यूनिफॉर्म के लिए डांटने पर घोंपा चाकू, मोबाइल फोन छीनने पर रॉड से हमला, दिल्ली में शिक्षकों पर छात्रों का आतंक, नहीं रुक रहे केस

9
यूनिफॉर्म के लिए डांटने पर घोंपा चाकू,  मोबाइल फोन छीनने पर रॉड से हमला, दिल्ली में शिक्षकों पर छात्रों का आतंक, नहीं रुक रहे केस

यूनिफॉर्म के लिए डांटने पर घोंपा चाकू, मोबाइल फोन छीनने पर रॉड से हमला, दिल्ली में शिक्षकों पर छात्रों का आतंक, नहीं रुक रहे केस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्कूली शिक्षकों पर छात्रों की ओर से हो रहे हमलों में इजाफा कई लोगों को हैरत में डाल रहा है। दो हफ्ते पहले पालम स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा वार के बाद कल यानी 19 जनवरी को तीन लड़कों ने एक शिक्षक पर चाकू से वार कर दिया। टीचर का दोष बस इतना था कि उसने 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट को ठीक से यूनिफॉर्म न पहनने पर डांट लगाई थी। इस तरह के बढ़ते मामलों ने स्कूल टीचर्स को भी सकते में डाल दिया है। टीचरों ने इन घटनाओं के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

असोसिएशन के सदस्यों ने की सिसोदिया से मुलाकात
पिछले साल से बढ़ रहे इस तरह के मामलों को लेकर गवर्नमेंट स्कूल टीचर असोसिएशन ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। असोसिएशन के महासचिव अजय वीर यादव ने मीटिंग के बाद बताया कि हमने छात्रों को लेकर बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट का कड़ाई से पालन करवाने की अपील की है। हमने उनसे स्कूल के अंदर होने वाले इस तरह के हमले में शामिल खूनी मानसिकता के लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट को भी लागू करने की अपील की है। स्कूल के बाहर चेतावनी वाले बोर्ड लगाने से ऐसे लोगों को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस तरह के नियम सरकारी अस्पतालों में हैं तो सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं हैं।

इसके अलावा सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स ने भी यही चिंता जाहिर की है। अतिथि शिक्षकों ने मांग की कि हमला करने वाले ऐसे लोगों पर शिक्षा विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई करे। अजय वीर ने आगे कहा कि सरकार को अब आंख खोलनी चाहिए और इसके खिलाफ कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर इस तरह के हमले लगभग हर महीने सामने आ रहे हैं।

इन हमलों के बाद बढ़ी सुरक्षा और न्याय की मांग
गुरुवार यानी कल एक स्कूल के टीचर ने 12वीं के छात्र को ठीक से यूनिफॉर्म न पहनने पर डांट लगाई। इससे गुस्सा होकर छात्र ने टीचर पर ही चाकू से ताबडतोड़ वार कर दिए। यह घटना इंदरपुरी स्थित सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। पिछले साल 27 अगस्त को नंद नगरी स्थित स्कूल के शिक्षक सनोज कुमार पर छात्र के ही पैरेंट्स ने हमला कर दिया था। सनोज कुमार ने कंप्यूटर शिक्षक के पद पर साल 2018 में स्कूल ज्वाइन किया था। लेकिन इस हमले के बाद उन्होंने अपना ट्रांसफर किसी दूसरे स्कूल में करा लिया। इस हमले को लेकर FIR भी दर्ज की गई थी। घटना के बाद GSTA के सदस्यों ने एलजी वीके सक्सेना और DOE हिमांशु गुप्ता से मुलाकात की थी। सितंबर 2021 की बात करते हैं।

रनहोला स्थित स्कूल में एक नाराजा टीचर ने छात्र को अच्छे से बैठने का आदेश दिया। इस आदेश पर छात्र ने गुस्से में आकर टीचर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। साल 2017 में एक और छात्र ने अपने शिक्षक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। टीचर का कुसूर बस इतना था कि उन्होंने छात्र को क्लास के दौरान मोबाइल फोन चलाने को मना किया था और उसका फोन भी जब्त कर लिया था।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News