यूपी की बड़ी खबरें: कानपुर में लगी भीषण आग, ’40 दुकान बाजार’ में 6 दुकान जलकर राख – Uttar Pradesh News

3
यूपी की बड़ी खबरें:  कानपुर में लगी भीषण आग, ’40 दुकान बाजार’ में 6 दुकान जलकर राख – Uttar Pradesh News

यूपी की बड़ी खबरें: कानपुर में लगी भीषण आग, ’40 दुकान बाजार’ में 6 दुकान जलकर राख – Uttar Pradesh News

कानपुर के किदवई नगर में 40 दुकान मार्केट में रविवार को सुबह भीषण आग लग गई। 4:30 बजे अवैध रूप से बनी घड़े, मटके और कूलर की एक दुकान से आग की शुरुआत हुई। आग ने देखते ही देखते आसपास की 5 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

.

क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू पाया। आग की लपटें 25 फीट तक उठाती देख लोगो दहशत में आ गए। पढ़ें पूरी खबर

बरेली में MBBS के दो स्टूडेंट नदी में डूबे; ग्रामीणों ने एक को बचाया, दूसरे की खोज में जुटे गोताखोर

बरेली में दो युवकों के नदी में डूबने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। इसमें से एक को बचा लिया गया है।

बरेली में शनिवार को MBBS के दो स्टूडेंट नदी में नहाते समय डूब गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण बचाने के लिए पहुंचे। वहां एक स्टूडेंट को बचा लिया गया। जबकि दूसरे का पता नहीं चल सका। रात होने से गोताखोर रेस्क्यू नहीं कर पाए। रविवार की सुबह गोताखोरों ने फिर से तलाश शुरू कर दी।

दोनों युवक फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे। गोरखपुर के आराध्य मिश्रा को ग्रामीणों ने बचा लिया जबकि हरियाणा महेंद्रगढ़ के रहने वाले शनिदेव की तलाश में गोताखोर लगे हैं। पढ़िए पूरी खबर

मेरठ में नाबालिग बहनों से की अश्लील हरकत; देर रात थाने पर हिंदू संगठनों का हंगामा आरोपी अरेस्ट

मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के रंजीतपुरी में 2 नाबालिग बहनों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। मां ने बताया- शनिवार को बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को कोचिंग छोड़ने जा रही थी। तभी रास्ते में सदर कबाड़ी बाजार में रहने वाले मनचलों ने बेटी से अश्लील हरकतें कीं।

बेटियां घर पहुंची तो उन्होंने पूरी घटना बताई। मां शिकायत लेकर थाने पहुंची। वहीं देर रात थाने पर व्यापारी नेता जीतू सिंह नागपाल और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सचिन सिरोही सहित तमाम लोग पहुंचे और हंगामा कर दिया।

हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि अब हिंदू बच्चियों को टारगेट कर इनको शिकार बनाया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस ने देर रात आरोपी को उसके घर से अरेस्ट कर लिया। सीओ सदर संतोष कुमार का कहना आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर

कानपुर में फर्जी टैक्स इंस्पेक्टर बनकर वसूले 45 हजार; नगर निगम कर्मी ने ही बिल ठीक कराने के नाम पर वसूले

कानपुर लालबंगले के एक कारोबारी के साथ नगर निगम के कर्मचारी ने फर्जी टैक्स इंस्पेक्टर बनकर हाउस टैक्स का बिल ठीक कराने के नाम पर 45 हजार रुपए वसूल लिए। पांच महीने बीतने के बावजूद हाउस टैक्स बनकर न मिलने पर कारोबारी ने छानबीन की तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई।

नगर आयुक्त से कारोबारी ने शिकायत की है। नगर आयुक्त ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है। पढ़िए पूरी खबर

सोनभद्र में महिला टीचर का फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट; पहलगाम हमले और आगरा केस पर की टिप्पणी, निलंबित

यह तस्वीर सहायक टीचर जेबा अफरोज की है। जिसे निलंबित कर दिया गया है।

सोनभद्र के चोपन शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट की सहायक अध्यापिका जेबा अफरोज को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षिका ने पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने धार्मिक टिप्पणी की। आगरा में गुलफाम केस पर भी विवादित टिप्पणी करते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पांडेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। उनका कहना है शिक्षिका का यह कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के विपरीत पाया गया है। इसके साथ ही यह शिक्षक की गरिमा के भी प्रतिकूल है। पढ़िए पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News