युवती का हाथ बंधा मिलने से हत्या की आशंका: पेड़ पर लटका मिला था चौकीदार की बेटी का शव, 4 लोगों केस दर्ज – Ballia News

82
युवती का हाथ बंधा मिलने से हत्या की आशंका:  पेड़ पर लटका मिला था चौकीदार की बेटी का शव, 4 लोगों केस दर्ज – Ballia News

युवती का हाथ बंधा मिलने से हत्या की आशंका: पेड़ पर लटका मिला था चौकीदार की बेटी का शव, 4 लोगों केस दर्ज – Ballia News

पुष्पेंद्र कुमार तिवारी । बलिया52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवती का हाथ बंधा मिलने से हत्या की आशंका।

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में चौकीदार की बेटी का शव पेड़ पर लटका मिलने के मामले में युवती के शव का पोस्टमॉर्टम वीडियोग्राफी के साथ हुआ। तत्पश्चात मृतका पूजा की अंतिम क्रिया सरयां गुलाब राय गांव के बाहर किया गया।

पिता धर्मराज चौहान ने उस बेटी को कांपते हाथों से मुखाग्नि दी। जिस बेटी का हाथ 25 अप्रैल को पीला होना था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता धर्मराज चौहान की तहरीर पड़ोस में रहने वाले चार नामजद देवेंद्र चौहान, वीरेंद्र चौहान, विनय चौहान व विंदेश चौहान तथा कुछ अन्य के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छुपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं, सोमवार की दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच तीन सदस्यीय टीम ने युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया। जिसकी वीडियोग्राफी भी हुई। पोस्टमॉर्टम हाउस पर सपा विधायक संग्राम सिंह यादव सहित अन्य लोगों का जमावड़ा लगा रहा। उधर गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं।

युवती का शव घर पहुंचने पर गमगीन परिजन।

ये है पूरा मामला

नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय में रविवार की सुबह धर्मराज चौहान की पुत्री पूजा का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिसका हाथ पीछे बंधा हुआ था। पेड़ से लटकता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना तब हुई, जब धर्मराज चौहान अपनी पत्नी के इलाज के लिए पत्नी तथा छोटी बेटी के साथ लखनऊ गए हुए थे। पूजा घर पर अकेली थी। पूजा के माता-पिता और छोटी बहन घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार की देर शाम घर पहुंचे।

6 बजे बेटी से हुई थी मां की बात

मृतका की मां ने कहा कि मैं अपनी लड़की से शाम 6.06 बजे बात हुई थी। जब मैंने फोन किया तो वह बता रही थी कि सो रही थी। मैंने पूछा खाना बना ली तो वह बोली कि हां खाना बना चुकी हूं। सुबह पता चला कि मेरी लड़की फांसी पर लटकी हुई है। कहा कि हमें न्याय चाहिए।

घटना के बाद गांव में तैनात पुलिसकर्मियों की टीम।

मृतका की बहन ने कहा कि जिन लोगों ने ये काम किया है। उन्हें फांसी की सजा हो। क्यों कि बिना वजह उन लोगों ने बहन की हत्या की है। कहा कि यहां चौकीदार हो या कोई भी हो थाने की कोई सुनवाई नहीं होती है। हम इन लोगों से बोलते रह गए कि हमारी बहन है। इसके मां-बाप हैं लखनऊ से आ रहे हैं। शव नहीं जाना चाहिए, वह लोग हां हां करते रह गए और शव लेकर चले गए। मां बाप की मर्जी के बिना शव लेकर चले गए। कितना भी मना करते रहे। लेकिन लेकर चले गए झूठ-मूठ बोलते रहे। कुछ नहीं करेंगे। आप लोगों को शव देखने को मिलेगा। बहाने कहा कि कब देखने को मिलेगा जब चीर फाड़ कर देंगे, तब देखने को मिलेगा। हम लोग इन्हीं लोगों पर आश्रित है कि हम क्या करेंगे। इंसाफ दिलाएंगे की नहीं। अन्यथा की स्थिति में हम लखनऊ तक जाएंगे।

किचन में बिखरा था आटा

किचन में बिखरा आटा तथा बर्तन आदि देखकर लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना की शुरुआत किचन हुई होगी। किचन की स्थिति ऐसी थी मानों वहां खींचा गया हो। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मृतका की नानी का कहना है कि इस तरह से कोई आत्महत्या नहीं कर सकता। मेरी नातिन को लोगों ने मारा है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। बताया जा रहा है कि पूजा की शादी 25 अप्रैल को शादी होनी थी।

परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन देते स्थानीय नेता।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 पर मिली। स्थानीय पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, एसओजी टीम मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारा गया। उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे। युवती का पैर जमीन से करीब 06 फीट ऊपर थे। युवती के माता-पिता लखनऊ पीजीआई गये थे। उनका घर आबादी से थोड़ा अलग है। घर करीब 50 मीटर की दूरी पर हैं। ग्रामीणों से पूछताछ की गई। लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।‌ जांच टीम पूजा के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी खंगाल रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News