युवती को भगा ले गया लुक्का, 20 दिन से लापता: भगवा लव ट्रैप का आरोप, जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का प्रतिनिधि मंडल SSP से मिला – Bareilly News h3>
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा संगठन के साथ युवती के परिजन
बरेली में एक मुस्लिम युवती को पड़ोस में रहने वाला लुक्का भगा ले गया। 20 दिन बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिस वजह से परिजन काफी परेशान हैं। युवती के परिजन सोमवार को दरगाह आला हजरत से जुड़े जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा संगठन के प्रतिनिधि मंडल के
.
दोनों एक-दूसरे से करते हैं मोहब्बत
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली 19 साल की मुस्लिम युवती और पड़ोस में रहने वाला हिंदू लड़का लुक्का, दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं। चूंकि दोनों के घर एक ही मोहल्ले में हैं, इस वजह से वे बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों कई सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन धर्म अलग होने के कारण दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ हैं। इसी कारण दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया।
1 अप्रैल को घर छोड़कर चले गए प्रेमी युगल
एक अप्रैल की रात करीब 10 बजे लुक्का अपने स्कूटर से युवती के घर पहुंचा और उसे अपने साथ स्कूटर पर बैठाकर ले गया। जब युवती लुक्का के साथ भागी, उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। घर पर केवल युवती और उसकी एक बहन मौजूद थीं। युवती की बहन ने जब उसे लुक्का के साथ जाते देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों काफी दूर निकल चुके थे। इसके बाद बहन ने अपने माता-पिता को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजनों को सता रहा है अनहोनी का डर
परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला हरिशंकर उर्फ लुक्का 1 अप्रैल को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया है। परिजनों को अब अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर अनहोनी की आशंका सता रही है। इसीलिए उन्होंने एसएसपी से युवती को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है।
बारादरी पुलिस पर जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं, जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा संगठन से जुड़े मोईन ख़ान ने बारादरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर लड़की हिंदू होती और लड़का मुस्लिम होता, तो क्या पुलिस का रवैया यही रहता? उन्होंने पुलिस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मामला उल्टा होता, तो अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी होतीं। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि लड़की को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और आरोपी लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।