: यूएस ओपन में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का मैच देखने पहुंचे माही

12
: यूएस ओपन में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का मैच देखने पहुंचे माही


: यूएस ओपन में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का मैच देखने पहुंचे माही

न्यूयॉर्क: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ क्रिकेट के नहीं, टेनिस के भी दीवाने हैं। क्रिकेट के मैदान पर तो धोनी को पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे वह अपने इशारे पर खेल को चलाते हैं। हालांकि उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अन्य खेल का लुत्फ उठाने से नहीं चूकते हैं। इसमें टेनिस भी शामिल है। धोनी को टेनिस बहुत पसंद है। यही कारण है कि धोनी यूएस ओपन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे।

बता दें कि धोनी अभी अमेरिका में हैं। उन्हें जैसे ही समय मिला वह क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज और ज्वेरिव जूनियर के बीच मुकाबले को देखने को पहुंच गए। इस मैच के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें धोनी स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे हैं।

धोनी के साथ उनके कुछ दोस्त भी थे, जो मैच ब्रेक के दौरान एक दूसरे से हंसी मजाक करते हुए दिखे। क्रिकेट के अलावा धोनी का टेनिस से बहुत लगाव है। अपनी फिटनेस को दुरुस्त रखने के लिए धोनी अक्सर टेनिस खेलते हैं और उन्हें इस खेल की अच्छी समझ भी है।

कार्लोस अल्कराज ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

पिछली बार के चैंपियन अल्कराज ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया। वह अब अमेरिकी ओपन में लगातार दूसरे खिताब के करीब पहुंच गए हैं। रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक यहां लगातार पांच खिताब जीते थे। इसके बाद पुरुष एकल में कोई भी खिलाड़ी अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया।

सेमीफाइनल में अब अल्काराज की टक्कर रूस के दानिल मेदवेदेव से होगी। दानिल मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन आंद्रे रुबलेव को हराकर चौथी बार अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

हालांकि मेदवेदेव के लिए यह जीत बिल्कुल भी आसानी नहीं थी, फ्लशिंग मीडोज पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और ऐसे में खेलना आसान नहीं था। मेदवेदेव ने मैच के दौरान ‘इनहेलर’ का उपयोग किया और चिकित्सक की मदद भी ली। वह हालांकि रुबलेव को 6-4, 6-3, 6-4 से हराने में सफल रहे।

वहीं अल्काराज अगर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हैं तो फाइनल में उनका मुकाबला नोवाक जोकोविच से हो सकता है जिन्हें उन्होंने विंबलडन के खिताबी मुकाबले में पराजित किया था। जोकोविच एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका के 20 वर्षीय खिलाड़ी बेन शेल्टन का सामना करेंगे। शेल्टन पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचे हैं।

Yuzvendra Chahal: ड्रॉप होने के बाद चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब काउंटी क्रिकेट में आजमाएंगे किस्मत
Asia cup 2023: PCB ने की फिर से घटिया हरकत, मैच में हुआ नुकसान तो ACC से कर रहा है भरपाई की मांग
UP Crime: झगड़े के दो महीने बाद 2 लोगों की हत्या, माता-पिता और दो बेटों को पूरी जिंदगी जेल में काटने की सजा



Source link