यूनानी मेडिकल कॉलेज में बनेगा ऑडिटोरियम: यूनानी दिवस पर ह्रदय रोग पर हुआ सेमीनार, हकीम अजमल खां को भी किया याद – Tonk News h3>
ह्रदय रोग पर आयोजित सेमिनार में मौजूद विशेषज्ञ।
यूनानी मेडिकल कॉलेज चराई में प्रसिद्ध यूनानी विद्वान हकीम अजमल खां के जन्म दिवस को विश्व यूनानी दिवस के रूप में मनाया गया। हकीम अजमल खां ने आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा को एक साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया था। इस मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्था
.
उन्होंने हमदर्द समेत अन्य संस्थानों से भी सहयोग मांगा। सेमीनार में विशेषज्ञों ने ह्रदय रोग को लेकर भी अपने अपने विचार रखे। हार्ट अटैक से बचने के लिए संयमित खान-पान, व्यायाम, तनाव मुक्त जीवन को भी जरूरी बताया। हार्ट अटैक आने में अशुद्ध खाद्य सामग्री, तनाव भी जरूरी कारणों में बताया गया।
यूनानी दिवस के मौके पर आयोजित सेमिनार में मौजूद स्टूडेंट।
वाइस चांसलर प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि देश में सभी चिकित्सा पद्धतियों का समान रूप से विकास होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनके लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कॉलेज के सभी विभागों और कक्षाओं के नाम यूनानी चिकित्सा की महान हस्तियों और वरिष्ठ शिक्षकों के नाम पर रखने का सुझाव दिया। छात्रावासों के नामकरण की भी योजना बनाई गई है।
यूनानी कॉलेज के नोडल अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कॉलेज के विकास कार्यों की जानकारी दी। जोधपुर से आए आदम सिसोदिया ने छात्रों को ईमानदारी से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। अतिथि परवेज वारसी ने कहा कि जिस तरह हकीम अजमल खां ने आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा को आगे बढ़ाने का कार्य किया, उसी तरह प्रो. प्रदीप प्रजापति भी प्रयास कर रहे हैं। मुफ्ती आदिल नदवी ने कुरआन की तिलावत कर यूनानी चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला।
सेमिनार में प्रतिभाओं को सम्मानित करते अतिथि।
राजस्थान यूनानी कॉलेज की डीन प्रो. आजम अंसारी ने कहा कि दुनिया में यूनानी चिकित्सा का जो स्वरूप भारत में है, वह और कहीं नहीं है। दिल्ली से आए प्रो. शब्बीर अहमद, पूर्व डीन शोएब आजमी, डॉ. मोहम्मद अकमल, डॉ. फिरोज, डॉ. सरफराज अहमद ने भी हकीम अजमल खां के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुजीब ने किया।
इस मौके पर यूनानी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य मोहम्मद इरशाद खान, उपाचार्य नाजिया शमशाद, डॉ. जीशान, पंडित रामकिशोर शर्मा, जिला वक्फ कमेटी के सदर मिर्जा मतीन, पूर्व वक्फ सदर मोहम्मद अहमद उर्फ भय्यू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इनपुट: एम असलम।