम्मद शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। उनकी बेटी अगर शरीयत को नहीं जानती, वह छोटी बच्ची है, ना-समझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। लेकिन, अगर वह समझदार है और उसके बावजूद होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।

उन्होंने कहा- पहले भी मोहम्मद शमी को नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद मोहम्मद शमी की बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया है। शमी समेत सभी परिजनों से यह अपील की है कि शरीयत में जो नहीं है उसको अपने बच्चों को न करने दें। होली हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है, लेकिन मुसलमान को रंग खेलने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है तो वह गुनाह की श्रेणी में आता है। पढ़ें पूरी खबर…

आगरा में महिला को न्यूड कर डंडे-बेल्ट से पीटा, होली पर DJ बजाने से मना करने पर दी सजा

आगरा में होली पर तेज आवाज में DJ बजाने का विरोध करने पर एक महिला को न्यूड कर जमकर पीटा गया। महिला का आरोप है कि गांव के दबंगों ने पहले कपड़े फाड़ दिए। फिर बेल्ट और डंडों से पीटा।

डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर तो आई, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही लौट गई। महिला जब थाने पहुंची तो वहां से भी उसे भगा दिया गया। मामला खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नाई की सराय का है।

महिला ने कहा- अब मेरे साथ हुई मारपीट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे मेरी बदनामी हो रही है। ACP एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया- महिला की तहरीर पर चार नामजद ऊदल सिंह, रूबी, कुंदन और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उदल सिंह पीड़ित महिला का जेठ और रूबी जेठानी है। पढ़ें पूरी खबर…

आगरा में 5 साल की बच्ची से रेप, मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया

आगरा के एक गांव में शनिवार को 5 साल की मासूम से रेप किया गया। दूसरे गांव के युवक ने घर के बाहर खेल रही मासूम को पहले किडनैप किया। फिर उसका मुंह बंदकर मंदिर के पीछे झाड़ियों में ले गया। वहां उसके साथ रेप किया।

इसके बाद बच्ची रोने लगी, तो तलाशते हुए परिजनों के साथ पुजारी भी मौके पर पहुंचे। उनको देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पुजारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का नाम मनमोहन सिंह है, जो लाल घढी गांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया-परिजनों ने मामले में शिकायत दी है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News