यूक्रेन में राजस्थानी स्टूडेंट: समय ने बताया लूटपाट के हालात, खाना-पानी भी नहीं मिल रहा, घर लौटी कनिका भी हैरान h3>
russia ukraine war latest news: यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बाद हालात और खराब होते जा रहे हैं। राजस्थान के दौसा के स्टूडेंट्स ने वहां के हालात को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब हालात लूटपाट के हो गए हैं। खाना-पानी भी नहीं मिल रहा है। एमबीबीएस छात्र समय सिंह मीणा के परिजन इसके बाद मदद की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।
दौसा: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बाद यूक्रेन की हालात काफी भयावह हो चुके हैं और बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इन्हीं में से शामिल हैं दौसा जिले के पाटन गांव का रहने वाला समय सिंह मीणा। समय सिंह मीणा के पिता छुट्टन लाल मीणा भारतीय सेना में सैनिक हैं। एक और तो सैनिक छुट्टन लाल मीणा भारत की सीमा पर तैनात हैं वहीं उनका बेटा यूक्रेन में फंसा हुआ है। ऐसे में शुक्रवार को यूक्रेन में फंसे समय सिंह का परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक समय सिंह को वापस भारत लाने की मांग पहुंचाई गई।
Russia Ukraine War News Update : यूक्रेन से अविका लौटी लेकिन आशिता ने बढ़ाई चिंता | NBT
इस दौरान छात्र समय सिंह के दादा, मां, भाई और चाची ने कलेक्ट्रेट में जाकर समय सिंह को भारत वापसी की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि समय सिंह के पिता आर्मी में तैनात हैं। ऐसे में वे ड्यूटी पर हैं और यूक्रेन में फंसे समय सिंह से दिन में फोन पर बात होती है तो वहां के बयानों हालत सुनकर काफी चिंता हो रही है।
यूक्रेन में न खाद्य सामग्रियां है और न पानी मिल पा रहा है। इतना ही नहीं चारों और लूट की स्थिति बनी हुई है और बम की आवाजें सुनाई देती हैं। यूक्रेन में पहुंचे सैनिक छुट्टन लाल मीणा के पुत्र समय सिंह मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें वापस भारत लाने की गुहार लगाई साथ ही वहां के हालातों के बारे में भी बताया। इधर, समय सिंह अपने परिजनों से फोन पर बात करता है तो वहां के हालात बताता है तो परिजन रोने लगते हैं इसी बीच धैर्य भी बंधाता है।
यूक्रेन में फंसी राजस्थान की लड़कियों का वीडियो वायरल, लड़के बता रहे आंखों देखा हाल
यूक्रेन से लौटी कनिका भी हैरान
दौसा की कनिका स्वामी अपने आप को भाग्यशाली समझती हैं कि वे समय पर कीव यूक्रेन से अपने घर लौट आई। कनिका का कहना है कि जब आई थी तब वहां अफवाहों का दौर गर्म था। कई लोग कह रहे थे कि कुछ नहीं होगा, तो कुछ कह रहे थे हालात खराब होने वाले हैं। कनिका को भी हालात सामान्य नजर आ रहे थे लेकिन परिजनों में दबाव में घर वापसी के बाद यूक्रेन में बिगड़े हालात को देखते हुए कनिका अपने आप को भाग्यशाली समझती है कि समय रहते घर आ गई। नहीं, तो पता नहीं क्या होता लेकिन कनिका के परिवार जन चिंतित थे। इसलिए परिवार ने कनिका को वापस समय रहते घर बुला लिया। कनिका की अपने साथियों से यूक्रेन में बात हो रही है तो हालात भयावह सामने आ रहे हैं। कनिका वर्तमान हालात से हैरान है कि इतने जल्दी ऐसा माहौल बदल गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
अगला लेखRajasthan Budget:जानिए हैल्थ मिनिस्टर मीणा के जिले दौसा को मिली क्या – क्या सौगात, ईआरसीपी योजना से होगा बड़ा फायदा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : situation of looting, even food and water are not available in ukraine says rajasthani students
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
russia ukraine war latest news: यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बाद हालात और खराब होते जा रहे हैं। राजस्थान के दौसा के स्टूडेंट्स ने वहां के हालात को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब हालात लूटपाट के हो गए हैं। खाना-पानी भी नहीं मिल रहा है। एमबीबीएस छात्र समय सिंह मीणा के परिजन इसके बाद मदद की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।
Russia Ukraine War News Update : यूक्रेन से अविका लौटी लेकिन आशिता ने बढ़ाई चिंता | NBT
यूक्रेन में न खाद्य सामग्रियां है और न पानी मिल पा रहा है। इतना ही नहीं चारों और लूट की स्थिति बनी हुई है और बम की आवाजें सुनाई देती हैं। यूक्रेन में पहुंचे सैनिक छुट्टन लाल मीणा के पुत्र समय सिंह मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें वापस भारत लाने की गुहार लगाई साथ ही वहां के हालातों के बारे में भी बताया। इधर, समय सिंह अपने परिजनों से फोन पर बात करता है तो वहां के हालात बताता है तो परिजन रोने लगते हैं इसी बीच धैर्य भी बंधाता है।
यूक्रेन में फंसी राजस्थान की लड़कियों का वीडियो वायरल, लड़के बता रहे आंखों देखा हाल
यूक्रेन से लौटी कनिका भी हैरान
दौसा की कनिका स्वामी अपने आप को भाग्यशाली समझती हैं कि वे समय पर कीव यूक्रेन से अपने घर लौट आई। कनिका का कहना है कि जब आई थी तब वहां अफवाहों का दौर गर्म था। कई लोग कह रहे थे कि कुछ नहीं होगा, तो कुछ कह रहे थे हालात खराब होने वाले हैं। कनिका को भी हालात सामान्य नजर आ रहे थे लेकिन परिजनों में दबाव में घर वापसी के बाद यूक्रेन में बिगड़े हालात को देखते हुए कनिका अपने आप को भाग्यशाली समझती है कि समय रहते घर आ गई। नहीं, तो पता नहीं क्या होता लेकिन कनिका के परिवार जन चिंतित थे। इसलिए परिवार ने कनिका को वापस समय रहते घर बुला लिया। कनिका की अपने साथियों से यूक्रेन में बात हो रही है तो हालात भयावह सामने आ रहे हैं। कनिका वर्तमान हालात से हैरान है कि इतने जल्दी ऐसा माहौल बदल गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network